Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया वृहद वृक्षारोपण

रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया वृहद वृक्षारोपण

पर्यावरण की हो सुरक्षा, इससे बढ़कर नहीं तपस्या
शिकोहाबाद। रोटरी क्लब का नया सत्र एक जुलाई से शुरू हो गया है। जुलाई माह को रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण माह के रूप में मनाया जाता है। इसी के फलस्वरूप रोटरी क्लब द्वारा प्रथम चरण में मां आवगंगा मोक्ष धाम पर 101 पौधों का रोपण किया। जिसमें नीम, पीपल, बरगद, केसिया, फाइकस, बेल, गुड़हल, कनेर, आदि पौधों का रोपण किया गया। क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से मोक्ष धाम पर वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी होता रहा है। आज वही वृक्ष बहुत सुंदर व बड़ा रूप लेकर मोक्ष धाम की शोभा के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी वरदान साबित हो रहे हैं। सभी सदस्यों ने पौधों को रोपण कर सभी पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि इस कोविड काल में सभी ने ऑक्सीजन की महत्ता को समझा जो कि हमें वायुमंडल से मिलती है सभी को एक पौधा हर साल जरूर लगाना चाहिए। क्लब के सचिव नवीन अग्रवाल ने सभी सदस्यों एवं मोक्ष धाम कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य सर्व रोटेरियन अनिल कुमार बंसल, महेश चंद्र अग्रवाल, अवध किशोर अग्रवाल, विनोद कुमार शाह, संजीव कुमार अग्रवाल, सुशील शर्मा, श्यामसुंदर खंडेलवाल, डा. संजीव माथुर, राजीव गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सीए संजय गोयल, राजेश शर्मा, विपुल अग्रवाल के साथ मोक्ष धाम के कर्मचारी नंदकिशोर, उमाशंकर, हरिओम आदि उपस्थित थे।