नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जुलाई, 2019 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12=100) पिछले महीने के 121.5 अंक (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत घटकर 121.2 अंक (अनंतिम) रह गया।
मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई, 2019 के दौरान (जुलाई, 2018 की तुलना में) 1.08 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 2.02 प्रतिशत (अनंतिम) थी। इस तरह जुलाई, 2019 के दौरान महंगाई में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 5.27 प्रतिशत रही थी। वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति की दर 1.08 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति या महंगाई दर 3.1 प्रतिशत थी।
विभिन्न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव कुछ इस प्रकार रहे :-
राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर सेवा/वीरता पदक को मंजूरी दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस, 2019 के अवसर पर कुल 946 पुलिस कार्मिकों को पदक से सम्मानित किया गया है। वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 3 कार्मिकों को, वीरता के लिए पुलिस पदक 177 पुलिस कार्मिकों को, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 89 कार्मिकों को और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक 677 कार्मिकों को प्रदान किया गया है।
180 वीरता पुरस्कारों में से, जम्मू-कश्मीर में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 114 कार्मिकों को, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 62 कार्मिकों को और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 4 कार्मिकों को सम्मानित किया जा रहा है।
वीरता पुरस्कार पाने वाले कार्मिकों में 72 सीआरपीएफ के, 61 जम्मू-कश्मीर पुलिस, 23 ओडिशा, 9 छत्तीसगढ़ के और शेष अन्य राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों और सीएपीएफ के हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर अग्निशमन सेवा, होमगार्ड और सिविल डिफेंस कार्मिकों को राष्ट्रपति पदक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 56 कार्मिकों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें से, एक कार्मिक को वीरता के लिए राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक, 8 कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक और 47 कार्मिकों को मेधावी सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष 44 कार्मिकों को होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें से, 8 कार्मिकों को राष्ट्रपति होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक और 36 कार्मिकों को मेधावी सेवा के लिए होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक से सम्मानित किया गया है। अग्निशमन सेवा पदक तथा होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक पाने वालों की सूची अनुलग्नक में दी गई है।
Read More »
’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का हुआ साक्षात्कार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत टूल किट प्रदान किये जाने हेतु लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के सम्बंध में आज दिनांक 13 अगस्त 2019 को कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, कानपुर देहात में जिला उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह की अध्यक्षता में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें योजनान्तर्गत 132 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 98 लाभार्थी उपस्थित हुये थे।
साक्षात्कार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ से सम्बन्धित विशिष्ट उद्यमी अनुराग मालवीय प्रो प्रा0 मेसर्स सावित्री इण्ड0 राजकीय औद्योगिक आस्थान, रनियां कानपुर देहात उपस्थित रहे।
डीएम ने बैंकों द्वारा ऋण जमा अनुपात कम पाये जाने पर जाहिर की नाराजगी
जो सरकारी योजनायें चल रही है उसका लाभ आम आदमी को हर हाल में मिलना चाहिए: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, डूडा, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा लाभार्थी परक योजनायें चल रही है उनका प्रचार प्रसार हो और हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो गरीब व्यक्ति आखरी पंति में खडा है उसे सरकारी योजना से लाभांवित कराया जाये। उन्होंने बैठक में रोश प्रकट करते हुए कहा कि स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक के मैनेजर अनुपस्थित पाये जाने पर पत्राचार करने के निर्देश एलडीएम को दिये है। उन्होंने कहा कि माह में एक बार बैठक होती है इस महत्वपूर्ण बैठक में कोई भी अधिकारी व बैंकर्स के लोग अनुपस्थित नही होगे।
सपा नेताओं ने मृतका के परिवार को न्याय का दिया आश्वासन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ग्राम उमरी में किराये का कमरा लेकर अध्ययन कर रही, छात्रा के साथ मकान मालिक के लड़के के द्वारा दुष्कर्म के साथ की गई निर्मम हत्या की खबर संज्ञान में आने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, सोमवती संखवार, राजू वर्मा, धर्मन्द्र, मानवेंद्र, राजकुमार, कन्हैया आदि के साथ समाजवादी प्रतिनिधि दल घटना स्थल में पहुँच कर, घटना के बारे में जानकारी ली, तथा मृतका के परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपियो को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जायेगी और पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने कहा कि योगी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन घट रही घटनाओं से महिलाओं व समाज के हर तबके में डर व दहशत का माहौल है।
Read More »एक्स-रे व्यवस्था ध्वस्त, बाहर से कराने पर विवश हुए मरीज
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के एक्स-रे रूम में बिजली की सप्लाई बाधित होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि चिकित्सालय की बिजली सप्लाई में सोमवार से ही कुछ दिक्कतें महसूस की जा रही थी, जिससे कुछ कमरों में बिजली की सप्लाई पूर्ण तरीके से बाधित हो गयी थी। मंगलवार को इसका खामियाजा मरीजों को भोगना पड़ा, जब चिकित्सालय खुलते ही मरीजों की लाइन एक्स-रे रूम के बाहर लगनी शुरू हुई। घंटों इन्तजार के बाद मरीजों को पता की बिजली की सप्लाई बाधित है ,एक्स-रे नहीं हो सकता है। बड़ी बात इसमें यह है कि चिकित्सालय मे उच्च क्षमता वाला जनरेटर भी मौजूद है,फिर भी मरीजों को बाहर जाकर एक्स-रे कराने की राय जिम्मेदारों द्वारा मिलती रही।इस सम्बन्ध में सूर्यभान नामक खिलची गांव के एक युवक ने बताया कि हम भृगुनाथ के पैर में चोट लगने के कारण यहां आये थे, डाक्टर ने एक्स-रे लिखा है,जब मैं एक्स-रे कराने वहां पहुंचा तो पता चला कि बिजली के अभाव में एक्स-रे नही हो पायेगा, जनरेटर नहीं चलाया जा रहा है, बाहर से एक्स-रे कराने के लिए कहा जा रहा है, बाहर एक्स-रे चार सौ०रूपये में हो रहा है।बताया गया कि मंगलवार को दर्जनों मरीजों को बाहर से एक्स-रे कराना पड़ा।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 10 की छात्रा की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी में कक्षा 10 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जानकारी होने पर मृतका के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मकान मालिक के पुत्र के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के ग्राम निरखि निवासी नारेंद्र कुमार उत्तम की पुत्री साक्षी उत्तम 16 वर्ष कक्षा 10 की पढ़ाई ग्राम उमरी में किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहकर अध्ययन कर रही थी। आज छात्रा का शव दुपट्टा द्वारा फांसी पर लटकते हुए मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता ने स्थानीय पुलिस से मकान मालिक रंगीलाल के पुत्र अजय पाल के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। मृतिका के छोटे भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया जब रात्रि में अजय पाल कमरे से बाहर निकल रहा था। तब उसके पिता रंगीलाल तथा मैंने देखा था। इस बात पर अजय हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा जिस पर अजय के पिता ने दो चार थप्पड़ भी अजय को मारे थे। इसके बाद कमरे में जाने पर साक्षी का शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। जिसके पैर जमीन से स्पर्श कर रहे थे। इस बात पर मृतका के पिता ने कहां की घटनास्थल पर फांसी लगाने की पर्याप्त जगह नहीं है। मेरी पुत्री की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतिका के छोटे भाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव उमरी निवासी रामकिशन का पुत्र रजत गुप्ता मेरी बहन से छेड़खानी करता था। और उसे परेशान करता था। स्थानीय पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों व उनके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Read More »बुकिंग करके ले गयें ऑटो वाले की ऑटो लूटकर हत्या
तीसरे दिन पुलिस नें वरामद किया शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस नें एक युवक को लिया हिरासत में पूछतांछ जारी
कुरावली/मैनपुरी, पुष्पेन्द्र मिश्र। थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी एक 40 बर्षीय ऑटो चलानें वाले की जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम हरसिंहपुर के रहने वाले लोगो नें ऑटो बुक करके लेजाकर ऑटो लूटनें के इरादे से हत्या कर दी। ऑटो चलाने वाला दो दिन से गायव था। जिसका शव जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम बरना हरसिंहपुर के बीच में एक खेत में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना की गई तो पुलिस नें छानवीन शुरू की जिसपर पुलिस नें हरसिंहपुर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उसके निशानदेही पर ऑटो चलाने वाले का शव वरामद हुआ। पुलिस नें शव वरामद करनें के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तथा पुलिस हिरासत में लियें गयें युवक सें पूछतांछ कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी 40 बर्षीय नेत्रपाल पुत्र सुखलाल दिल्ली में नौकरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाता था। कुछ माह पूर्व वह दिल्ली से नौकरी छोड़कर गांव आ गया और एक ऑटो रिक्शा खरीद लिया जिसें चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलानें लगा।
बालिकाओं के पोषण, शिक्षा और स्वावलम्बी बनाने में हितकारी है, कन्या सुमंगला योजना: डीएम
योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म अधिक से अधिक भरा कर पात्र लाभार्थियों को दिलायें लाभ: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कन्या सुमंगला योजना की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को निभाते हुए प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के पोषण, शिक्षा एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने एवं बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए 01 अप्रैल 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 अगस्त को शुभारंभ करेंगे। जिसके तहत सभी संबंधित अधिकारी इस योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म अधिक से अधिक भरा कर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलायें।