कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत नवीन पात्र आवेदकों को सर्वे के अनुसार लाभ दिए जाने हेतु जनपद में निम्नलिखित तिथियों में विकास खण्डों में कैपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कैप में मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें नवचिन्हत पात्र आवेदकों का आवेदन पत्र आनलाइन करने हेतु आय प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील अकबरपुर के अकबरपुर विकास खण्ड में 15 व 16 नवम्बर को तथा विकास खण्ड सरवनखेडा में 17 व 19 नवम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
Read More »अगले 12 घंटों में ’गज’ तूफान के प्रचंड होने की संभावना
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ’गज’ तूफान पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य एवं दक्षिण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है। पिछले 6 घंटे के दौरान उसकी गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही है। वह 14 नवम्बर 2018 को 11ः30 बजे सुबह वह दक्षिण-पूर्व और पश्चिम-मध्य एवं दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर मौजूद रहा है। उसकी स्थिति अक्षांश 12.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूर्व पर है। वह चेन्नई से लगभग 490 किलोमीटर पूर्व तथा नागपट्टिनम (तमिलनाडु) से लगभग 580 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। आशंका है कि वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और अगले 12 घंटों में वह खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है। पश्चिम.दक्षिण पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 15 नवंबर को उसके धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है। इसी दौरान शाम तक वह पम्बन तथा कुडालोर के बीच तमिलनाडु के तट को पार कर जाएगा। तूफानी हवाएं 80.90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और उनकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।
Read More »डी.वी. सदानंद गौडा ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री डी.वी. सदानंद गौडा ने आज नई दिल्ली में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।
इस अवसर पर सड़क यातायात एवं राजमार्ग, नौवहन और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया तथा मंत्रालय के आला अधिकारी उपस्थित थे।
नरेन्द्र मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को उनकी जयंती पर हम उनको नमन करते हैं। हम स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को याद करते हैं।
Read More »पूर्व विधायक राजवीर पहलवान हादसे में घायल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के पूर्व सदर विधायक आज एक दुर्घटना के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा उन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला बागला अस्पताल लाया गया। पूर्व विधायक के सड़क हादसे में घायल होने की खबर से भाजपाईयों की उनके आवास पर भीड़ लग गई।
भाजपा के पूर्व सदर विधायक करीब 60 वर्षीय राजवीर सिंह पहलवान पुत्र गोविन्द सिंह आज दोपहर अपने आवास वीर भवन बसन्त बाग से अपने किसी परिचित से पड़ोस में ही मिलने अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और बाइक घर के पास ही अचानक फिसल गई, जिससे पूर्व विधायक के गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे में पूर्व विधायक के सिर, कंधा, हाथों आदि में गंभीर चोटें आयी हैं तथा उन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार देने के उपरान्त उन्हें घर भेजा गया है और वह बैड रैस्ट पर हैं।
पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के हादसे में घायल होने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही उनके तमाम समर्थक व शुभचिन्तक तथा भाजपाई उनके आवास पर उनकी कुशल क्षेम लेने पहुंच गये।
व्यापार मण्डल नेताओं का तूफानी दौराः स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज, युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम व युवा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिसौदिया द्वारा जिले के विभिन्न कस्बों का तूफानी दौरा किया गया।
उक्त व्यापारी नेताओं ने दौरे में कस्बा हाथरस जंक्शन, कचैरा, हसायन, महौ सिकन्द्राराऊ आदि कस्बों में जाकर जिला टीम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना व उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। विभिन्न कस्बों के व्यापारियों द्वारा जिला टीम का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वाले व्यापारियों में विपिन वार्ष्णेय, दाऊदयाल गुप्ता, विकास वार्ष्णेय, प्रमोद मदनावत, हरिओम गुप्ता, रामकुमार शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, आशीष गुप्ता, कैलाश पचौरी, संजय गुप्ता, मुकेश शर्मा, राजू माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, चन्द्रपाल शर्मा, हरिबाबू गुप्ता आदि कस्बों के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
तमंचाधारी गिरफ्तार
सहपऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जगदीशचन्द्र ने मय हमराह पुलिस बल के साथ वांछित संदिग्ध अभियुक्तगणों की चेकिंग के दौरान विजय सिंह पुत्र महावीर निवासी मौहल्ला पुराना थाना कस्बा सहपऊ को एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ महरारा चैराहा भद्रकाली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Read More »सर्दी शुरू होते ही चोरों की दस्तक बुकसेलर की दुकान से हजारों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सर्दी का मौसम शुरू होते ही अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और बीती रात्रि को शहर के चूना वाला डण्डा चैराहा स्थित एक बुकसेलर की दुकान की छत काटकर हजारों रूपये की नगदी व खेरीज आदि पार कर ले गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है शहर के दिल्ली वाला चैक स्थित गली बौहरान निवासी संजीव कुमार पुत्र किशनलाल अग्रवाल की चूना वाला डण्डा चैराहा पर किशनलाल बुकसेलर के नाम से दुकान है तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाते हुए दुकान की छत काटकर प्रवेश पा लिया और दुकान में से करीब 30 हजार रूपये की नगदी व करीब 20 हजार रूपये की खेरीज आदि को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह जब पता चली तो आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई और सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन की। दुकानदार द्वारा रिपोर्ट हेतु तहरीर दे दी गई है।
गैंगरेप के 3 आरोपी जेल भेजे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की रहने वाली एक अधेड़ उम्र की पूड़ी बेलने वाली महिला को कल बीती रात्रि को पूड़ी बेलने के बहाने बुलाकर ले जाने के बाद तीन युवकों द्वारा गांव रतनगढी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद गांव में हंगामा होने तथा थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा पीडिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को नामजद किये जाने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी डीके सिसौदिया ने बताया कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों महेश पुत्र चंद्रपाल, प्रवीन पुत्र रामबाबू व मोनू पुत्र नंदन निवासीगण रतनगढी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आॅपरेशन मुस्कान के तहत मासूम परिजनों को सौंपाः खिले चेहरे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत अपने परिजनों से बिछडे एक मासूम बालक को बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा है और बच्चे को पाकर परिजनों में भारी खुशी की लहर दौड गई।
कोतवाली पुलिस के एसआई जगवीर सिंह के मुताबिक 5 वर्षीय मासूम तुषार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सीमा उपाध्याय नगर अपने परिजनों से बिछड गया था जिसकी परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत मासूम बच्चे को बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है। तथा बिछड़े मासूम बच्चे को पाकर परिजनो के चेहरे पर मुस्कान आ गई।