Thursday, November 28, 2024
Breaking News

चादर और गागर के साथ जुलूस सम्पन हुआ

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के दूसरे दूसरे दिन शुक्रवार को फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी हुई। सुबह 10 बजे कुल शरीफ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और दुआएं मांगी। शाम को अकीदतमंदों ने बाबा को चादर चढ़ाई। रात में कलाकारों ने बेहतरीन कव्वाली पेश की जिसका लोगों ने आनंद लिया।
खीरों कस्बा स्थित बाबा की दरगाह पर मगरिब की नमाज के बाद सदर शिबू खान की ओर से चादर व गागर का जुलूस निकाला गया। जो पुराना खीरों,फतेहपुर मोहल्ला,से वापस होते हुए बाबा के आस्ताने पहुंचा। जहां अकीदतमंदों ने चादर चढ़ाई। इसमे बच्चे, बूढ़े, नौजवान, सभी शामिल हुए। जुलूस मे बैंड बाजे के साथ खीरों चौराहे पर जुलूस का इस्तेकबाल किया। इस दौरान दरगाह के अध्यक्ष शिबू खान, मोबीन खा, सुल्तान खा, कुन्नू, नाज़िम अली, मुसर्रत अली, नफीस, बिरजिस, घुरू शाह, कलाम बाबा, सलमान चिश्ती सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे। हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है। आ जाये बुराई पे तो इंसान बुरा है। यह कव्वाली ऐटा से आए फनकार फैज़ान रजा चिश्ती व उनके ने सुनाया। श्रोताओं ने उनके हर एक शेर पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते।

Read More »

योग हमारे जीवन को उर्जावान बनाये रखने के लिए अचूक दवा: जिलाधिकारी

हमे नित्यरूप से योग करना चाहिए ताकि हमारे अन्दर स्फूर्ति का हो संचार: डीएम
योग से हम आज के परिवेश में अपने जीवन को बना सकते है सुखी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। उन्होने बताया कि जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन अनेकों स्थानो पर होगा। आयोजन में प्रमुख रूप से जिला स्तर पर माती स्टेडियम में योग करने के लिए नागरिक उपस्थित होगे जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों, स्वमसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला स्टेडियम में योग कराने के लिए प्रशिक्षक उपस्थित रहेगे और योगासन करायेगे। उन्होने कहा कि इसी प्रकार सभी तहसील मुख्यालयों व ब्लाॅक मुख्यालय, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन किया जायेगा।

Read More »

बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में कुकरी एवं बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण का आयोजन अतिशीघ्र किया जाना है। जिसमें सीटे सीमित है तथा पहले आयों पहले पाओं के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। किसी भी कार्यालय दिवस में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0 नं0 8736948441, 8787227152, 6394895502 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने दी है।

Read More »

एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कैनिंग एवं खाद्य संरक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कैनिंक एवं खाद्य संरक्षण, बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी तथा कुकरी सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रारम्भ है। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। किसी भी कार्यालय दिवस में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 9415948960, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने दी है।

Read More »

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के 18 वर्ष से 50 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रमोद्योग योजना में 18 से 50 वर्ष तक नव युवक एवं युतियों को रू0 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें सामान्य पुरूष को 4 प्रतिशत ब्याज देय होता है। अवशेष धनराशि शासन से प्राप्त होने पर दिया जाता है। तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक विकलांग एवं महिलाओं को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नवयुवक एवं नवयुतियों को रू0 25 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें सामान्य पुरूष को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

Read More »

क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों में कलाकार/आभार/शीर्षक दिखाने के बारे में परामर्श जारी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ध्‍यान में यह बात आई है कि हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के अनेक टेलीविजन चैनल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षक केवल अंग्रेजी भाषा में दिखाते हैं। इस प्रक्रिया से ऐसे लोग टेलीविजन धारावाहिकों/कार्यक्रमों के कलाकारों के बारे में बहुमूल्‍य जानकारी प्राप्‍त करने से वंचित रह जाते हैं, जो केवल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाएं जानते हैं।
देश के दर्शकों तक पहुंच बढ़ाने और उन्‍हें फायदा देने के लिए मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों को सलाह दी है कि वे हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षकों के बारे में जानकारी हिन्‍दी और उस क्षेत्र की भाषा में दिखाने के बारे में विचार करें।

Read More »

डॉ. हर्षवर्धन डॉक्‍टरों के शिष्‍टमंडल से मिले: हमले की निंदा की

मरीजों और डॉक्‍टरों से संयम बरतने की अपील की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्‍स), सफदरजंग अस्‍पताल, डॉ. राममनोहर अस्‍पताल के रेजिडेंट डॉक्‍टरों के एसोसिएशन,युनाइटेड रेजिडेंट एंड डॉक्‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(यूआरडीए) तथा फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) के शिष्‍टमंडल से मिले। शिष्‍टमंडल ने पश्चिम बंगाल में डॉक्‍टरों के साथ हुई हिंसा की घटनाओं के बारे में डॉक्‍टर हर्षवर्धन को बताया। डॉ. हर्षवर्धन ने गंभीर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा ‘मैं डॉक्‍टरों के साथ होने वाले अभद्र व्‍यवहार तथा उन पर हमले की घोर निंदा करता हूं, मैं इस बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री से विचार विमर्श करूंगा।‘ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में आंदोलन को सद्भावपूर्ण रूप से समाप्‍त करने और डॉक्‍टरों को सुरक्षित कामकाजी माहौल सुनिश्चित करने का आग्रह ‍किया। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों की हड़ताल से देश भर में मरीजो को कठिनाई उठानी पड़ रही है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

Read More »

वित्‍त मंत्री ने सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्‍ली में सामाजिक क्षेत्र के समूहों के साझेदारों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया।
बातचीत की शुरूआत में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सामाजिक बुनियादी ढांचा क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य सेवाओं में सार्वजनिक निवेश लोगों के जीवन की गुणवत्‍ता का एक प्रमुख निर्धारक है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान सरकार शैक्षणिक स्‍तर में सुधार, युवाओं को कौशल प्रदान करने, नौकरियों के अवसर बढ़ाने, बीमारी का बोझ कम करने, महिलाओं को अधिकार सम्‍पन्‍न बनाने और समग्र विकास के लिए मानव विकास में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया उनमें स्‍वास्‍थ्‍य (प्राइमरी स्‍वास्‍थ्‍य और तृतीय सेवाओं, आयुष और आयुर्वेद), शिक्षा (स्‍कूली और यूनिवर्सिटी शिक्षा, निजी और सार्वजनिक शिक्षा), सामाजिक संरक्षण (वृद्धावस्‍था, महिला और बच्‍चे, दलित और अन्‍य पिछड़ा वर्ग तथा युवा), पेंशन और मानव विकास आदि शामिल हैं।

Read More »

कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश गौरव, प्रतिष्‍ठा और प्रेरणा के साथ ‘ऑपरेशन विजय’ जिसे ‘कारगिल युद्ध’ के रूप में भी जाना जाता है, उसकी इस वर्ष 20वीं वर्षगांठ मना रहा है।
कारगिल युद्ध को हमेशा रणनीतिक और सुनियोजित तरीके से अचंभे में डाल देने वाली घटना, खुद पर संयम रखकर युद्ध को कारगिल-सियाचिन क्षेत्रों तक सीमित रखने तथा तीनों सेनाओं की रणनीति और योजनाओं को तेजी से निष्‍पादित करने के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। कारगिल युद्ध हमेशा संकल्‍प और बहादुर जवानों के साहस के लिए भी याद रखा जाएगा।
इस वर्ष ‘ऑपरेशन विजय’ की 20वीं वर्षगांठ ‘स्‍मरण, आनन्‍द और दोहराने’ की विषय वस्‍तु के साथ मनाई जा रही है। हम अपने शहीदों के बलिदान को याद करके और उनके गौरव को मन में बैठाकर कारगिल में विजय का जश्‍न मनाते हैं तथा अपने इस प्रण को दोहराते हैं कि तिरंगे की रक्षा करते हुए उसकी शान हमेशा बनाए रखेंगे।

Read More »

किम्‍बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक 2019 मुंबई में आयोजित

भारत किम्बर्ले प्रमाणन पक्रिया योजना का मौजूदा अध्‍यक्ष
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक का आयोजन 17 से 21 जून तक मुंबई में किया जा रहा है। इसमें किम्बर्ले प्रक्रिया प्रमाणन योजना की विभिन्‍न समितियों और कार्य समूहों की बैठकों के अलावा हीरे की शब्‍दावली और खनन- ‘छोटे कदम-बड़े परिणाम’ पर दो विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस पांच दिवसीय बैठक में भारत तथा सदस्‍य देशों के करीब 300 प्रतिनिधियों के अलावा उद्योग जगत और नागरिक समाज के प्रतिनि‍धि भी हिस्‍सा लेंगे।
भारत और केपीसीएस
भारत केपीसीएस के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक है और वर्ष 2019 में यह केपीसीएस की अध्‍यक्षता कर रहा है। मौजूदा वर्ष के लिए रूसी संघ केपीसीएस का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। इससे पहले भारत ने 2008 में केपीसीएस की अध्‍यक्षता की थी। विदेश व्‍यापार निदेशालय के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी को 2019 के लिए केपीसीएस का अध्‍यक्ष तथा वाणिज्‍य विभाग की आर्थिक सलाहकार रूपा दत्‍ता को इसकी मुख्‍य प्रवक्‍ता नियुक्‍त किया गया है।

Read More »