हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा एक अटो रिक्शा से शराब की अवैध तरीके से तस्करी कर ले जाई जा रही 5 पेटी शराब बरामद की गई हैं। वही 39 क्वार्टरों के साथ दो लोगों को भी दबोचा गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान के निर्देश पर पंचायत चुनावों के चलते जनपद भर में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आज एक ऑटो रिक्शा में शराब की पेटियों को रखकर तस्करी करते हुए ले जाई जा रही को पकड़ा है और पुलिस ने ऑटो रिक्शा से 5 पेटी अवैध देशी शराब व तस्करी में प्रयुक्त एक अटो रिक्शा नंण् यूपी 86 टी/ 5563 के साथ एक शराब तस्कर को भी दबोचा है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम विनय सोलंकी पुत्र राजेश कुमार सोलंकी निवासी बरसै थाना सासनी बताया है। थाना पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अलग स्थान से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमे वीरपाल सिंह पुत्र मेघसिंह व चन्दन सिंह पुत्र कुंवरपाल निवासीगण गांव वीरनगर सासनी है और पुलिस ने इनके कब्जे से 39 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए हैं।