Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Pawan Gupta (page 8)

Pawan Gupta

ग्राम पंचायत के उपचुनाव में छः ने दाखिल किए थे नामांकन पत्र लेकिन अब तीन प्रत्याशी ही मैदान में

रायबरेली   विकासखंड ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर ग्राम पंचायत में प्रधान रहे रावेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद सीट रिक्त हो गई थी। जिसके लिए बुधवार को छह प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। जिसके बाद अब ग्राम पंचायत के चुनाव में तीन प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा आएंगे। ग्राम पंचायतों में रिक्त हुई प्रधानी की सीटों को लेकर शासन ने अधिसूचना जारी कर दी। जिसके बाद ईश्वरदास पुर ग्राम पंचायत में रिक्त हुई प्रधानी की सीट के लिए छः दावेदार चुनावी मैदान में उतर आए और नामांकन पत्र खरीदकर दाखिल भी किए गए। लेकिन शुक्रवार को संजय सिंह, कांति सिंह व शिव नायक साहू ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। इसमें संगीता सिंह ने दो प्रतियों में नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें एक पत्र वापस लिया है। अब चुनावी मैदान में जितेंद्र कुमार सिंह, संगीता सिंह व बबली साहू अपनी किस्मत आजमाएगी। नामांकन पत्र वापसी के बाद बाद तीनों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है।

Read More »

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी : इन स्कूल के छात्रों ने किया टॉप 

रायबरेली   एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित चिन्मया पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। इस बार भी चिन्मय के बच्चों ने सभी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। तहसील के टाप बच्चों में चिन्मय स्कूल के श्रेया सिंह 97 , वैभवी 69.80, नवल चंद्र मिश्र 96, फिजा अब्बास 94.80, मान्या सिंह 94, रचित जायसवाल 93.80, निखिल सोनी 92.60, मानसी पांडेय 92.60, शिक्षा 92 और अनन्या जायसवाल ने 92.20 फीसदी अंक अर्जित करके परचम फहराया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उधर डीएवी कालेज में सोबियां अंसारी और अली अहमद अंसारी ने 95.4, विवेक कुमार 94.8, लकी राठी 93.6, आदित्य कुमार 91.6 और आयुष जायसवाल ने 90 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है। इसके साथ ही एस०जे०एस० पब्लिक स्कूल में श्याम त्रिपाठी 93, माही पांडेय 92.8 और दिव्यांशु अग्रहरि ने 91.6 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

Read More »

प्लेसमेंट डे पर युवाओं को रोजगार का मिला अवसर

रायबरेली। प्लेसमेंट डे के अवसर पर आयोजित रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में कुल 5 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रुप से एस०एस०एस० ग्रुप प्रयागराज प्लेसमेंट पार्टनर एडिको कंपनी द्वारा इस ग्रुप के लिए स्कॉर्पियो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक, हर्बल पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की गई, जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थी से अधिक उपस्थित हुए और अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Read More »

बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर श्याम सुंदर इंटर कॉलेज को दिये गए पंखे 

ऊंचाहार, रायबरेली/बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पंचायत ऊँचाहार ने आज अपना 115 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शाखा पंचायत ऊंचाहार के नैसर्गिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विद्यालय को पंखे तथा बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस पर रोहनिया ब्लॉक स्थित श्याम सुंदर इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में गर्मी से बचाव हेतु शिक्षण कक्षाओ में 4 सीलिंग फैन उपहार स्वरूप भेंट किया गये। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इतिहास के बारे में एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी,शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए बैंक कटिबद्ध है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय को खोजनपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मदद से 100 बच्चों को पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित किया गया। इसके पूर्व शाखा पर भी केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चौहान, उपशाखा प्रबंधक विजय कुमार मौर्य, रिकवरी ऑफिसर चंदन सिंह तड़ागी, मनीषा, किरण मैडम, सुजीत सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान, प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव, उपप्रधानाचार्य भगवान सिंह, दिनेश प्रताप मिश्रा, सुशील कुमार, रमेश कुमार शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, शिव प्रताप यादव, विद्यासागर शुक्ला, काजल शुक्ला, प्रीती मिश्रा,मनीषा मैडम सहित विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रही।

Read More »

पंचायत सदस्यों की रिक्त पदों के लिए खरीदे गए नामांकन पत्र

रायबरेली ।  ऊंचाहार व रोहनिया ब्लॉक में प्रधानों की मृत्यु के बाद रिक्त हुई एक एक सीटों के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव हेतु छह सीटों के लिए छह पर्चे ही खरीदे गए। यह प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई के बीच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद चार अगस्त को मतदान तथा अगले दिन पांच अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के घेरे में मतगणना कराई जाएगी। ऊंचाहार ब्लॉक में ईश्वर दासपुर तो वहीं रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के प्रधान की आकस्मिक मौत के बाद रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

Read More »

22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 बंदी 

महाराजगंज, रायबरेली। महराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर थाना हरचन्दपुर रायबरेली को 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल शिव मन्दिर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना महराजगंज पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

महिला ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली । महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने और मासूम बेटे से भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी हैं। क्षेत्र के जसौली गांव निवासी महिला ऊषा का आरोप है कि उसका पति उसको अक्सर प्रताड़ित करता है। उसके साथ अनावश्यक मारपीट करता है। महिला का आरोप है कि उसकी गोद में एक मासूम बच्चा भी है। उसके साथ भी मारपीट की गई है। मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

Read More »

बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ खड़े हुए भाजपा नेता ने अधिशाषी अभियंता को दिया ज्ञापन

रायबरेली।  लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ भाजपा नेता भी खड़े हुए हैं। डीह ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक विक्रम सिंह ने अधिशाषी अभियंता से मुलाकात करके समस्या के निजात के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज व बिजली के अभाव में सिंचाई की समस्या को देखते हुए मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की है। भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी बिजली अधिकारी को सौंपा हैं। उनका कहना था कि शासन ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए है, किंतु स्थानीय अव्यवस्था के कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। यदि तत्काल समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करके स्थित से अवगत कराया जायेगा। इस मुलाकात के दौरान अधिशाषी अभियंता ने जमुनापुर फीडर से 24 घंटे में विशेष लाइन जोड़ने का आश्वासन दिया है।

Read More »

एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, महिला आरक्षियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना गदागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष गदागंज को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसपी द्वारा थाना ऊँचाहार क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स बैरियर/पिकेट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।

Read More »

2800 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 02 गिरफ्तार

डीह, रायबरेली । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 18 जुलाई 2022 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्तगण 1-शक्ति द्विवेदी पुत्र सूर्यकान्त द्विवेदी निवासी ग्राम मऊ थाना डीह रायबरेली को 1600 ग्राम अवैध गाँजा सहित तथा 2-कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र दुर्गादीन निवासी ग्राम मऊ थाना डीह रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र के पूरे मेडई तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »