Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बाल्मीकी जंयती को लेकर हुई बैठक

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। महर्षि वाल्मीक जंयती को लेकर बाल्मीक नवयुवक संघ की एक आवश्यक बैठक बाल्मीकी बगीची किशनपुरी में की गई। जिसमें गठित कमेेटी के पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गये।
बैठक का आयोजन संघ के संस्थापक अशोक चैहान के निर्देशन व अशोक रंगीला के की अध्यक्षा में किया गया। जिसमें महर्षि बाल्मीक जंयती को निकाले जाने को लेकर नवगठित मेला कमेटी के नव युवक संघ के बंटी दिलेश को अध्यक्ष, प्रदीप कुमार को महामंत्री, एवं उपाध्यक्ष योगेश, महामंत्री सौनू चौहान, कोषाध्यक्ष्ज्ञ ज्ञान चंद्र उपकोषाध्यक्ष ललित कुमार संगठन मंत्री गोविंदा, जैसे विभिन्न लोगों को विभिन्न पदों से नवाजा गया था। जिन्हें मेला निकाले जाने के दायित्व सौंपे गये। बैठक का संचालन दयाचंद ने किया। इस दौरान मेला कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्रकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

विर्रा में चला सफाई अभियान

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव विर्रा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें आर एसएस संघ गोहाना के मंडल कार्रवाहक एवं प्रधान महावीर प्रसाद द्वारा सफाई अभियान चलाकर गांव में खडंजों आदि की सफाई की।
सोमवार को चलाएगये स्वच्छता अभियान के दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि केवल स्वच्छता अभियान के तहत ही हम सफाई करते हैं यदि इस सफाई को सदैव करें तो निश्चित ही एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान से कूडा करकट निकालकर जैसे हम खेतों में या कूडे की जगह एकत्र करते हैं वैसे ही मन के कचरे को निकालकर हम एकजुट हो जाए तो निश्चित है कि बाहरी ताकत हमारी ओर देख भी नहीं सकेंगी। सफाई अभियान के दौरान गाव में सफाई की गई। इस दौरान जिसमें सौरभ जी, टिकट बाबू, विकाश चुली, जलालुदीन, शुभांशु, रविकांत शर्मा सौरव कुमार मनोज कुमार विकास कुमार राकेश कुमार शिवम कुमार कन्हैया कुमार शिव कुमार, शर्मा सहित तमाम लोगों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता कर संकल्प लिया कि गांव बिर्रा के साथ साथ पूरे मण्डल को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे

Read More »

फर्जी पैथोलाॅजी एफआई को पकड़ा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में एक पैथोलाॅजी पर छापेमारी करने आए फर्जी एफआई(फील्ड जांच अधिकारी) को लोगों ने पकड कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में एमओआईसी प्रदीप कुमार को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कस्बा के मोहल्ला विष्णुपुरी में चल रहे। एक पैथोलाॅजी पर एक युवक आया और पैथोलाॅजी संचालक से उसके कागजात मांगे। कहा कि वह अपना डाटा भी उसे दिखाए। इस पर पैथोलाॅजी सेंटर संचालक के हाथ पांव फूल गये। तभी पैथोलाॅजी संचालक ने सीएससी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत को अपने पैथोलाॅजी सेंटर पर बुला लिया। सीएससी इंचार्ज ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। तथा कथित युवक के खिलाफ कोतवाली में जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं को एफआई बताते हुए शहर में मौजूद पैथोलाॅजी की जानकारी अपने अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। काफी देर तक पुलिस पूछताछ करती रही। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम मृत्युंजय सिंह पुत्र रणंजय सिंह निवासी झरहा रायबरेली बताया। बाद में सीएससी इंचार्ज द्वारा पैथोलाॅजी सेंटर संचालक व युवक के बीच फैसला करा दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि कस्बा में कई ऐसे पैथोलाॅजी सेंटर हैं जो कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। ये पैथोलाॅजी सेंटर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे है।

Read More »

उपचार के दौरान वृद्ध की मौत! दी तहरीर

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला सेवा और भूतपुरा क बीच बाइक की टक्कर से घायल हुए वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसकी तहरीर मृतक के पुत्र ने बाइक नंबर के आधार पर कोतवाली में दी है।
सोमवार को पे्रषित तहरीर में गांव नगला खंदवार थाना विजयगढ जिला अलीगढ निवासी पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा है कि वह 26 सितंबर दिन बुधवार को उसके पिता महेश पाल अपने भाई योगेन्द्र व रवेन्द्र पाल व श्रीनिास शर्मा के साथ कपास बेचने हेतु अपने ही गांव के भूरी सिंह के ट्रैक्टर से हाथरस मंडी जा रहे थे। तभी गांव नगला भूरा-तथा नगला सेवा के बीच उसके पिता लघुशंका के लिए सडक के किनारे बैठ गये। तभी बाइक संख्या यूपी 86 सी 5169 के चालक विपिन कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी नगला लोगा ने लापरवाही से और तेजगति से बाइक चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता घायल हो गये। उपचार के दौरान 30 सितंबर दिन इतवार को उसके पिता की मौत हो गई। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

बैग से नामजद ने उड़ाए साढे पच्चीस हजार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित हनुमान चौकी क्षेत्र में राधिका ढाबा के निकट नामजद लोगों ने ग्राम प्रधान से बैग से पच्चीस हजार पांच सौ रूपये पार कर दिए। जिसकी तहरीर ग्राम प्रधान ने कोतवाली में दी है।
सोमवार को प्रेषित तहरीर में ग्राम प्रधान योगेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी रूहल समामई ने कहा है कि वह वर्तमान में ग्राम प्रधान है। इतवार को उनके कमरे में रखे बैग से नामजदों ने पच्चीस हजार पांच सौ रूपये पार कर दिए और भाग गये। जब ग्राम प्रधान को रूपयो की आवश्यकता हुई तो उन्होंने बैग देखा जिसमें रूपये नदारद थे। पूछने पर नामजद बात को टालने की कोशिश कर रहे है। ग्राम प्रधान ने नामजदों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत पुलिस से की है।

Read More »

सब्जी मंडी में मिली लावारिस बाइक

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस को आगरा अलीगढ रोड स्थित मंडी परिसर से एक बाइक लावारिस हालत में मिली है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मंडी में चंदा महाजन की आढत है। जहां एक बाइक करीब तीन दिन से लावारिस खडी थी। चंदा महाजन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मंडी परिसर पहुंची जहां बाइक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। बाइक कोतवाली में खडी है। पुलिस बाइक स्वामी को तलाश कर रही है।

Read More »

पोषण माह समापन दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का आयोजन 2 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 2 अक्टूबर 2018 को पोषण माह समापन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के द्वारा विकास खण्ड अकबरपुर में प्रभातफेरी महिलाओं, एवं किशोरियों के द्वारा प्रातः 9ः30 बजे निकाली जायेगी, जो अकबरपुर डिग्री कालेज से प्रारंभ होकर तहसील अकबरपुर होते हुए विकास खण्ड अकबरपुर में समाप्त होगी। प्रभात फेरी का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने दी है।

Read More »

हमारा संकल्प कुष्ठ मुक्त उत्तर प्रदेश, कुष्ठ छुपायें नहीं, इसका इलाज करायें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत गांधी जयंती के अवसर पर कुष्ठ रोग से बचाव हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ‘हमारा संकल्प कुष्ठ मुक्त उत्तर प्रदेश कुष्ठ छुपायें नहीं, इसका इलाज करायें‘‘ सुन्न दाग ‘कुष्ठ हो सकता है। एमडीटी दवा खायें, विकृति से बचें, कुष्ठ मुक्त हो जायें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के लक्षण शरीर पर सुन्न दाग, तंत्रिकाओं में झन्झनाहट, हाथ, पैर में कमजोरी, घाव, छाले जिनमें दर्द न हों। उन्होंने कहा कि जांच, उपरांत सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ के विकलांगों के लिए निःशुल्क आॅपरेशन सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 फतेह बहादुर को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें और मरीजों का इलाज करायें।

Read More »

कारखानों व दुकान वाणिज्य अधिष्ठान में 02 अक्टूबर को रहेगा अवकाश: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 औद्योगिक प्रतिष्ठान (राष्ट्रीय अवकाश) अधिनियम 1961 की धारा-3 तथा उ0प्र0 दुकान वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 (1)‘ख’ मे राष्ट्रीय अवकाश के दिन औद्योगिक प्रतिष्ठान व दुकान/वाणिज्य अधिष्ठान में अवकाश रखने का प्रावधान है। यह जानकारी देेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा आगामी 02 अक्टूबर 2018 को गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य मे उक्त प्रावधानो को प्रवृत्त कराने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि 02 अक्टूबर 2018 को कारखानो व दुकान वाणिज्य अधिष्ठान में अवकाश रहेगा। किसी भी श्रमिक को उत्पादन या व्यापारिक गतिविधि मे संलग्न करने के लिये बाध्य नही किया जायेगा। उपरोक्त अधिनियम के प्रावधानो का उल्लघंन करने की दशा मे विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

ऋण हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 5 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2018-19 हेतु जनपद के बेरोजगारों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर साक्षात्कार दिनांक 05 अक्टूबर 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र नेहा सिंह ने बताया कि समस्त आवेदक उपरोक्त तिथि को समस्त मूल अभिलेखों हाईस्कूल उत्तीर्ण का अंकप्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में उपस्थित होने का कष्ट करें।

Read More »