हाथरस। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत जिला स्पोर्टस स्टेडियम में गरीब एवं असहाय परिवारों की 569 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ तथा सभी अतिथियों ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।भव्य पंडाल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष अशीष शर्मा, जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। मंच पर आसीन सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। हरचरनदास गर्ल्स इंटर कालेज एवं आर.सी. गर्ल्स इंटर कालेज चावड़ गेट की छात्राओं ने वंदना गीत एवं स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सासंद राजवीर दिलेर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 569 गरीब परिवारों की पुत्रियों का विवाह समारोह सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की पुत्रियों का विवाह कराया जाता है, यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचे। राज्य सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा उनको रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होनें योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी।सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब एवं असहाय परिवारों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है। समाज के हर पहलू को देखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचायें। श्रम विभाग, कृषि विभाग तथा विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारा और हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में सभी नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय क्षेत्रों से लगभग 569 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। जिसमें 71 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड हाथरस में 46, विकास खण्ड मुरसान में 71, विकास खण्ड सासनी में 72, सिकन्द्राराऊ में 70, हसायन में 96, सहपऊ में 65, सादाबाद में 65 जोड़े तथा शहरी क्षेत्र के नगरीय निकाय हाथरस में 24, सिकन्द्राराऊ 10, मुरसान 7, मैण्डू 6, सहपऊ 3, सादाबाद 20, हसायन 6, पुरदिल नगर 4 तथा सासनी में 4 जोड़ों का विवाह पंजीकरण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रूपये का व्यय आता है। जिसमें संबंधित वधू पक्ष अर्थात कन्या को 35 हजार रूपये की अनुदान राशि उनके स्वयं के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है तथा 10 हजार में वधू पक्ष को विवाह हेतु सामग्री जैसे चांदी की पायल, बीछिया, डिनर सेट, कपड़े, कम्बल आदि दिये जाते हैं तथा 6 हजार रूपये खान-पान, टैंट पण्डाल आदि की व्यवस्था पर व्यय होता है।
कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा 300 छात्र-छात्राओं को साईकल, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 15 सिलाई मशीन टूलकिट, कृषि योजना के अन्तर्गत 7 लाभार्थियों को रोटावेटर, रिवर्सिबल एम.बी.प्लाऊ, लेजर एण्ड लेवलर, सुपर सीडर का वितरण कर लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, वस्त्र संग्रहालय सदस्य अनिल शेखावत, डीसी एन.आर.एल.एम., जिला पंचायत राज अधिकारी जी.डी. जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, जिला कृषि राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन, बीडीओ हाथरस गरिमा खरे, जिला दिव्यांग एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल आदि सहित बडी संख्या में मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने नवविवाहित दम्पतियों को शुभकामनायें दीं।