हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजिक संस्था राही फाउण्डेशन ने रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था ने सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन भी किया। समारोह में सासनी नगर एवं देहात में सफाई कर वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने वाले 150 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया व कार्यक्रम में सामिल संस्था सदस्य व अतिथियों के साथ सहभोज भी किया। समारोह में मुख्य अतिथि सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने कहा कि बाल्मीकि समाज को लेकर समाज में बहुत सी कुरूतियां फैली हुई है। उन्होने कहा कि लोग बाल्मिक समाज के लोगों के पास से गुजर जाने के बाद अपने आपको गंगा जल से शुद्ध किया करते थे। उन्होने राही फाउण्डेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था के लोगों ने समरसता समारोह का आयोजन कर भेद भाव मिटाने का काम किया है।
Read More »Jan Saamna Office
नये जनपद न्यायाधीश ने ग्रहण किया कार्यभार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद न्यायालय के नये जनपद न्यायाधीश मुशर्रफ हुसैन ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री हुसैन लखनऊ ट्रिब्यूनल से आये हैं और उन्होंने यहां पर तैनात जनपद न्यायाधीश जयपाल सिंह के सेवानिवृत्त हो जाने पर नये जनपद न्यायाधीश के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है।
Read More »विवादित बयान देने वाले अधिवक्ता का पुतला फूंका
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा हिन्दू समाज के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अभद्र व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी से आहत हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सासनी गेट क्रांति चैक पर प्रशांत भूषण का पुतला फूंका गया। सासनी गेट क्रांति चैक पर आज हिन्दू युवा वाहिनी के सह मण्डल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जहां वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण का पुतला फूंका वहीं अनूप वार्ष्णेय ने कहा कि विवादित बयान केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है।
Read More »डा. अम्बेडकर शोभायात्रा के लिये किया जनसम्पर्क
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डा. बी. आर. अम्बेडकर शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में निकलने वाली 126 वीं शोभायात्रा के लिये समिति अध्यक्ष प्रिंस आजाद के नेतृत्व में ग्राम नगला मियां, गिजरौली, नगला बेरिया, नगला धनसिंह एवं सैल्फ कोचिंग सेन्टर नवीपुर खुर्द व विभव नगर में घर-घर जाकर 14 अप्रैल को निकलने वाली प्रभातफेरी में भाग लेने तथा 26 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में बाबा साहब एवं तथागत बुद्ध व दलित समाज सुधारकों के योगदान, जीवन कृति और मिशन से ओतप्रोत आकर्षक झांकियां लेकर शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की तो सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Read More »योग विशेषज्ञ ने योगासन द्वारा दिए स्वस्थ्य रहने के दिये टिप्स
योग विशेषज्ञयों ने बाल योग, तितली योग फ्लाई, कपाल भारती सहित ज्ञान विज्ञान बुद्ध, डा0 अम्बेडकर व देव समाज के योगों व ज्ञान को भी बताया
आसान व साधारण योग क्रियाओं से भी स्वस्थ व निरोग रहा जा सकता है।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचकुला से पधारे योगाचार्य धर्म सिंह चैहान ने देवसमाज विद्यालय अकबरपुर में चल रहे 4 दिवसीय सत्संग समारोह में आमजन को योग से लाभ, महत्व, शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है आदि की जानकारी देते हुए हर्षउल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। योग शिक्षा केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसके अपनाने से हमारा स्वास्थ ठीक रह सकता है। योग कार्यक्रम से निरोग रहने के साथ ही शरीर मन को संतुलित करने का माध्यम और मानवता, प्रेम, शांति एकता, सदभाव के भाव को जीवन में उतारा जा सकता है। योग को हम अपने दैनिक जीवन का हिस्सा मना सकते है। योग 21 जून को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। पंचाब, हरियाणा, चण्डीगढ़ तथा उ0प्र0 के कई जनपदों पधारे देव समाज के अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं ने संस्थापक देवसमाज की पावन जन्मस्थली पर निरन्तर आयोजित सत्संग, कीर्तन आदि द्वारा अपनी श्रद्धा को बढ़ाया।
तहसील दिवस 6 को अकबरपुर में, 18 अप्रैल को भोगनीपुर में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को अकबरपुर तहसील में किया जायेगा। इसी दिन तहसील भोगनीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तहसील दिवस देखेंगे।
Read More »रामनवमी के पर्व पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो ने दी बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रामनवमी के पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी रामनवमी के पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी है।
Read More »मकान की दीवार ढही दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्रांर्गत हुए एक दर्दनाक हादसे के दौरान दो निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर नगर विधायक सहित अन्य दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे। रसूलपुर क्षेत्र अन्तरगत मौहम्म्मदपुर चौकी निवासी हाजी अफसर के मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था। हाजी अफसर के मकान के नीचे बेसमेंट बनवाने के इरादे से खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के लिए कई मजदूर लगे हुए थे। खुदाई का ठेका रामगढ़ क्षेत्र जाटवपुरी निवासी जलालउद्दीन ने लिया था। खुदाई के कार्य में ठेकेदार द्वारा अपना 18 वर्षीय पुत्र समीर को भी लगा रखा था। आज सुबह खुदाई के दौरान हाजी अफसर के भाई जाविद के मकान की दीवार अचानक भरभरा कर खुदाई कर रहे मजदूरो के ऊपर गिर गयी। मलवे में ठेकेदार का पुत्र समीर, के साथ खुदाई में लगा थाना रामगढ़ क्षेत्र के बडा मिर्जा का नगला निवासी 30 वर्षीय रविन्द पुत्र गौरी शंकर भी दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
Read More »मासूम के साथ दुष्कर्म आरोपी भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना पुलिस ने धर दबोचने के बाद जेल भेजा है। रसूलपुर क्षेत्र के एलानी नगर निवासी 14 वर्षीय रोहित पुत्र रामानन्द ने विगत सायं पड़ोस की ही एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को बहला -फुसला कर अपने घर की छत पर लग गया। जहां उसके साथ यौन उत्पीडन किया।
Read More »शान्ति भंग में दस लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पैतृक संपत्ति के चलते सगे भाईयों में सिर फुटव्वल हो गई। मौके पर पहुंची थाना दक्षिण पुलिस ने मारपीट करने वाले सगे भाईयों सहित कई को गिरफ्तार का जेल भेजा है। नगर के थाना दक्षिण पुलिस ने मौहल्ला जोशियाना निवासी 28 वर्षीय धीरज पुत्र मुन्नालाल, विजय पुत्र मुन्नालाल, 24 वर्षीय सनी पुत्र करन, रामवरन सिंह पुत्र मुन्नालाल में मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गयी।
Read More »