रायबरेली, । आज शुक्रवार की देर शाम से ही जनपद वासियों का उत्साह देखने लायक था। कृष्ण की भक्ति में रमे लोगों की आंखें हर पल उसी मुरलीवाले को ढूंढ रही थी। श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव हर गांव ,नगर ,शहर यहां तक कि कोतवाली परिसर में भी मनाया जा रहा था। आज का यह शुभ दिन जनपद के हर क्षेत्र में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराध और अपराधियों का कहीं नामोनिशान भी नहीं है। सभी श्री कृष्ण की भक्ति में रमे थे और हर पल उस घड़ी का इंतजार कर रहे थे जब श्री कृष्ण का जन्म हो और यही खुशियां दो गुनी हो जाए। जगतपुर कोतवाली परिसर में सजी झांकियां व रंगमंच पर मित्र कृष्ण और सुदामा का चरित्र चित्रण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही ऊंचाहार कोतवाली परिसर भी कृष्ण की भक्ति में रमा हुआ दिखा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्सव काफी मनमोहक रहा। ऊंचाहार कोतवाली परिसर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और श्रीकृष्ण की भक्ति का संगीत लोगों के कानों में अमृत जैसा रस घोल रहा था। परिसर के अंदर मंदिर में झांकी भी देखने को मिली। नगर के बस स्टाप के नजदीक रामलखन (नान्ह ऑटो पार्ट्स) के यहां दशकों से सजने वाली झांकी आज भी सजी और रामलीला के मैदान में विशाल मेला भी लगा, नगर का हर व्यक्ति आज प्रफुल्लित था। वहीं कोतवाली परिसर में चल रहे संगीतमय श्री कृष्ण की भक्ति के कार्यक्रम में जैसे-जैसे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का समय नजदीक आ रहा था वैसे वैसे ही लोग कान्हा की एक झलक पाने/देखने को और अधिक बेताब हो रहे थे, फिर वह घड़ी भी नजदीक आई जब श्री कृष्ण का जन्म हुआ और मंदिर के पुजारियों ने पूजन अर्चन कर श्री कृष्ण का आवाहन किया और सभी के कल्याण की कामना की। तत्पश्चात संगीतमय आरती और भजन भी चलता रहा। सिंगर मनोज अग्रहरि ने भी बॉलीवुड के मशहूर भजन गाकर लोगों को आनंदित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रशासन द्वारा समाजसेवी और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ और सभी ने भोजन ग्रहण किया ।