हाथरस। तीन वर्ष से अधूरे बरातघर को पूरा कराने की मांग को लेकर वार्ड 16 के भाजपा सभासद का भीषण गर्मी में नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू हो गया है। उनके साथ सभासद दल के अन्य सभासद साथी भी धरने में शामिल हुये हैं। सभासद की मांग है कि वार्ड 16 में निर्माणधीन बारातघर का काम 3 साल से बंद है। जबकि ठेकदार को 6 जून 2019 में बरातघर का काम पूरा करना था। उनका आरोप है कि बरातघर का काम पूरा नहीं होने के बाबजूद ठेकेदार को 8 ला
Read More »तगादा करने पर व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला,मारपीट
हाथरस। सासनी में तकादे के लिये गये पिता पुत्र के साथ तगादा करने पर दुकानदार व उसके साथियों ने हमला बोल कर घायल कर दिया तथा थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर घटना की शिकायत सीओ सिटी से की गई है।घटना को लेकर सीओ सिटी को लिखे गए पत्र में शहर के अलीगढ़ रोड स्थित अक्रूर मार्केट में गंगा मशीनरी स्टोर के संचालक दीपक वार्ष्णेय पुत्र राजकमल वार्ष्णेय ने कहा है कि गत 12 जून की शाम वह अपने पिता के साथ सासनी स्थित गोस्वामी ऑटोमोबाइल्स पर तगादे के लिए गए थे जहां पर तगादा करने पर उक्त दुकान पर पहले से मौजूद चार पांच लोगों व मिस्त्री आदि ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट कर घायल कर दिया तथा बुरी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
Read More »गांजा की तस्करी में दो गिरफ्तार
सहपऊ। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चैकिंग के दौरान सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम जोगेन्द्र पुत्र भूदेव निवासी ग्राम थरौरा व रामवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम गुतेहरा बताए हैं।
Read More »सवर्ण परिषद कार्यकर्ता से मारपीट से आक्रोश,हंगामा
हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के एक कार्यकर्ता के साथ कांशीराम कॉलोनी में बीती रात्रि को कुछ लोगों द्वारा हमला कर मारपीट कर घायल कर देने के मामले में कार्यवाही नहीं किए जाने पर आज राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली पहुंच कर घेराव किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
Read More »पुलिस पुरदिलनगर की घटना के बाद अलर्ट मोड पर, जुमे की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध
सिकंदराराऊ।प्रशासन ने उपद्रवियों को दो टूक संदेश दे दिया है कि नगर में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आला अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को जुमे पर कड़ी सुरक्षा इंतजामों का निर्देश दिए हैं। सभी मस्जिदों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है तथा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे तथा लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। कंट्रोल रूम से ही पूरे नगर की कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शरारती तत्वों पर अब ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार , एसडीएम अंकुर वर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने नगर में संवेदनशील स्थानों तथा सभी मस्जिदों पर पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Read More »शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरों से होगी अब निगरानी
सिकंदराराऊ।नगर में अब 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरा के द्वारा, उपद्रवियों की निगरानी की जाएगी ।पिछले शुक्रवार को पुर्दिल नगर में जुमा के दिन नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर प्रशासन बेहद सख्त हो गया है । उपद्रवियों पर निगरानी करने के लिए नगर के सभी प्रमुख मार्गों तथा मस्जिदों के आसपास 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। प्रशासन के मुताबिक सभी कैमरे एक्टिव हैं और अगर किसी व्यक्ति ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो कैमरे की नजर में आने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read More »
महत्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार“ हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार“ प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण एवं समूह ऋण का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
Read More »सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं से लोग हो रहें लाभान्वित: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, कमजोर वर्गो, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं आदि के सशक्तीकरण के लिए कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए ठोस पहल भी की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अत्यन्त महात्वाकांक्षी योजनाओं यथा-निःशुल्क टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर, बी.टेक, पॉलीटेक्निक, मेडिकल एवं कौशल विकास मिशन की टेªनिंग लेने वाले जनपद के कुल 6558 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक एवं तकनीकी रूप से सबल बनाने के लिए उन्हें निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं। विगत् 05 वर्षो में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जनपद के विभिन्न वर्गो के 10404 व्यक्तियों को उनकी कन्याओं के विवाह हेतु शादी अनुदान प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया है।
Read More »बकाये का पैसा मांगने पर दबंग देनदार ने दुकानदार को पीटा
वर्ष 2019मे बेटे की शादी के लिये बनवाये थे जेवर, लगभग आठ लाख के खरीदे थे जेवर
टुकड़ो टुकड़ो मे दिये थे पाँच लाख रूपये,बाकी पैसो के लिये तारीख पर तारीख दे रहा था दबंग
बीती रात बाकी पैसे देने के बहाने बुलाकर पीटा
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो निवासी सुमित गुप्ता पुत्र स्वःध्रुव दर्शन गुप्ता ने बताया कि बर्रा ई सेक्टर निवासी पुत्तन सिंह ने वर्ष 2019मे अपने बेटे की शादी के दौरान हमारी दुकान श्री दर्शन ज्वैलर्स से लगभग आठ की ज्वैलरी खरीदी थी। जिसपर पुत्तन सिंह द्वारा तीन लाख छियानवे हजार तुरन्त दे दिये गये थे। बाकी रकम लगभग पाँच लाख कुछ की रकम बाद मे देने को कहा,जिसके बाद पुत्तन सिंह को कुछ दिन बाद आर्डर की ज्वैलरी बनाकर दे दी गई। जिस
लगता है बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त करना प्रशासन का लक्ष्य नहीं
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद का बड़ा औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र ऊंचाहार होने के बावजूद सरकार और प्रशासन के गाइडलाइन की यहां धज्जियां उड़ रही हैं। नगर पंचायत ऊंचाहार की गलियों में और एनटीपीसी गेट नंबर दो के बाजार में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां के जाम और भीड़ से आवागमन करने वाले लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। यहां क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण है। प्रशासन की धमकियां भी पटरी दुकानदारों को आज तक नहीं हटा सकी और न ही बस स्टॉप जाने की गलियों से डग्गामार बसों को मार्ग अवरूद्ध करने से रोंक सकी। आज भी हर शाम नगर की गलियों में भीड़ बेकाबू है, दुकानें सड़कों पर लगती हैं और लोग खरीददारी करने के लिए भी दुकान के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं। ऊंचाहार कोतवाली से लेकर चौराहे तक के मार्ग का सफर तय करना कठिन हो गया है किंतु प्रशासन दो दिन धमकाता है और फिर चुप होकर बैठ जाता है इसलिए नगर की गलियों में आज भी अतिक्रमण है।
Read More »