Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

बीसी सखियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले की बीसी सखियों ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताने के लिए उनसे मिलने का समय मांगते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर इसी माह मुख्यमंत्री कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी है।
गुरुवार को बीसी सखियां एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगने के साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपा है। बीसी सखी सपना का कहना है कि उन्हें बीसी सखी का कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह बैंक के खाते खोल रही हैं, लेकिन उन्हें कमीशन नहीं मिल रहा। उनकी मांग है कि उन्हें सीधे एसबीआई से जोड़ा जाए और उनका मानदेय निर्धारित किया जाए। कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Read More »

हाईवे पर खड़े ट्रकों में लूट करने वाला लुटेरा साथियों संग गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुनसान रास्ते पर हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंग का सरगना पकौड़ी भी मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूट और चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मक्खनपुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अजय उर्फ पकौड़ी द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मोहन ढाबे के पास सांती रोड पर खड़े होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस से घिरा देख गिरोह के सरगना ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

Read More »

मुस्लिम उलेमाओं ने मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में मुस्लिम समाज के उलेमाओ ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा है। जिसमें मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करने की मांग की है।
गुरूवार को मौलाना तनवीर उल कादरी के नेतृत्व में उलेमाओ ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मौलाना तनवीर उल कादरी ने कहा मुफ्ती सलमान अजहरी को तुरंत रहा किया जाए, उन पर लगाए हुए झूठे मुकदमों को तुरंत खत्म किया जाए। साथ ही कहा कि उन्होंने अपने बयान के दौरान ऐसी कोई बात नहीं की है, जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हो। हाफिज रफीउद्दीन मौलाना अनवर ने कहा कि मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी से मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश है। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि हम सभी अमन पसंद लोग कानून में आस्था रखते हैं और कानून को मानते हैं। मुफ्ती सलमान को तुरंत रहा करके न्याय किया जाए।

Read More »

जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास के कार्याें में लापरवाही, शिथिलता बरतने वाले वीडीओ, एडीओ व एपीओ को लगाई फटकार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास, मनरेगा, पंचायतीराज व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अब तक के कार्योें की समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति को जाना। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर, मॉडल गांव व ग्राम्य विकास एवं मनरेगा के कार्य तथा पंचायती राज के कार्याें, साफ सफाई की व्यवस्था, ओडीएफ प्लस माडल गांव, आर आर सी सेण्टर, प्लास्टिक वैस्ट मैनेजमंेट सिस्टम व स्पेस लैब, अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण आदि कार्यों की खराब प्रगति पर वीडीओ, एडीओ पंचायत, एपीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह गांव का सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें।
उन्होने कहा कि गांव की स्वच्छता व विकास आंकड़ों पर नहीं धरातल पर दिखना चाहिए। सभी नौ विकास खण्ड़ों की पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ व एपीओ को कड़े निर्देश दिए कि वह एक माह में कार्याें में प्रगति करके दिखाऐं अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

हैलट में इलाज कराने आने वाले पत्रकारों को प्राथमिकता पर मिलेगा इलाजः प्राचार्य डा. संजय काला

कानपुर: जन सामना संवाददाता। कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी की अगुवाई में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसवीएम के प्राचार्य डा. संजय काला से मिल कर उनसे मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर हो।
प्राचार्य डा. संजय काला ने पत्रकारों से भरोसा जताया कि पत्रकारों के इलाज के लिए और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष व महामंत्री ने प्राचार्य से पत्रकारों की जांच और इलाज की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की। प्राचार्य डा. संजय काला ने डाक्टरों की टीम के साथ हैलट के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश मिश्र को भी देखा।

Read More »

फसल अवशेषों में कभी भी आग न लगायें: डॉ. रविंद्र कुमार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मथुरा द्वारा गांव गढी दद्दी, विकासखंड चौमुहां में गांव स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक प्रसार प्रोफेसर अतुल सक्सेना, केंद्र प्रभारी डॉक्टर वाई. के. शर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के प्रगतिशील कृषक छत्रपाल द्वारा की गई।
कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. रविंद्र कुमार राजपूत ने किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में बताया कि किसान अपने खेत की पराली अथवा किसी भी तरह के फसल अवशेषों को खेत में मिलाएं, किसी भी तरह के फसल अवशेषों में कभी बिल्कुल भी आग न लगाएं।

Read More »

गोद लिये गये टीबी रोगियों से मुलाकात कर स्वाथ्य की जानकारी ली

जन सामना ब्यूरो: मथुरा । उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा में स्थापित महिला अध्ययन केंद्र द्वारा दीक्षोत्सव माह के आयोजनों के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में गोद लिए गए गांवों की महिलाओं का सम्मेलन एवं गोद लिए गए टीवी के मरीजों से मुलाकात का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मथुरा जनपद के बदी गांव में महिलाओं व बालिकाओं के लिये प्रोफेसर डॉ. रशिम सिंह समन्वयक की अक्ष्यक्षता मे महिला दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्चना पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन की रूपरेखा का वर्णन करके की। गोद लिए गए गांव में से रामनगर व विट्ठल नगर से कुल 48 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Read More »

प्रदेश के सीएफओ को मथुरा रिफाइनरी में दिया गया प्रशिक्षण

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। प्रदेशभर के सीएफओ को मथुरा रिफाइनरी में प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए मथुरा रिफाइनरी ने प्रदेश के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मथुरा रिफाइनरी के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के नवनियुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मथुरा रिफाइनरी द्वारा फील्ड विजिट प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था की गई और यूपी अग्निशमन सेवा के नवनियुक्त ग्यारह मुख्य अग्निशमन अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सीएफओ प्रशिक्षण रामराज यादव रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएफओ मथुरा नरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया। इसमें मथुरा फायर स्टेशन के अग्निशमन दल और अग्निशमन अधिकारी भी उपस्थित थे।

Read More »

ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर का अष्टम पाटोत्सव मनाया गया

मथुराः जन सामना संवाददाता। ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर का अष्टम पाटोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। देश विदेश से आये भक्तों ने नव्य और भव्य सिंहासन पर विराजे प्रियाकान्त जू भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर सेवायत, विप्रों के साथ देवकीनंदन महाराज ने बाल विग्रह का पंचामृत अभिषेक कर आरती उतारी तथा भक्तों को आशीवर्चन प्रदान किये। बुधवार को छटीकरा मार्ग स्थित श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर के आठवे पाटोत्सव पर मंदिर संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने मंगल बधाई गीतों संग उपहार लुटाये। मंदिर गर्भगृह में स्वर्णजड़ित नवीन सिंहासन अर्पित किया गया। भव्य सिंहासन पर मनमोहक पोशाक धारण कर प्रियाकान्तजु भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।
आयोजन में आशीर्वचन कहते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान के सच्चे भक्त, संत, वैरागी, भगवान के उत्सवों में सम्मिलित होकर प्रसन्न होते हैं। कहा कि मंदिर के गर्भगृह में विराजित मूर्ति में भक्तों भगवान के दर्शन यूं नहीं होते। प्राणप्रतिष्ठा के साथ पाषाण में भी प्राण आ जाते हैं। भक्तों की आस्था और भावना इन्हें सजीव बनाये रखती है। संतो की सेवा से भगवान की सेवा भी हो जाती है।

Read More »

परीक्षा सॉल्वर गैंग के 12 अंतरराज्यीय 12 अभियुक्त गिरफ्तार

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत नगर की आवास विकास कालोनी से एस0टी0एफ0 मेरठ टीम व बडौत थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन पैपर को हैक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटॉप, 02 कम्प्युटर, 01 डेस्कटॉप कम्प्युटर, 08 मोबाइल फोन, 08 एडमिट कार्ड उ0प्र0 पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा व 6610 रुपए नकद बरामद किए हैं।
बड़ौत कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक एस० टी० एफ० उ० प्र० लखनऊ द्वारा कम्प्युटर ऑपरेटर की आयोजित कराई जा रही परीक्षा में अभ्यर्थियो से मोटी रकम लेकर सॉल्वर/नकल कराने वाले गिरोह के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना बडौत पुलिस व एस०टी०एफ मेरठ टीम के संयुक्त ऑपरेशन में उ० प्र० पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन पैपर को हैक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटॉप मय उपकरण, 02 कम्प्युटर मय उपकरण, 01 डेस्कटॉप कम्प्युटर मय उपकरण, 08 मोबाइल फोन, 08 एडमिट कार्ड उ०प्र० पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा व 6610 रूपये नकद बरामद हुए है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बडौत पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »