हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज हर हाथ में नेटवर्क है। जिससे लोगों की दूरियां कम हुई हैं। नौकरी जैसी सोच से निकाल खुद बिजनेस और व्यापार की पहल करने का जो आधार रखा गया उसके लिए भी श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ही जाता है। व्यापार के लिए आधार कार्ड पर ही मुद्रा ऋण व प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंकों से ऋण उपलब्ध करा कर हजारों लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराया है। अब देश का विकास अब अनवरत चलता रहे तो हमको भाजपा को वोट करना होगा जिससे मोदी जी के हाथ मजबूत होगे। यह उद्गार हिन्दूजागरण मंत्र वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती आशा ठाकूर ने व्यक्त किए। वह भाजपा के लिए कई क्षेत्रों और बाजारों में भ्रमण कर अपनी टीम के साथ वोट मांग रही थीं और सरकार की नीतियों और व्यवस्थाओं संबंध में बता रही थीं। उन्होंने जलेसर रोड से अपना चुनाव अभियान शुरू किया और चामड़ गेट, चूना डंडा, डिब्बा गली, पटेमा गली, बिछुआ गली, नयागंज बजार, दिल्लीवाला चैक, गली जय राधे, गली द्वारिकाधीश, चैक सर्राफा, लोहट बाजार, सादाबाद गेट तिराहा, रूई की मंडी, नजिहाई बाजार, घंटाघर, ब्रजवाला कूआ आदि क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। इस मौके पर श्रीमती आशा ठाकुर के साथा भाजपा जिला मंत्री अंजू दीक्षित, नीतू कश्यप, आरती सिंह, भूरी चैधरी, रामप्यारी, राधा यादव, जमुना देवी, कीर्ति, विजय श्री, ऊषा देवी, नीलम, गीता देवी, ममता, राजकुमार आदि मौजूद थे।
Read More »उधारी के रूपयों को लेकर मारपीट, एक घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला टीला चन्द्रवार गेट पर उधारी के रूपये माॅगने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला टीला चन्द्रवार गेट निवासी 46 वर्षीय शिवकुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप को आज सुबह पडोस के ही शिशुपाल ने उस समय मारपीट कर घायल कर दिया। जब शिवकुमार ने उधारी के रूपयों की माॅग की थी। मारपीट में घायल शिवकुमार ने बताया कि शिशुपाल ने चूडी छपाई के लिए 15 हजार रूपये लिए थे। काम न करने पर रूपयों की माॅग की तो मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
संदिग्ध हालत में महिला आग से झुलसी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के अम्बे नगर में एक महिला संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उसके चाचा द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के अम्बे नगर निवासी दिनेश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी कविता अपने घर पर विगत रात्रि में खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक संदिग्घ हालत में कपडों में आग लगने से वह बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको उसके चाचा राजू द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार कराया गया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के बटेश्वर मार्ग पर विगत रात्रि में दो बाइको की आपसी भिड़त में धर्य नगर निवासी 45 वर्षीय प्रभूदयाल पुत्र जेल सिंह की मौत हो गयी। जबकि ठार नत्थू निवासी 24 वर्षीय विजय शेखर पुत्र रामदयाल, उसकी पत्नी 20 वर्षीय रविना गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उक्त बाइक सवार अपने-अपने घर से बाजार की ओर किसी काम के लिए निकले थे। उक्त घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही अन्य सड़क हादसों में शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन रोड निवासी 30 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र एवरन सिंह, एटा चैराहा निवासी 15 वर्षीय शिवम् पुत्र बलवीर सिंह बाइक द्वारा मथुरा से अपनी बुआ के घर होकर बाइक द्वारा घर लोट रहे थे। उसी दौरान टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप सिफ्ट कार की टक्कर लगने से उक्त दोनो लोग घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। नारखी के कपावली निवासी 30 वर्षीय अमित पुत्र आनन्द बिहारी भी सड़क हादसें में घायल हो गया।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र मालगोदाम के समीप आज तडके रेलवे लाइनपार कर रही एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका के शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जनपद औरेया के गांव टिकाऊ निवासी आशीष कुमार की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति विगत कुछ दिन पूर्व अपने मायके लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर आयी हुई थी। रात्रि में घर पर सो रही थी अचानक वह घर से निकल गयी, जिसकी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुची जीआरपी नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के नगला सिकन्दर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना नारखी के गांव नगला सिकन्दर निवासी 28 वर्षीय परवीन पुत्र धीरू सिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते स्वयं को अपने घर पर अकेला देख फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
तमंचे के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पालपुर में युवक ने तमंचे के बल पर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पालपुर निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि बीती 4 मार्च को वह चित्रकूट गया था। घर में पत्नी तीन पुत्रियां एक पुत्र मौजूद थे 4 मार्च की शाम करीब 8:00 बजे मेरी मझली नाबालिक 13 वर्षीय पुत्री शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गई थी। जहां गांव के धर्मेंद्र ने तमंचे के बल पर उसे घसीटते हुए घुघवा पुल की तरफ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया तथा किसी को इसके बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। आज जब चित्रकूट से मै वापस घर लौट कर आया तब पुत्री ने रोते हुए घटनाक्रम को बताया पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस से मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Read More »भतीजे ने चाची से की मारपीट पीड़िता ने की पुलिस से शिकायत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गुच्चूपुर निवासी घसीटे के पुत्र राम नारायण ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि उसका भतीजा तुलसीराम आए दिन मारपीट करता है। तथा सारा सामान तोड़ता है व परेशान कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुच्चूपुर निवासी घसीटे के पुत्र राम नारायण ने पुलिस से शिकायत की है की कल दोपहर शिवनारायण का पुत्र तुलसीराम शराब पीकर उसके घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए घर का सामान तोड़ने फोड़ने व खाना फेकने लगा। पत्नी शिव देवी ने जब विरोध किया तो उसको बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया आए दिन मारपीट तोड़फोड़ से पूरा परिवार भयभीत है वहीं पीड़िता शिव देवी ने बताया कि पूर्व में भतीजे तुलसीराम की मारपीट से उसके दांत व हाथ टूट चुका हैं। कोई कानूनी कार्रवाई ना होने से भतीजे तुलसीराम के हौसले बुलंद है। और वह शराब पीकर आए दिन पूरे परिवार का जीना हराम किए हैं।
Read More »दबंग ने हमला कर ग्रामीण का सर फोड़ा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नंदना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आगापुर निवासी मेंहंदी हसन के पुत्र अल्लादीन ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव के दबंग राजा ने आज सुबह हमला कर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आगापुर निवासी अल्लादीन ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च की शाम करीब 7:00 बजे गांव के ही राजा से उसका वाद विवाद हो गया था। आज सुबह करीब 7:30 बजे पीड़ित शौच के लिए खेतों की ओर जा रहा था। गांव के किनारे नाले के पास पीछे से आए ग्राम आग़ापुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राजा सिंह ने कुल्हाड़ी के बट से उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख राजा सिंह मौके से भाग निकला राजा सिंह की मारपीट से अल्लादीन के शरीर पर काफी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »पुरानी खुन्नस में महिला के साथ मारपीट
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम परास निवासी रमेश प्रजापति की पत्नी रूबी देवी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि बीती 5 मार्च की दोपहर पीड़िता अपने खेत में बरसीम काटने जा रही थी तभी वहां पहले से मौजूद बेलनवा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम परास पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विरोध पर हमलावर ने पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर लातों,घूसों से मारा पीटा। किसी तरह से जान बचाकर भागी पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को आप बीती बताई तब तक हमलावर अपने पारिवारिक जनों के साथ उसके दरवाजे पर चढ़ आया और अभद्र गालियां बकते हुए पीड़िता को मारने पीटने लगा बचाने दौड़े ससुर बैजनाथ के ऊपर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़िता ने चिकित्सा कराने व आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Read More »