Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पुलिस नहीं उगलवा सकी लापता होने का रहस्य

संजीव गुप्ता लापता कांड-
बरामदगी के बाबजूद फिलहाल अपहरण कांड पर सस्पेंस बरकरार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत 22 जूलाई से लापता हुआ उद्योगपति व कथित रूप से बीसी का कारोबार करने वाला संजीव गुप्ता की वापिसी आम जन के लिए एक रहस्य सरीखी साबित हो रही है। वहीं पुलिस ने भी विवेचना जारी होने और गोपनीयता प्रभावित होने की आड लेते हुए संजीव गुप्ता लापता कांड की मिस्ट्री को साफ करने की जगह गोलमोल कहानी पेश की ऐसे में सुहागनगरी का यह बहुचर्चित कांड फिलहाल आम जन के लिए रहस्य बना हुआ है। वहीं पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ के बाद कथित बीसी किंग को उसके परिजनों की सुपुदर्गी में दे दिया। 

Read More »

युवक की हत्या कर शव चरी के खेत में फेंका

थाना क्षेत्र के एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे खेत में मिला शव
शव की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, मौके से डंडे बरामद
टूंडला, जन सामना संवाददाता। युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर शव को एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे फेंक दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। खोजबीन के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके से पुलिस को खून से लथपथ डंडे भी बरामद हुए हैं। आज शनिवार सुबह बन्ना गांव के ग्रामीणों को एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे खून से लथपथ युवक का शव पडा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी एके सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जेबों की तलाशी ली लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। 

Read More »

गायब छात्र को वैदपुरा पुलिस ने किया बरामद

2017.07.29 04 ravijansaamnaमाँ के डांटने से घर से हुआ था गायब परिजनों को थी अपहरण की आशंका
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। थाना बैदपुरा के अंतर्गत नगला छत्ते गांव के गायब एक 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने बरामद कर सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी। थानाध्यक्ष बैदपुरा सतेंद्र सिंह यादव को कल शाम सूचना मिली कि नगला छत्ते निवासी बलराम राजपूत का 13 वर्षीय पुत्र कल शाम 6 बजे से गायब है शायद अपहरण हो गया है। इस सूचना पर तुरन्त सतेंद्र यादव ने उपनिरीक्षक होरीलाल, कांस्टेबल विपिन, नितिन, रिंकू चौधरी के साथ आसपास के खेतों में व अन्य जगह तलाशी ली। बाद में यह सोचकर पुलिस टीम इटावा बस अड्डा और स्टेशन पर भी गयी कि कही अपहर्ता उसे लेकर बस ट्रेन का इंतजार न कर रहे हो। 

Read More »

तहसील दिवस अब सम्पूर्ण समाधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा: डीएम

2017.07.29 02 ravijansaamnaडेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 1 अगस्त को
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयवद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तहसील दिवस का नाम बदल कर अब सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया गया है। जो कि पहले की तरह प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, एडीएम, मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण समाधान दिवस के संदर्भ में शासन के सभी निर्देशों को अवगत कराते हुए निर्देश दिये है कि शासन के सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें तथा अपने अधीनिस्थों को भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में भेजे गये निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दे। 

Read More »

सीएलटीएस स्वच्छाग्रहियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

2017.07.29 03 ravijansaamnaसी.एल.टी.एस की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर स्वच्छाग्रही प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे ओडीएफ के लिए पूरी तरह से जुटे
अक्टूबर माह तक जनपद को पूरी तरह से ओडीएफ करना है यही प्रशिक्षण व कार्यशाला का उद्देश्य: अजय श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाईयां पूरी करने के उद्देश्य से अकबरपुर स्थित हिन्दी भवन में पांच दिन से चल रहे समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी.एल.टी.एस.) के अन्तर्गत प्रशिक्षण ले रहे 200 से अधिक स्वच्छाग्रही प्रशिक्षणार्थियों का आहवान करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गयी जानकारियों को ठीक से अमल में लाकर जनपद के सभी विकास खंडों में जहां पर ड्यूटी लगायी गयी है। 

Read More »

जनपद में उद्यम व उद्यमी विकास की असीम संभावनायें: डीएम

औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये-एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जनपद में गठित उद्योग बंधु समिति के बैठक में उद्यमियों के जो भी शिकायत या सुझाव उद्यम विकास को लेकर आये उसको अधिकारी रूचि लेकर विचार विमर्श कर निस्तारित करें साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रखे है। साथ ही उद्यमियों के उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है। 

Read More »

ऋण अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति 5 अगस्त तक जमा करें फार्म

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान की स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिनकी नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय रू. 56,460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46,080 से कम है उन्हे अपना स्वयं का रोजगार चलाने हेतु रू0 20,000 से 15,00,000 तक के बैंक ऋण लिये जाने की व्यवस्था है जिसमें कुल धनराशि का 25 प्रतिशत मार्जन मनी के रूप में 4 प्रतिशत वार्षिक व्याज की दर से देय है तथा रू. 10 हजार अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। 

Read More »

मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 30 जुलाई रविवार को विशेष अभियान

2017.07.29 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों में छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों का पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान(18-21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक) 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना है। साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 30 जुलाई रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2017 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन आपेक्षित व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप- 6, 6क, 7,8, व 8क जो आपेक्षित हो में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ को 30 जुलाई रविवार को प्रस्तुत कर सकते है या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 

Read More »

नवजात शिशुओं की तरह रखे पेड़ पौधो का ध्यान, पीआर प्रोफेशनल्स ने छेड़ रखा है अभियान

2017.07.29 01 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रीता बहुगुणा जोशी द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं के माता-पिता को पौधा भेंट करते हुए उन्होने कहा कि ये अभी तक सबसे अलग और अनोखी मुहिम है जिसमें पर्यावरण को बढ़ावा देने का प्रयास पीआर प्रोफेशन्लस के द्वारा किया गया है, और साथ ही देश के कोने कोने में इस तरह का अभियान चलना चाहिए। पीआर प्रोफेशन्लस (पीआर कंपनी) के एमडी सर्वेश तिवारी व जनरल मैनेजर रूपाली चंद्रा के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश में लगभग हर मिनट में 74717 की दर से बच्चों का जन्म हो रहा है, और प्रतिदिन 3313 लाख बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर हम इसी औसत से एक-एक पौधा लगाये तो पूरे देश में हर तरफ हरियाली रहेगी। वही जिस तरह से प्रसूती महिला अपने नवजात शिशुओं का पालन पोषण करती है 

Read More »

सिपाही की अवैध वसूली वीडियो वायरल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में आज सुबह से एक वीडियो वायरल चर्चा का बिषय बना हुआ था जब इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो कोतवाली सिकंदराराऊ डायल 100 की गाड़ी 1111 नंबर का मिला जिसमे अखिलेश यादव नाम का सिपाही एक व्यक्ति से ट्रैक्टर ट्रॉली के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था जब इस व्यक्ति से मुलाकात हुई तो उसने बताया की ट्रॉली को जीप के जरिये ले जा रहा था तभी इस सिपाही ने मुझे ये कहते हुए धमकाया इस तरह कोई भी ट्रॉली जीप से नहीं चल सकती है। इसलिए आपको जेल भेजूंगा अन्यथा आप 10 हजार रूपए दो मेरे द्वारा सिपाही को 7 हजार रूपए दे दिए गए मैने इसकी शिकायत एसपी सुशील घुले से की तो सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

Read More »