हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. वी.पी. सिंह ने बताया है कि गर्म हवाएं/लू का प्रकोप को दृृष्टिगत रखते हुए उचित प्रवन्धन के द्वारा पशुओं को लू से बचाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गर्म हवाएं/लू के कुप्रभाव से पशु का उत्पादन गिर जाता है। साथ ही उचित देखरेख एवं प्रवन्धन न होने से पशु की बीमारी से प्रभावित होने से मृत्यु भी हो सकती है। पशु पालन जीविका का साधन है। अतः जनपद के समस्त पशुपालकों को गर्म हवाएं/लू के कुप्रभाव से निपटने हेतु पूर्व तैयारी करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि पशुओं को सीधे धूप वाले स्थान में न रखें साथ ही चरायी हेतु प्रातः एवं सायं काल ही भेंजे। पशुओं को ऊपर से ढके हुए छप्पर या टीन शेड वाले स्थानों में रखें तथा रोशनदार, दरवाजों एवं खिडकियों को टाट/वोरे से ढक दें जिससे सीधी हवा का झाेंका पशुओं तक न पहुॅच सके। टाट/बोरे पर पानी का छिडकाव करते हैं, पशुओं को छाया में बाॅधें और पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पिलायें। पशुओं को कन्संटेªट संतुलित आहार दें साथ ही खली, दाना, चोकर की मात्रा बढा दें।
ट्रेन से गिरकर घायल
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रेलेवे स्टेशन के निकट एक युवक टेªन से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना रामपुर निवासी विवेक पुत्र भीमसैन ट्रेन द्वारा टूंडला की ओर जा रहा था। बताते हैं कि सासनी से पूर्व गोहाना चैकी के निकट पर जैसे ही ट्रेन धीमे हुई वैसे ही किसी प्रकार वह डिब्बे से बाहर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद जुटी भीड ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और स्ािानीय पुलिस बुलाकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »गुप्त पर्ची बोली को लेकर भड़के आलू किसान
एसडीएम को दिया ज्ञापन खुली बोली से सौदा करने की मांग
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आलू भंडाराण शीत ग्रहों में आलू बिक्री के दौरान खुली बोली को लेकर किसानों में आक्रोश छा गया। किसानों ने गुप्त पर्ची से सौदा करने की आवाजा उठाई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपाशनिवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले किसानों ने एसडीएम हरीशंकर यादव को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कि सदैव आलू का सौदा किसानेां की उपस्थिति मे व्यापारियों से खुली बोली में कराया जाता रहा है। इस वर्ष व्यापारीयो ने गुप्त पर्ची द्रारा करने का फैसला किया है। इस बात से किसान नाराज है, कि व्यापारियों द्वारा सांठ गांठ कर किसानों को अंधेरे में रखकर अपना फायदा कर रहे है। वहीं किसान इस नुकसान को नहीं झेल पा रहा है। ज्ञापन में कहा है कि जिला प्रशासन से किसानों की मांग है घाटे के कारण किसान किसी अनहोनी का शिकार हो सकते है खुली बोली द्वारा सौदा न कराया गया तो किसानों का कहना है मजबूर होकर आंदोलन करने का निर्णय लेना पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते हुए मालिखान सिंह भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष एवं बृजवीर सिंह, बनवारी सिंह, हरवीर सिंह, राजन लाल, विजय सिंह, दलवीर सिंह, हरीमोहन, योगेश कुमार, धर्मवीर सिंह शिवराज सिंह राजकुमार, हरीमोहन, सुभाष सिंह, योगेश कुमार, धर्मवीर सिंह, श्रीकृष्ण सूर्यवंशी, बच्चू सिंह, राधा चरन, जगदीश, सतेन्द्र सिंह, मनोहरलाल, अजव सिंह, यशवीर सिंह आदि किसान मौजूद थे।
प्रेमी संग पकड़ी गई तीन बच्चों की मां
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने न्यू बिजलीघर कालोनी से प्रेमी संग भागी तीन बच्चों की मां को प्रेमी सहित पकड़ लिया हैं। पुलिस ने महिला के पति को भी बुला लिया है।महिला के पति पुष्पेन्द्र धर्मवीर निवासी थाना खैर गांव बिसारा के अनुसार उसकी शादी को करीब पंद्रह वर्ष हो गये। इस बीच दोनों के मेल से उसके तीन बच्चे है। करीब डेढ माह पूर्व आपसी कहासुनी होने के कारण पत्नी मायके चली गई। वह एक छोटी बच्ची को साथ ले गई, शेष दोनों बडे बच्चों को पति के पास ही छोड गई। पुष्पेन्द्र ने बताया कि उसके गांव का रविन्द्र उर्फ घप्पा के साथ उसकी पत्नी का चोरी छिपे प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में जानकारी होने पर ही कहासुनी की तो वह मायके चली गई। मायके जाने के कुछ दिन बाद ही रविन्द्र उर्फ घप्पा के साथ भाग गई।
Read More »ग्रामीण की भैंस चोरी, पीड़ित ने तीन के खिलाफ दी तहरीर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लुटसान में बीती रात नामजदों ने एक ग्रामीण के घेर से एक भैंस चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में दी है।शनिवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए गांव लुटसान निवासी छोटेलाल ने कहा है, कि उसकी दुधारू भैंस घर के निकट घेर में बधी रहती है। वह घेर में ही सोता है, शुक्रवार की देर शाम वह खाना खाने घर आया और खाना खाकर घेर पर ही सो गया। जहां उसे गहरी नींद आ गई। करीब एक बजे नामजदों ने उसकी भैंस चोरी कर ली। पीडित ने हाथरस निवासी तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
Read More »विद्युत लाइन की चपेट में आकर किशोर घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गुजेला में आज सुबह गेहूं की फसल काटने गया। किशोर विद्युत लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुजेला निवासी राकेश संखवार का पुत्र अंकित 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है। शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे अंकित अपने पिता के साथ मजदूरी करने खेतों पर गया था। घायल अंकित ने बताया की ट्यूबवेल को गई विद्युत लाइन नीचे झूल रही है। काम करते समय ध्यान हट जाने से अंकित विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद पिता की सजगता के चलते अंकित की जान बच गई। घायल अंकित को पारिवारिक जन लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए और उसे भर्ती कराया उपचार के बाद उसकी हालत संतोषजनक है। अंकित पिता के साथ दूसरों के खेतों में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।
Read More »बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज अपराहन तेज रफ्तार बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के थाना मूसानगर क्षेत्र के गांव कृपालपुर निवासी गुरु प्रसाद कुरील का पुत्र राधे लाल कुरील 29 वर्ष शनिवार अपराहन अपने साथी के साथ बाइक द्वारा जहानाबाद शादी के निमंत्रण पत्र बांटने जा रहा था। फरीदपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। दुर्घटना में राधे लाल का पैर टूट गया और उसका साथी को मामूली चोटें आई हैं। घायल राधेलाल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Read More »दबंगों ने किशोर को मारपीट कर किया घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती शाम दबंगई के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष द्वारा की गई मारपीट से किशोर घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी ज्ञानेंद्र प्रजापति के पुत्र रोहित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे अपने दोस्त मनु पुत्र राजेंद्र तिवारी निवासी बसंत बिहार के घर चाबी देने गया था। जहां मोहल्ले के दबंग मोहित व नितिन ने मुझे घेर कर गाली गलौज शुरू कर दी, विरोध पर लाठी सरिया आदि से मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर राहगीरो को आता देखकर दोनों अपने घर में घुस गए ,जब मेरे घर वाले उनके घर उलाहना देने गए तो उनके साथ भी आरोपी पक्ष द्वारा मारपीट की गई ,बचाने गई मेरी मां को भी आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से गई गुलाबी गैंग कार्यकर्ताओं के साथ भी आरोपी पक्ष ने अभद्रता की गुलाबी गैंग की जिला अध्यक्ष अनीता सचान ने स्थानीय पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Read More »हम हैं जागरूक मतदाता, भारत के भाग्य विधाता
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली सकलडीहा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदाताओं भागीदारी सुनिश्चित कराने और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज क्षेत्र के नईकोट स्थित जय मां शारदा इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को ब्रांड अम्बेसडर राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्र- छात्राएं खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे, जो दे दारू नोट उसको कभी न देना वोट, हम हैं जागरूक मतदाता भारत के भाग्य विधाता, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली अलैहियां, नईकोट होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन ने कहा कि मतदान करना एक भारतीय होने के नाते हमारा नैतिक कर्तव्य है। अच्छी और टिकाऊ सरकार के निर्माण के लिए अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने चाहिए। हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के नाम पर मतदान करने चाहिए। प्रबंधक भोजराज यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में अच्छे लोगों को वोट देने चाहिए। इस मौके पर दीपक मुखर्जी, बंदना सिन्हा, कमलेश मिश्रा, सीमा, सरोज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एनआईसी कक्ष में प्रत्याशियों संग द्वितीय रेंडमाइजेशन का हुआ फाइनल प्रिंट
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र मीना व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 कक्ष के सभागार में सभी प्रत्याशियों संग द्वितीय रेन्डामाइजेसन का फाइनल प्रिन्ट किया गया। इस दौरान उन्होनें बताया कि 76-संसदीय क्षेत्र चन्दौली में 380-मुगलसराय विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्ट्रोल व वीवी पैट यूनिट टोटल 406, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल 53 व वीवी पैट 90 रखा गया है। इसी प्रकार 381-सकलड़ीहा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 352, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 46 व वीवी पैट 78 रखा गया है। 382-सैयदराजा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 355, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 47 व वीवी पैट 79 रखा गया है। 386-शिवपुर विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 353, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 36 व वीवी पैट 71 रखा गया है एवं इसी प्रकार 385-अजगरा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 369, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 37 व वीवी पैट 74 रखा गया है। बैठक के दौरान प्रभारी कार्मिक अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुहम्मद सुराका सहित समस्त प्रत्याशी उपस्थित थे।
Read More »