(लखनऊ में चलता था गैराज, पूर्व में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद हुआ भंडाफोड़, कुल 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार और 06 फरार)
(एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान करते हुए किया उत्साहवर्धन)
रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी/सर्विलांस व पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। 31 चोरी की कार (कीमत करीब कुल 3.5 करोड रुपए) व अन्य उपकरणों समेत छह अभियुक्त गिरफ्तार हुए। आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट, 1373 अदद चिप लगे हुए स्मार्ट कार्ड सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर तथा फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को बेचते थे। नीलामी व टोटल लॉस वाहन एवं चोरी के वाहन जो कि नीलामी के टोटल लॉस में नहीं मिल पाते थे। उन्हीं वाहनों को यह लोग टारगेट करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया है। सभी अभियुक्त अन्य जनपदों के रहने वाले हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन गोरा बाजार स्थित आईटीआई कालेज मैदान के पीछे से कई चोरी के वाहनों को बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अन्य फरार छह अभियुक्तों की तलाश जारी है टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अमरेश त्रिपाठी प्रभारी स्वाट/सर्विलॉंस टीम,उप-नि. विवेक कुमार थाना कोतवाली नगर, उप-नि. प्रवीर गौतम सर्विलॉंस टीम, उप-नि. राजबहादुर थाना कोतवाली नगर, उप-नि. वागीश मिश्रा थाना कोतवाली नगर,उप-निरीक्षक मानसिंह यादव थाना डलमऊ,उप-निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा थाना डलमऊ, रायबरेली से अन्य पुलिस टीम भी मौजूद रही।