Friday, May 9, 2025
Breaking News

जनपद न्यायाधीश ने लगवायी कोविड वैक्सीन

हाथरस। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज जनपद के जनपद न्यायाधीश द्वारा भी अपनी पत्नी सहित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका लगवाया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज सीएमओ कार्यालय में जनपद न्यायाधीश सुनील सिंह द्वितीय द्वारा अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया गया है और टीकाकरण के दौरान सीएमओ बृजेश कुमार राठौर भी मौजूद थे।

Read More »

पत्नी ने खाया जहर

हाथरस। शहर के मोहल्ला जागेश्वर निबासी एक महिला ने पति से हुए विवाद के चकते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हालत विगड़ी तो उसको बागला अस्प्ताल में लाया गया।मिली जानकारी के अनुसार थानां कोतवाली सदर छेत्र के मोहल्ला जागेश्वर निबासी गोपाल का अपनी पत्नी मीनू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसको उपचार के लिए बागला अस्प्ताल लाया गया।

Read More »

ऑटो रिक्शा से शराब की तस्करी,पकड़ा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा एक अटो रिक्शा से शराब की अवैध तरीके से तस्करी कर ले जाई जा रही 5 पेटी शराब बरामद की गई हैं। वही 39 क्वार्टरों के साथ दो लोगों को भी दबोचा गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान के निर्देश पर पंचायत चुनावों के चलते जनपद भर में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आज एक ऑटो रिक्शा में शराब की पेटियों को रखकर तस्करी करते हुए ले जाई जा रही को पकड़ा है और पुलिस ने ऑटो रिक्शा से 5 पेटी अवैध देशी शराब व तस्करी में प्रयुक्त एक अटो रिक्शा नंण् यूपी 86 टी/ 5563 के साथ एक शराब तस्कर को भी दबोचा है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम विनय सोलंकी पुत्र राजेश कुमार सोलंकी निवासी बरसै थाना सासनी बताया है।

Read More »

शराब बीयर के साथ दो दबोचे

हाथरस। जनपद की पुलिस द्वारा पंचायत चुनावों के चलते अपराधियों शराब तस्करों खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना मुरसान पुलिस द्वारा अलग.अलग स्थानों से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
मुरसान पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा कुलदीप राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी गांव नगला गजुआ से 25 कैन बीयर, 25 पाउच अंग्रेजी शराब तथा 40 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए हैं। जबकि अजय कुमार पुत्र शिवराम सिंह निवासी गांव नगला अनी से 43 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए गए हैं।

Read More »

दूषित खाना खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी

हाथरस। थानां हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला मोंठा निवासी योगेश उम्र 11 साल पुत्र तुलसी प्रसाद ने दो दिन से घर मे रखा पनीर खा लिया| जिससे उसकी हालत विगड़ी तो उसको बागला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने बताया कि पुराना पनीर खाने से फूड पयजनिग हो गई है। बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

Read More »

राह चलती युवती से अभद्रता

हाथरस। तालाब चौराहे पर खडी युवती के साथ एक युवक ने अभद्रता कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानां हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती किसी काम से शहर आई थी जो तालाब चौराहे पर खड़ी होकर किसी का इंतजार कर रही थीं कि उसी दौरान वीरेंद्र पुत्र लम्बरदार निवासी कछपुरा वहां आ गया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवती ने पुलिस को सूचना दे दी।

Read More »

भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया स्थापना दिवस

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आज 41 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनायें। पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है और सामान्य कार्यकर्ता का तप और त्याग किसी भी दल को कहां से कहां पहुंचा सकता है।

Read More »

विश्व स्वास्थ्य दिवसः दुनिया की आधी आबादी को उपलब्ध नहीं अनिवार्य स्वास्थ्य सुविधाएं, लगातार बढ़ती स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियां

लोगों के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने तथा स्वास्थ्य को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को वैश्विक स्तर ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य दुनिया के हर व्यक्ति को इलाज की अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानाए उनका स्वास्थ्य बेहतर बनानाए उनके स्वास्थ्य स्तर को ऊंचा उठाना तथा समाज को बीमारियों के प्रति जागरूक कर स्वस्थ वातावरण बनाते हुए स्वस्थ रखना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बैनर तले मनाए जाने वाले इस दिवस की शुरूआत 7 अप्रैल 1950 को हुई थी। और यह दिवस मनाने के लिए इसी तारीख का निर्धारण डब्ल्यूएचओ की संस्थापना वर्षगांठ को चिन्हित करने के उद्देश्य से किया गया था। दरअसल सम्पूर्ण विश्व को निरोगी बनाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन नामक वैश्विक संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में है। कुल 193 देशों ने मिलकर जेनेवा में इस वैश्विक संस्था की नींव रखी थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड.19 टीकाकरण व गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड.19 को देखते हुए नागरिकों को बचाने की हर सम्भव प्रयास किये जाये। वहीं सीएमओ ने बताया कि इस समय जनपद में कुल 33 कोविड मरीज है। जिसमें 7 एल.1 अस्पताल में भर्ती है। 16 होम आइसोलेशन में है और 10 जनपद के बाहर अपना इलाज करा रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियो, कर्मचारियों कोविड टेस्ट कराया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि कोविड.19 टीकाकरण हेतु केन्द्रों की संख्या और बढ़ाई जाये।

Read More »

कोरोना के कहर ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, जिलाधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

कानपुर देहात । जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा चैकन्ना हो गया है। इसी क्रम में पूर्व की भांति कोरोना पीड़ितों के इलाज हेतु कोविड.19 एल.1 हास्पिटल व कोविड.19 एल.2 के संचालन को लेकरए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर बेडों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु जिला प्रशासन ने कुछ प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है। इन भवनों में महामाया पाॅलीटेक्निक कालेज ऑफ इन्फ्रामेशन एण्ड टेक्नोलोजी एवं जिला अस्पताल परिसर में बना बर्न यूनिट प्रमुख है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इन भवनों का निरीक्षण किया और वहां की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं इस कार्य से सम्बन्धित अन्य चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर कोविड.19 मरीजों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरूस्त की जाये। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाये।

Read More »