रायबरेली, । आज शुक्रवार की देर शाम से ही जनपद वासियों का उत्साह देखने लायक था। कृष्ण की भक्ति में रमे लोगों की आंखें हर पल उसी मुरलीवाले को ढूंढ रही थी। श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव हर गांव ,नगर ,शहर यहां तक कि कोतवाली परिसर में भी मनाया जा रहा था। आज का यह शुभ दिन जनपद के हर क्षेत्र में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराध और अपराधियों का कहीं नामोनिशान भी नहीं है। सभी श्री कृष्ण की भक्ति में रमे थे और हर पल उस घड़ी का इंतजार कर रहे थे जब श्री कृष्ण का जन्म हो और यही खुशियां दो गुनी हो जाए। जगतपुर कोतवाली परिसर में सजी झांकियां व रंगमंच पर मित्र कृष्ण और सुदामा का चरित्र चित्रण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही ऊंचाहार कोतवाली परिसर भी कृष्ण की भक्ति में रमा हुआ दिखा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्सव काफी मनमोहक रहा। ऊंचाहार कोतवाली परिसर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और श्रीकृष्ण की भक्ति का संगीत लोगों के कानों में अमृत जैसा रस घोल रहा था। परिसर के अंदर मंदिर में झांकी भी देखने को मिली। नगर के बस स्टाप के नजदीक रामलखन (नान्ह ऑटो पार्ट्स) के यहां दशकों से सजने वाली झांकी आज भी सजी और रामलीला के मैदान में विशाल मेला भी लगा, नगर का हर व्यक्ति आज प्रफुल्लित था। वहीं कोतवाली परिसर में चल रहे संगीतमय श्री कृष्ण की भक्ति के कार्यक्रम में जैसे-जैसे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का समय नजदीक आ रहा था वैसे वैसे ही लोग कान्हा की एक झलक पाने/देखने को और अधिक बेताब हो रहे थे, फिर वह घड़ी भी नजदीक आई जब श्री कृष्ण का जन्म हुआ और मंदिर के पुजारियों ने पूजन अर्चन कर श्री कृष्ण का आवाहन किया और सभी के कल्याण की कामना की। तत्पश्चात संगीतमय आरती और भजन भी चलता रहा। सिंगर मनोज अग्रहरि ने भी बॉलीवुड के मशहूर भजन गाकर लोगों को आनंदित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रशासन द्वारा समाजसेवी और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ और सभी ने भोजन ग्रहण किया ।
Read More »Pawan Gupta
चेयरमैन के प्रयास से ऊंचाहार को मिला आदर्श नगर पंचायत का दर्जा, विधायक ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
ऊंचाहार, रायबरेली। आदर्श नगर पंचायत ऊंचाहार में वार्ड न. 02 खरौवां कुंवा और वार्ड न.01 फड़ के पास सड़कों पर इंटरलाकिंग का शिलान्यास ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज पाण्डेय ने की। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने चेयरमैन शाहीन सुल्तान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की और लोगों से दोबारा सपा का चेयरमैन बनाने के लिए निवेदन किया। बता दें कि आज ऊंचाहार नगर पंचायत ऊंचाहार के लिए गौरवशाली दिन रहा, जहां एक ओर नगर पंचायत वासियों ने ऊंचाहार नगर पंचायत के आदर्श नगर होने पर खुशियां मनाई तो वहीं पर ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय व चेयरमैन शाहीन सुल्तान और नगर पंचायत बोर्ड को धन्यवाद भी दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चयन होने के पश्चात नगर की वार्ड संख्या 1 फंड़ में ओम प्रकाश के घर से रेलवे लाइन तक नाला पटरी पर रबड़ मोड इंटरलॉकिंग और वार्ड संख्या 2 के खरौवां कुआं में जामिन अली मार्ग पर नवाब कुरैशी के मकान से शहजादे के मकान होते हुए फैयाज के मकान तक रबड़ मोड इंटरलॉकिंग का शिलान्यास आज ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने किया। इस शिलान्यास के मौके पर विधायक ने कहा कि ऊंचाहार की चेयरमैन शाहीन सुल्तान और नगर पंचायत बोर्ड के सहयोग से सन् 1988 में नगर पंचायत ऊंचाहार की गठन के बाद पहली बार नगर पंचायत ऊंचाहार को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। आदर्श नगर पंचायत के तहत 28 बड़ी-बड़ी इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण और हर खंभे पर स्ट्रीट लाइट से अब ऊंचाहार नगर पंचायत जगमगाएगा।
Read More »
जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
रोहनियाँ, रायबरेली, एंबुलेंस आपातकाल में लोगों की हरसंभव मदद के लिए पहुंचती है। लेकिन अब तो एंबुलेंस की खास बात यह है कि उसमें मौजूद कर्मियों की सूझ बूझ से ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से मार्ग में विषम परिस्थिति होने पर वह एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव तक करा देते जाते हैं जिससे कि उनकी यह सूझ बूझ मरीजों के लिए जीवनदान साबित होती है। बता दें कि आज पिपरी गांव निवासी धीरेंद्र की पत्नी अनीता को प्रसव पीड़ा होने पर रोहनिया ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद मरीज के परिजनों के द्वारा 108 एम्बुलेंस पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस (यूपी ३२ बिजी ९८२९) में मरीज को शिफ्ट किया गया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। जिला अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में सूची गांव के पास अचानक प्रसूता को पीड़ा उठी, तभी एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी शिवम श्रीवास्तव पायलट रामगोपाल और आशा बहू उर्मिला देवी के सहयोग से एंबुलेंस में महिला की सुरक्षित प्रसव हुई। उसके बाद मरीज को नजदीकी एएनएम सेंटर सूची में भर्ती कराया गया। महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया जहां पर तैनात एएनएम अर्चना तिवारी ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ० एम० के० शर्मा ने बताया कि प्रसूता के बेहतर इलाज और जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
Read More »
अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार से की गाली-गलौज, दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग, मुकदमा दर्ज
डलमऊ, रायबरेली। कस्बे में दहशत फैलाने के इरादे से कल रात एक दुकानदार के साथ अज्ञात बदमाशों ने गाली गलौज की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।मामला नगर पंचायत डलमऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले का है, मोहल्ले के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र फर्जी मोहनलाल ने कोतवाली डलमऊ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृष्णा नगर मोहल्ले में उसकी किराने की दुकान है।
Read More »पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 31 लग्जरी वाहनों सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद
(लखनऊ में चलता था गैराज, पूर्व में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद हुआ भंडाफोड़, कुल 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार और 06 फरार)
(एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान करते हुए किया उत्साहवर्धन)
रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी/सर्विलांस व पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। 31 चोरी की कार (कीमत करीब कुल 3.5 करोड रुपए) व अन्य उपकरणों समेत छह अभियुक्त गिरफ्तार हुए। आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट, 1373 अदद चिप लगे हुए स्मार्ट कार्ड सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर तथा फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को बेचते थे।
Read More »सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई तुलती जयंती
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एन०टी०पी०सी० ऊंचाहार रायबरेली में गोस्वामी तुलसीदास जी की 525 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख रजनीश पाठक ने कहा कि प्रभु श्री राम ने शरणागत को सदैव सम्मान दिया और उसकी रक्षा की। हम सबको भी अपने जीवन में शरणागत का सम्मान और उसकी सेवा अवश्य करनी चाहिए। विद्यालय के छात्रों द्वारा विवेकानंद, आर्यभट्ट, शिवाजी, एवं तुलसी समूह के माध्यम से श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का सस्वर गायन किया गया।
Read More »पिटाई प्रकरण: नवोदय विद्यालय के सीनियर छात्रों में बढ़ती अनुशासनहीनता से जूनियर छात्रों में डर का माहौल
(मोबाइल खो जाने पर पूछताछ के दौरान इंटरमीडिएट के छात्रों ने हाई स्कूल के छात्रों के साथ की मारपीट)
(अभिभावकों का कहना विद्यालय के हाऊस में सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से करते हैं रैगिंग)
रायबरेली, महाराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 व 12 के छात्रों द्वारा कक्षा 10 के छात्रों की पिटाई कर दी गई। जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दशवीं के छात्रों पर पिटाई का डर इस क़दर हावी रहा कि रात भर दशवीं के छात्रों ने हाउस के बाहर ही इधर उधर छुप कर रात गुजारी। घटना में कक्षा 10 के एक छात्र को गंभीर चोटें भी आई हैं। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे अभिभावक अधिकांश कक्षा 10 के छात्र को अपने घर लेकर चले गए। बताते हैं कि ब्रहस्पतिवार शाम को दशवीं के छात्र अनमोल भारती का मोबाइल खो गया था, जिसकी तलाश में वह सभी छात्रों से पूछताछ कर रहा था। इस दौरान जब उसने सीनियर छात्रों से मोबाइल के सम्बन्ध में पूछा तो सीनियर छात्र आक्रोशित हो गए और दशवीं के छात्रों की सामूहिक रूप से पिटाई कर दी। जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्रों और अभिभावकों के अनुसार कक्षा 10 के छात्रों पर डर इस कदर हावी रहा कि रात भर अधिकांश छात्र हाउस के बाहर ही अपने आप को सीनियर छात्रों से बचाने के लिए इधर उधर छुपते रहे। सुबह होते ही छात्रों ने अपने अभिभावकों को सूचना दी। अभिभावकों ने मामले की शिकायत विद्यालय प्रशासन से करनी चाही लेकिन विद्यालय प्रशासन इस मामले पर उदासीन रहा। जिसके बाद मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने डायल 112 पर सूचना दी, तब विद्यालय प्रशासन हरकत में आया। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बताया कि वृहस्पतिवार शाम को मोबाइल खोने पर छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी,जिसके बाद अब स्थिति सामान्य है। विद्यालय प्रबंधन की प्रभारी ने यह भी बताया कि पूर्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उप प्रधानाचार्य भी अवकाश पर हैं। गौरतलब तो यह है कि छात्रों और अभिभावकों के कथनानुसार सीनियर छात्रों द्वारा हाउस में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की जाती है जो कि एक अपराध भी है यहां तक कि एक अभिभावक बताते हैं कि कभी कभी सीनियर छात्र और अध्यापकों में भी झड़प हो जाती है लेकिन विद्यालय प्रबंधन ऐसे मामलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देने में विवश रहता है। अब ऐसे में उच्चाधिकारियों को विद्यालय के अनुशासन पर चर्चा करनी चाहिए जिससे अन्य छात्रों पर इसका असर न पड़ सके।
Read More »
कृषक तत्काल कराए ई-केवाईसी अन्यथा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की बन्द कर दी जाएगी किस्तें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे कृषक तत्काल ई- केवाईसी।
38 सहज जन सेवा केंद्रों पर 10 एवं 11 अगस्त को ई केवाईसी कराने हेतु चलाया जाएगा अभियान : उप कृषि निदेशक
रायबरेली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लाभार्थी कृषक जो योजना का लाभ पा रहे हैं, लेकिन अभी तक ई – केवाईसी नहीं कराये हैं। भारत सरकार द्वारा विशेष अनुरोध पर एक अंतिम अवसर और प्रदान किया गया है इस हेतु ऐसे कृषक जिनके द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया है वह तत्काल ई – केवाईसी करा ले। जनपद के उप कृषि निदेशक ने जानकारीे देते हुए बताया है कि समस्त विकास खंडो के कुल 38 सहज जन सेवा केन्द्रों पर 10 एवं 11 अगस्त 2022 को ई – केवाईसी कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया हैं कि अभी तक जनपद में 38 प्रतिशत कृषक के द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया गया है, जिसके कारण उनकी किस्त बन्द हो जायेगी। किसान भाई इस अवसर का लाभ उठाते हुए विशेष कैम्प अभियान में अपनी ई – केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की किस्ते बन्द कर दी जायेगी।
Read More »पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं न मिलने से निराश होकर लौट रहे ग्राहक
किशोरी स्वावलम्बन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह
रायबरेली उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जनपद रायबरेली के फिरोज गांधी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किशोरी स्वावलम्बन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वजनों एवं मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किशोरी स्वावलम्बन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मीना मंच सुगमकर्ता टीम बेसिक शिक्षा द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की। इसी क्रम में जनपद की एनटीपीसी ऊंचाहार में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अनामिका मिश्रा पुत्री आलोक मिश्रा ने इंटरमीडिएट में जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर आज राज्य मंत्री के द्वारा उसे भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है। क्षेत्र के मनीरामपुर गांव निवासी छात्रा अनामिका मिश्रा ने विद्यालय और अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। इस मौके पर जे०बी०डी० फाउन्डेशन के मोहित अग्रवाल व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।
Read More »