ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 मामलों में से 7 वादों का निस्तारण किया गया। यह अदालत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऊंचाहार तहसील स्थित ग्राम न्यायालय के ग्राम न्यायाधिकारी परितोष प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सुनवाई के दौरान गदागंज थाना क्षेत्र निवासी राजू ठेकेदार के मारपीट वाद और ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गांव कल्याणी निवासी दिलीप कुमार के एक्सीडेंट वाद का निस्तारण करते हुए 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, थाना डलमऊ निवासी सरजू प्रताप के मारपीट वाद का भी अर्थदंड के माध्यम से समाधान किया गया।
प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से की मुलाकात, सुरक्षा हालात की समीक्षा की
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही दिनों के अंतराल पर शुक्रवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों से फिर मुलाकात की, जबकि इस सप्ताह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव तीन दशकों में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है।
बुधवार को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह हमला दो सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के जवाब में किया गया था। प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) भी मौजूद थे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कानपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने किया। रामादेवी क्षेत्र में आयोजित समारोह में उन्होंने महाराणा प्रताप को भारतीय इतिहास का अमर योद्धा बताया, जिन्होंने मुगल साम्राज्य के विस्तार के विरुद्ध साहसिक प्रतिरोध किया और हल्दीघाटी के युद्ध में अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की मिसाल कायम की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती न केवल उनके जन्मदिवस का उत्सव है, बल्कि उनके आदर्शों, बलिदान और देश के प्रति समर्पण को स्मरण करने का अवसर भी है। उन्होंने महाराणा प्रताप को भारत की सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य रत्न बताया।
विज्ञान और संवाद के माध्यम से आदर्श गांव की परिकल्पना को धरातल पर करें लागू : वेंकटेश्वर लू
रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद रायबरेली के नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने विकास खंड ऊँचाहार के ग्राम पंचायत ‘खुर्रमपुर’ में आयोजित ‘ग्राम चौपाल’ में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ सुनिश्चित रूप से मिले, जबकि अपात्र व्यक्ति किसी भी स्थिति में लाभ न प्राप्त करे। उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव और ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में ‘ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ का समुचित उपयोग कर ‘आदर्श गांव की परिकल्पना’ को साकार किया जाए।
महाराणा प्रताप चौक व प्रतिमा का सांसद अनूप प्रधान ने किया लोकार्पण
हाथरस। क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के नगला भुस तिराहा, आगरा रोड पर नव निर्मित महाराणा प्रताप चौक एवं प्रतिमा का लोकार्पण भव्य आयोजन के साथ किया गया। यह चौक सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर की विधायक निधि से निर्मित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय शामिल हुए।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने स्वतंत्रता, स्वाभिमान और आत्मगौरव के लिए जीवनभर संघर्ष किया। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके त्याग, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।
जनकल्याण समिति ने समाजसेवियों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती और समिति की पूर्व अध्यक्ष स्व. रेशम देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आशा आईटीआई कॉलेज, हिमायूंपुर में आयोजित किया गया।
समिति के प्रमुख सचिव कृष्णमोहन चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। डॉ. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के स्तंभ थे। आज के समय में उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व महामंत्री का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। नवनिर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं महामंत्री संगीता तोमर का माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेंश चंद्र यादव ने कहा कि दोनों शिक्षक संघ मिलकर शिक्षक हितों के लिए कार्य करेंगे। जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने संगीता तोमर को महामंत्री बनाए जाने पर कहा कि संगठन में महिलाओं को हिस्सेदारी से महिला शिक्षिकाएं अपनी समस्या का निराकरण कराने में कोई भी उलझन नहीं आएगी। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा के प्रधानाचार्य परिषद भी शिक्षक संघ के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेगी।
मक्खनपुर में तंत्र-मंत्र के चलते दो युवकों की संदिग्ध मौत
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में स्थित एक मजार के पास दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। दो लोगों की रहस्यमय मौत की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ सदर चंचल त्यागी और थाना मक्खनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान पूरन कश्यप (45 वर्ष), निवासी रहना थाना उत्तर, और रामनाथ (55 वर्ष), निवासी थाना एका क्षेत्र के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पूरन कश्यप तांत्रिक गतिविधियों में संलग्न था और रामनाथ उसका रिश्तेदार था। रामनाथ दो दिन पूर्व शिकोहाबाद क्षेत्र के म्योली स्थित ससुराल से पूरन के पास आया था। दोनों बुधवार को पूरन के घर से निकले थे और रात भर वापस नहीं लौटे।
जनपद में शीघ्र ही डोमा परिसंघ का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा: शत्रोहन सोनकर
रायबरेली। उत्तर प्रदेश दलित पिछड़ा आदिवासी अल्पसंख्यक परिसंघ के संरक्षक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सभाजीत यादव ने रायबरेली में जनपद सत्र न्यायालय के प्रमुख अधिवक्ताओं से भेंट की। इस दौरान डोमा परिसंघ द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें भारतीय संविधान का सम्मान, जातीय जनगणना, दलितों एवं पिछड़ों के आरक्षण की सीमा बढ़ाने, वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम और ईवीएम हटाने जैसे विषय शामिल थे।
न्यायमूर्ति सभाजीत यादव ने कहा कि विपक्ष के आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा कर दी है, जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्ष द्वारा इन मुद्दों पर मुहिम आगे भी जारी रखी जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध जैसे हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम गौरव का विषय है और प्रत्येक देशवासी को अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए।
भारतीय जैन मंच ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच द्वारा वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जैन मंच के पदाधिकारियों ने राजा का ताल स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तिलक कर, माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान प्रधुमन जैन, अनिकेत जैन, प्रवीन जैन, अरविंद जैन मित्तल, वंदना जैन, विजय जैन, अंकुश जैन, राजा जैन, चंदन जैन, खुशबु जैन, महक जैन, दीपेंद्र जैन, रानु जैन, स्वेतशिला जैन, वीर जैन, रजत जैन, मनीष जैन, मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।