हाथरस। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद के आगरा से अलीगढ़ की यात्रा के दौरान सोमवार को हाथरस पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहर के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के सामने कप्तान सिंह के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा शहर के अन्य कई स्थानों पर भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पार्टी मंडल स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित हुए पर्यटन मंत्री
फिरोजाबाद। नेशनल स्किल डेवलपमेंट एंड अवार्ड काउंसिल की ओर से रविवार को आशीर्वाद पैलेस में वृहद स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। इस अवसर पर डॉक्टर अमित जैन की शोध पत्रिका ‘डेलीबरेटिव रिसर्च’ का विमोचन भी किया गया। साथ ही, संस्थान की ओर से पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को संस्कृति, पर्यावरण और पर्यटन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ‘उत्तर प्रदेश गौरव’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में पर्यटन मंत्री ने कहा कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट एंड अवार्ड काउंसिल द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और लोगों को एक मंच पर लाने और उन्हें सम्मानित करने का कार्य अत्यंत सराहनीय है।
पेयजल सप्लाई में बाधक हो रही है बिजली कटौती
फिरोजाबाद। शहर में बीते कुछ दिनों से उत्पन्न जल संकट को गंभीरता से लेते हुए महापौर कामिनी राठौर और नगर आयुक्त ऋषि राज ने सोमवार को नंदपुर इंटेक प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लांट पर बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण नहर से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे शहरवासियों को गंगाजल नहीं मिल पाया। प्लांट पर तैनात कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि बार-बार हो रही बिजली कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए महापौर और नगर आयुक्त ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट को सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाए ताकि जलापूर्ति बाधित न हो।
बच्चों की रचनात्मक क्षमता निखारने का प्रयास करते हैं शिक्षक
फिरोजाबाद। जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने देश को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, क्योंकि आने वाले समय में शिक्षक ही देश को शीर्ष पर ले जाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि जनपद के शिक्षक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं है, बल्कि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सामने लाना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों के हाथों में देश की आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निहित है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी, फर्जी सर्वे के नाम पर लिए पैसे
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित संदीप कुमार ने अधिकारियों को शिकायत दी है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी से ₹5000 की धोखाधड़ी की है। संदीप कुमार के अनुसार, घटना 24 मई की दोपहर की है, जब उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। तभी एक अज्ञात व्यक्ति घर आया और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन का हवाला देते हुए बातचीत करने लगा। आरोपी ने शुरू में 10,000 रुपये की मांग की, लेकिन जब महिला ने इंकार किया तो वह 5000 रुपये में तैयार हो गया। आरोपी ने महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्रकाश टॉकीज चौराहे पर ले गया। वहां पैसे लेने के बाद उसने महिला से आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाने को कहा।
वेतन एवं मानदेय के नाम पर शिक्षकों का शोषण
बछरावां, रायबरेली। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बछरावां में हो रहे भ्रष्टाचार की अनेकों शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इसका परिणाम यह है कि यहां कार्यरत कर्मचारी बेखौफ होकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं का आलम यह है कि आए दिन किसी न किसी शिक्षक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिक्षा मित्रों और स्थानांतरित शिक्षकों के वेतन और मानदेय में जानबूझकर कटौती या देरी की जा रही है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
पहला मामला प्राथमिक विद्यालय मलकिया रानी खेड़ा के शिक्षा मित्र सुशील मिश्रा का है। अप्रैल 2025 में उनके तीन दिन के मानदेय की बिना किसी उचित कारण के कटौती कर ली गई।
पायलट दिवस पर एंबुलेंस कर्मियों का हुआ सम्मान
रायबरेली। जिले में सोमवार को 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े पायलटों को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पायलट दिवस का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। एंबुलेंस सेवा में लगे कर्मियों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में एंबुलेंस संचालन संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रोग्राम मैनेजर अक्षय कुमार किरण ने कहा कि जिले में एंबुलेंस स्टाफ ने हमेशा तत्परता और ईमानदारी से कार्य किया है।
75 जनपदों में बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं हेतु लगभग 3.5 हजार करोड़ की परियोजना का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित लोक भवन से किया गया। इसी क्रम में रायबरेली जनपद के रतापुर स्थित गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विधायक सदर अदिति सिंह, विधायक ऊँचाहार डॉ. मनोज कुमार पांडेय, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कभी भी आ सकता है हाई कोर्ट का आदेश, श्री कृष्ण जन्मभूमि पर हलचल, सुरक्षा अलर्ट
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष और कृष्ण जन्मभूमि केस के प्रमुख पक्षकार दिनेश फलाहारी ने बताया कि प्रयागराज हाई कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर बहस हुई। इस प्रार्थना पत्र में मांग की गई थी कि मथुरा स्थित मस्जिद को भी संभल और अयोध्या की तरह विवादित ढांचा घोषित किया जाए। मुस्लिम पक्ष ने न्यायालय में इस मांग का विरोध किया। उनका कहना था कि यदि मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित कर दिया गया, तो वहां नमाज पढ़ना संभव नहीं रहेगा, इसलिए इसे ईदगाह मस्जिद ही रहने दिया जाए। हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय में दलील दी गई कि मथुरा में मुस्लिम समाज ने वर्ष 1992 से ही नमाज पढ़ना शुरू किया है और उनके पास ऐसा कोई भी ऐतिहासिक या कानूनी प्रमाण नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि यह स्थान प्राचीन काल से मस्जिद रहा है।
स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव ने प्याऊ कैंप में पहुंचकर बच्चों की सेवा भावना को सराहा
सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड संस्था रायबरेली के जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सलोन बस स्टॉप पर चल रहे नि:शुल्क प्याऊ कैंप का आठवें दिन औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सिंह और भोला सिंह जगतपुर भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिला सचिव ने जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉक्टर साधना शर्मा की सराहना करते हुए बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए नि:शुल्क प्याऊ कैंप किसी वरदान से कम नहीं है। स्काउट गाइड के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है और उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। डॉ. साधना शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कैंप की विस्तृत जानकारी दी।