Friday, May 16, 2025
Breaking News

ताला तोड़कर लाखों की चोरी

कानपुर। शहर के जुही डिपो निवासी अक्षय तिवारी 29 गोविन्द नगर के एक बेकरी मे काम करते है। वही छोटा भाई ध्रुव भी घर से टीॅिफन सर्विस का काम करता है। अक्षय के अनुसार कल सुबह डियूटी जाने के बाद छोटा भाई घर पर था। शााम लगभग चार बजे खाडेेपुर स्थित नव निर्मित प्लाट पर चला गया था। रात नौ बजे छोटे भाई के घर पहुंचने पर मुझे ताला टूटने की जानकारी मिली। तो मै र्माैके पर पहुंचा, तो देखा की घर के मेन गेट से लेकर अलमारी तक के ताले टूटे हुये हैं। जिसमे से नगद व पुरानी अंगुठीयॉ चोरी हो गयी है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख के आस पास होगी चोरी हो गये है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घर पहुंची पुलिस ने जानकारी कर साक्ष्य जुटा जॉच करने का आश्वाश्न दिया।

Read More »

सड़क पार कर रहे व्रद्ध से टकरायी बाईक, दोनो गंभीर

कानपुर। गुजैनी हाईवे पर आज सुबह रोड क्रास कर रहे व्रद्ध को बाईक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गभीर रुप से धायल हो गये। भौती निवासी सुरेन्द्र्र सिंह पुत्र शिव कुमार बीपी सी एल कम्पनी मे ड्राईवरी करते हैं। सुबह डियूटी पर जाते समय गुजैनी हाईवे पर रोड पार कर रहे । तभी गुजैनी निवासी राजू 50वर्षीय व्रद्ध से टकरा गये। जिससे दोनो गंभीर रुप से धायल हो गये।जिन्हे राहगीरो ने पास के अस्पताल मे भर्ती कराया।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

शिकोहाबाद। हीरा नगर के शिव मंदिर पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार सुबह 11 बजे हीरा नगर से कलश यात्रा बैंडबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा गंगा जल भरकर नगर के कई मौहल्लों व मुख्य मार्ग से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर सम्मिलित हुईं।

Read More »

रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया वृहद वृक्षारोपण

पर्यावरण की हो सुरक्षा, इससे बढ़कर नहीं तपस्या
शिकोहाबाद। रोटरी क्लब का नया सत्र एक जुलाई से शुरू हो गया है। जुलाई माह को रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण माह के रूप में मनाया जाता है। इसी के फलस्वरूप रोटरी क्लब द्वारा प्रथम चरण में मां आवगंगा मोक्ष धाम पर 101 पौधों का रोपण किया। जिसमें नीम, पीपल, बरगद, केसिया, फाइकस, बेल, गुड़हल, कनेर, आदि पौधों का रोपण किया गया। क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से मोक्ष धाम पर वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी होता रहा है।

Read More »

तहसीलदार सदर ने अपना घर आश्रम का किया अवलोकन

फिरोजाबाद। एसडीएम सदर राजेश कुमार व तहसीलदार रवि शंकर ने अपना घर आश्रम में खाद्य सामग्री प्रदान की। साथ ही तहसीलदार सदर द्वारा आश्रम का अवलोकन किया गया। जहॉ उन्हें आश्रम में व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलने पर अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों की तारीफ की। इस दौरान तहसीलदार सदर का अनिल लहरी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Read More »

तालाब के अंदर मिला सात वर्षीय बालक का शव

थाना जसराना क्षेत्र बहत गांव की है घटना
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र बहत में बीते दिन गांव के ही अंदर एक दष्ठौन कार्यक्रम में दावत खाने गये सात वर्षीय किशोर का पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव गांव के ही तालाब में मिला। जिससे तरह-तरह की आशंकायें जताई जा रही हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

Read More »

धनगर महासभा की बैठक 

फिरोजाबाद। धनगर महासभा की एक मासिक बैठक रामलीला ग्राउंड स्थित बघेल प्याऊ में आयोजित की गई। बैठक में समाज के युवा वर्ग, प्रबुद्वजन के साथ मिलकर संगठन को मजबूती पर चर्चा की गई।

Read More »

ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार  घायल

थाना नसीरपुर क्षेत्र 53 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना
फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र 53 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक ने रविवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार गंभीर घायल बताये गये। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

Read More »

समाज कल्याण विभाग ने कराएं 159 जोड़ो के हाथ पीले

फिरोजाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में 81 एवं नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में 78 जोड़ो का सामूहिक विवाह पूरी रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शिरक्त कर वर-वधूओ को शुभ आर्शीवाद प्रदान किया।

Read More »

प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा। जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने नीम के पेड़ पर फांसी लगा कर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच करने में जुटी हुई है। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़िया गुलाब सिंह गांव में एक नीम के पेड़ से युवक और युवती के शव लटके मिले।प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके होने की सूचना से काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौके ए वारदात पर पहुंच गए।लोगों से शवों की पहचान गांव की ही 18 साल की शिवानी और 22 साल के पाताल प्रसाद के रूप में की।दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन समाज के सामने आ कर प्रेम का इजहार नही कर पा रहे थे। इसलिये दोनों ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।दोनों के परिवार वाले कुछ भी बोलने को तैयार नही है।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

Read More »