Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Pawan Gupta (page 9)

Pawan Gupta

क्षेत्रीय विधायक ने बिजली की समस्या को लेकर प्रबंध निदेशक को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली  विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार में काफी दिनों से भारी बिजली कटौती की जा रही है जिसकी वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी काफी परेशान है। किसानों के लिए तो दोहरी समस्याएं खड़ी है एक तो समय से बारिश ना होना और दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति समय से न मिलना। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी से क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं। अन्नदाता किसान की समस्याओं को लेकर वह विधानसभा में भी अधिकतर अपनी आवाज को बुलंद रखते हैं। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि बिजली की समस्या से आम आदमी,मजदूर वर्ग भी परेशान है। वह दिन में कड़ी धूप में मेहनत मजदूरी करता है और रात को बिजली न मिल पाने से वह ठीक से सो भी नहीं पाता है। क्षेत्र की इन्ही समस्याओं को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने प्रबंध निदेशक विद्युत मध्यांचल व डायरेक्टर टेक्निकल से मिलकर क्षेत्र की बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया और समस्या से संबंधित ज्ञापन भी उच्चाधिकारियों को सौंपा है। जिस पर उन्होंने तीन दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति ठीक कराने का आश्वासन दिया है। इस बारे में विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर संक्षिप्त में लिखकर जनता को भी आश्वस्त किया है।

Read More »

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे को, भाजपा नेता ने बताया राजनीतिक विद्रोहियों की साजिश

जमीनी विवाद और राजनीतिक विद्रोह के कारण रची जा रही साजिश – भाजपा
ऊंचाहार, रायबरेली बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के विरुद्ध एक बड़ा मामला दर्ज हुआ है । ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध लगातार नियमों को मुखर हो रहे भाजपा नेता के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है ।भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य है और उन्होंने ब्लाक प्रमुख का चुनाव लडा था। जिसमे बहुत कम मतों के अंतर से उन्हे हार मिली थी। उसके बाद भाजपा नेता ने बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों का समर्थन हासिल किया और ब्लाक प्रमुख को कड़ी चुनौती दी थी। हाल ही में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक को नियम विरुद्ध बताकर बीसीसी सदस्यों के साथ डीएम को शिकायती पत्र दिया था, जिसमे बैठक में पारित प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की थी । इन सबके बीच न्यायालय में क्षेत्र की एक महिला ने शिकायती पत्र देकर उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। न्यायालय ने मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना का आदेश दिया है। अब मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश का पालन किया जा रहा है। विवेचना प्रचलित है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । वहीं भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल ने बताया कि पूर्व में एक महिला द्वारा हमारी करीब पांच बिसवा जमीन पर कब्जा किया जा रहा था जिसको लेकर विवाद था और इसके साथ ही कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा विद्रोह करके हमारे खिलाफ एक  साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Read More »

नगर की गलियों में घूम रहे मनचलों से लोग परेशान

ऊंचाहार, रायबरेली  नगर के वार्ड नं 10 में मनचलों की कार्यशैली से परेशान सभासद ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है। सभासद मंसूर फातिमा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके मुहल्ले में पिछले कुछ दिनों से मनचलों का जमावड़ा रहता है देर रात तक वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर भी फब्तियां कसते है और मना करने पर गालीगलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »