Saturday, April 26, 2025
Breaking News

कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का प्रतिबंध

पहुँच को प्रतिबंधित करने से माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों को बेहतर ढंग से निर्देशित करने और यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि वे पर्यवेक्षित तरीके से तकनीक से जुड़ें। हमें बच्चों और युवाओं को ऑनलाइन स्पेस को बेहतर तरीके से नेविगेट करने में मदद करने की भी आवश्यकता है, यह सुनिश्चित करके कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में डिजिटल साक्षरता और ऑनलाइन सुरक्षा सिखाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। युवाओं को इस बारे में गंभीरता से सोचना सिखाया जाना चाहिए कि वे ऑनलाइन क्या देखते हैं और वे सोशल मीडिया से कैसे जुड़ते हैं। माता-पिता और शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने में मदद करने के लिए बेहतर उपकरणों और संसाधनों की भी आवश्यकता है।

Read More »

एसडीएम ने किया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

हाथरस। दो दिन से बढ़ी शीत लहर ने लोगों को अलाव जलाकर आग से गर्मी लेने पर मजबूर कर दिया है। वहीं यात्रियों व बेसहारा लोगों को इस ठंड से बचाने के लिए बने रैन बसेरों का एसडीएम प्रज्ञा यादव ने निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं को परखा और निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सासनी में बने रैन बसेंरों का एसडीएम ने निरीक्षण किया। मौसम में हो रहे परिवर्तन व गलन बढ़ने से यात्रियों व बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के नगर पंचायत में बनाए गए रैन बसेरा में पहुंचने वाले लोगों के लिए ठहरने की सुविधाएं मौजूद हैं।

Read More »

भागवत कथा श्रवण मात्र से हो जाते हैं जन्मो के पाप नष्ट

हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने सादाबाद के गांव तामसी में चल रही कथा भागवत में पहुंच कर कथा श्रवण किया तथा व्यास गद्दी पर विराजमान कथा व्यास पण्डित श्री ब्रजभूषण शास्त्री का पटका पहना कर व शॉल भेंट कर स्वागत किया आयोजकों द्वारा पालिकाध्यक्ष का भी पटका पहना कर व छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की प्रभु की जिन पर विशेष कृपा होती हैं वही इस आयोजन को करा पाते हैं कथा श्रवण मात्र से ही जन्म जन्मो के पाप नष्ट हो जाते हैं इस अवसर पर गिर्राज सिंह, मुकेश चौधरी, नागेंद्र दिवाकर, वीरेंदर, नीरेश कुमार, नागेश, धर्मेंद्र दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बुधवार को 22 वें दिन जारी रहा वकीलों का विरोध प्रदर्शन

शिकोहाबाद। नसीरपुर में सस्ते दामों में जमीन अधिग्रहण के विरोध में बुधवार को 22 वें दिन हरिओम यादव वार अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
बुधवार को अधिवक्ता 22 वें दिन भी धरना प्रदर्शन पर बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नसीरपुर में सरकार सस्ते दामों में किसानों की जमीन अधिग्रहण कर रही है। हम इसको रोकने के लिये आन्दोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन तनाशाही रुख अपनाये हुये है। हम सस्ते दामों में किसानों की जमीन को ऐसे नही जाने देगे।

Read More »

हर विभाग अपने द्वारा लगाए गए पौधों की जिओ टेंगिग अवश्य करा लें: सीडीओ

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी नाले का पानी यमुना नदी में गिरने नहीं पाए। साथ ही सभी अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित कर लें की, प्लास्टिक का इस्तेमाल कम हो। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर निर्धारित जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएं।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्माण हो रहा है, वहां-वहां की बेस्ट सामग्रीे जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है उनके डिस्पोजल की कार्रवाई जाएं।

Read More »

नगर विधायक ने ठंड से बचाव हेतु गरीबों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद। शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन व नगर विधायक मनीष असीजा ने बुधवार को एस.आर.के. महाविद्यालय के प्रांगण में निर्धन, असहाय, गरीबों एवं साधु-संतों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किये।
इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि दिसम्बर माह में शीत लहर का प्रकोप जारी है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन एवं साधु संतों को जिला प्रशासन के सहयोग से कंबल वितरित किये गये है। इस कड़ाके की सर्दी से गरीबों को कुछ राहत प्राप्त हो सके।

Read More »

गीता जयंती पर स्कूलों में गूंजे गीता के श्लोक

फिरोजाबाद। श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार द्वारा गीता जयंती के अवसर पर जनपद के मंदिर, स्कूलों के अलावा अनेक स्थानों पर गीता के श्लोक का पाठ हुआ।
अभिषेक मित्तल क्रांति ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज के आवाहन पर श्री कृष्ण कृपा जिओ परिवार के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर गीता के श्लोकों का पाठ कराया गया। आईवे इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर नंदनी यादव द्वारा, कृपा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गौरी शंकर इंटर कॉलेज में, गीता मंदिर लोहिया नगर में बृजेश कटारा, प्रभास्कर राय द्वारा, गणेश नगर शिव मंदिर में सुमन जिंदल, सीमा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल द्वारा, माथुर वैश्य क्लब में शंकर गुप्ता, बबीता गुप्ता द्वारा, सर्वोदय इंस्टिट्यूट में डायरेक्टर प्रियंका जैन द्वारा श्लोक पाठ करवाया गया।

Read More »

लखनऊ में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा

अजय कुमारः लखनऊ। लखनऊ में पुलिस ने मानव तस्करी का एक मामला उजागर किया है। कानपुर में एक कारोबारी के घर से एक नाबालिग के बरामद होने के बाद यह सच्चाई सामने आई है। छानबीन में पता चला है कि लखनऊ के आलमबाग निवासी सुनील मलिक ने दो बच्चों को 60 हजार रुपये में खरीदा था। एक बच्चे को उसने कानपुर में अपने दामाद के पास भेज दिया, जबकि दूसरे को बंधक बनाकर उससे शौचालय साफ कराए जा रहे थे।
कानपुर के गोविंद नगर थाना प्रभारी के मुताबिक मंगलवार रात गुरुग्राम से श्री भगवान नामक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को फोन कर बेटे को बचा लेने की गुहार लगाई। बताया कि कुछ लोगों ने बेटे को बंधक बना लिया है और उससे मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने कानपुर के गोविंद नगर निवासी फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर छापा मारा। अंकित के घर से 12 साल का बालक मिला। जांच के दौरान बालक ने आपबीती बताई। इसके बाद आरोपी फर्नीचर कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया।

Read More »

डीएम ने उच्च प्रा. वि. सोफीपुर का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सोफीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनहोंने बच्चों से अध्ययन संबंधीं जानकारी ली। साथ ही उनके प्रश्न पूछे। बच्चों की प्रतिभा और लगन देखकर जिलाधिकारी बेहद प्रसन्न नजर आए। डीएम ने वहां संचालित स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालय में साफ-सफाई रखने, शिक्षकों से ससमय विद्यालय में उपस्थित रहने की बात कही। जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजस्व ग्राम सोफीपुर में औद्योगिक प्रयोजन हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया। वहीं मौके पर गौशाला को भी देखा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी पुष्पेंद्र यादव के अलावा जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

मंडल स्तर पर किड्स कॉर्नर स्कूल को स्मार्ट हेलमेट में मिला प्रथम पुरस्कार

फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से छात्रों को विज्ञान की अवधारणा को समझाने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने दस अभिनव परियोजनाएं प्रस्तुत की थी। कार्यक्रम में स्मार्ट हेलमेट को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। प्रोजेक्ट का उद्देश्य आज के समय में सड़क दुर्घटना में होने वाली वृद्धि की समस्या को कम करने का प्रयास किया गया।
इसी कड़ी में मंगलवार को डॉ. भीमराव यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने स्मार्ट हेलमेट का प्रदर्शन किया।

Read More »