कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने संत शिरोमणि रविदास जी की 640वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास ने समाज को कर्म की महत्ता को समझाते हुए कर्म प्रधान होने का सन्देश दिया जो आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक है। संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओ के0के0 गुप्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने हार्दिक बधाई दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने भी जनपद वासियों को संत रविदास जयन्ती के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सन्त रविदास की झांकी व जयन्ती मनाई जाएगी।
Read More »Jan Saamna Office
मीडिया व प्रत्याशी के विज्ञापनों पर आयोग की कड़ी नजर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश देते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सुचिता पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयेाग दृढ़ संकलित है। कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपना व अपने दल का निर्वाचन के दौरान अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रचार प्रसार कर सकता है बिना अनुमति के किसी भी माध्यम से प्रचार प्रसार कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन माना जायेगा। जिसकी निगरानी टीमों का गठन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया है जो कि पूरी तरह से सक्रिय होकर अपना कार्य कर रही है। जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी के बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी अपना समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया/सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार नही करायेगा। जनपद में एमसीएमसी ने बिना अनुमति के ही समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित या दिया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह निर्देश दिये है कि संबंधित प्रत्याशी को आरओ नोटिस भेजे और कार्यवाही करे। उन्होंने समाचार पत्र के संवाददाताओं को भी निर्देशित किया है बिना एमसीएमसी के सदस्यों के संस्तुति के बिना कोई विज्ञापन न छापे इसके अलावा पैड न्यूज से दूरी बनाये।
Read More »नन्द भौजाई व सब्जी बेचने वाले ने भी मतदान करने की ली शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मतदाता जागरूकता का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता शपथ में लोग बढ़चढ़कर भाग लेकर जिसका उद्देश्य जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की चोरो विधानसभाओं में मतदाता द्वारा बढ़कर मतदान करना है 19 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करना है।
Read More »विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम सीलिंग व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में अवस्थित चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम सीलिंग व मतदान के लिए तैयार करने का कार्य जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आज से प्रारंभ हो गया है। ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट भवन में विधानसभाबार आवंटित प्रथम प्रथम कक्षों में संपादित हो रही है। तथा सीलिंग के उपरांत ईवीएम/स्टांगरूम में रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0)ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष संख्या 201 ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कार्यलय (प्रथम तल पर), 206-अकबरपुर रनियां कक्ष संख्या 102 न्यायालय कक्ष डीएम, 207 सिकन्दरा कक्ष संख्या 103 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 208 भोगनीपुर कक्ष संख्या 106 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन में ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष/स्टांग रूम नियत है। ईवीएम मशीनों के माध्यम से सेटिंग का कार्य शुरू है। ईवीएम मशीन में प्रमुखता से वीप की आवाज जांची जा रही है। आवाज न आने पर मशीन को बदलकर या ठीक कराने का कार्य भी तत्काल मौके पर किया जा रहा है। इस मौके पर सभी विधानसभाबार आरओ/एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, एसके त्रिपाठी, सियाराम मौर्य, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन निगरानी करते हुए मिले। इससे पूर्व सभी आरओ द्वारा कर्मचारियों को ईवीएम तैयारी का प्रशिक्षण भी भली भांति दिया गया।
Read More »द्वितीय चरण के पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
प्रेक्षक ने भी प्रशिक्षण स्थल पहुंच मतदान कार्मिकों को दिये उचित दिशा निर्देश
मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से बढ़चढ़कर किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दूसरे दिन भी कार्मिकों ने मास्टर ट्रेनरो के माध्यम से भली भांति प्रशिक्षण लिया। मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीन लेने तथा उसके संचालन व जमा करने की पूरी प्रक्रिया को भली भांति समझा मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता भी प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्मिकों को बताया कि स्टेशनरी व ईवीएम मशीन आदि निर्वाचन संबंधी सामग्री को भली भांति चेक करें। ईवीएम मशीन की बैटरी को भी विधिवत चेक कर ले। ईवीएम में कोई परेशानी होती है तो उसको उच्च अधिकारी को तत्काल बता दे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरो को निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी मतदान कार्मिकों को अवश्य दें। उन्होंने कहा मतदान कार्मिक पूरे मनयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराने हुए कहा कि मतदान प्रारम्भ होने के समय से एक घण्टा पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रो पर ईवीएम से माक पोल कराया जाये, तथा सभी प्रत्याशियो को पूर्व में ही सूचना दी जाये। तथा उनसे अनुरोध किया जाये कि माक पोल के समय उनके पोलिंग एजेण्ट इस दौरान उपस्थित रहे। कम से कम दो पोलिंग एजेण्टो की उपस्थिति में यह प्रक्रिया करायी जानी आवश्यक है। उन्होने कहा कि माक पोल के दौरान बैलेट यूनिट मतदान कम्पार्टमेंट में तथा कन्ट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी की मेज पर स्थापित की जाये। माक पोल के दौरान कम से कम दो मतदान अधिकारी तथा सभी पोलिंग एजेण्ट के समक्ष वोटिग कम्पार्टमेंट में मौजूद रहेंगे। माक पोल के दौरान ‘नोटा‘ सहित प्रत्येक प्रत्याशी के बटन को रैन्डम ढ़ग से कम से कम तीन बार दबाना होगा। प्रत्येक माक पोल में डाले जाये भले ही उम्मीदवारो की संख्या कम हो। उम्मीदवारो का बटन पोलिंग एजेण्टो द्वारा दबाया जायेगा। उम्मीदवार के एजेण्ट की उपस्थिति न होने की दशा में उसकी भरपाई मतदान अधिकारी करेंगे।
क्रांतिकारी संगठन ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज कानपुर के क्रांतिकारी संगठन ने कोका कोला चौराहे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे संगठन के लोगों के अलावा आम जनता ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
Read More »उलेमाओं ने मीटिंग में किया मतदाताओं को जागरूक
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद फिरोजाबाद में 11 फरवरी के होने वाले मतदान में मुस्लिम मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहर के प्रमुख उलेमाओं (धर्मगुरूओं) ने मंथन कर रणनीति तैयार की। जिसके लिये शहर के प्रमुख उलेमा, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख शहर काजी दफ्तर शाही बड़ा इमामबाड़ा पर इकट्टा हुये।
Read More »बबलेश यादव बने लोक कला सेवा समिति अध्यक्ष
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। संस्कार भारती लोक कला सेवा समिति रूपसपुर फिरोजाबाद के तत्वावधान में सत्र 2017-19 के लिये समिति पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुम्बई से आये फिल्म निर्देशक एमएस चैहान ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कोषाध्यक्ष पद पर अतुल यादव तथा महामंत्री पद पर योगेश चंद्रवंशी को कोई अन्य आवेदक न होने के कारण निर्विरोध चुन लिया गया। अध्यक्ष पद पर विवेक यादव तथा बबलेश यादव के आवेदन प्राप्त हुये। जिसके लिये चुनाव कराया गया। कुल 26 मतदाताओं में से 22 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें बबलेश यादव को 12 मत तथा विवेक यादव को नौ मत प्राप्त हुये। एक मत खारिज हो गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिये बबलेश यादव तीन मतों से विजयी हुये। चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार कनक तथा चुनाव निर्देशक अतुल कुमार शर्मा ने सभी विजेता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
Read More »चुनाव से पहले आबकारी विभाग को मिली सफलता
एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की करीब 150 पेटी हुयीं बरामद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान से पहले ही आबकारी विभाग की पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की और एक ट्रक को अंग्रेजी शराब की पेटियों सहित पकड़ लिया। चर्चायें रहीं कि पहले इसे ठिकाने लगाने के प्रयास होते रहे बाद में किसी तरह मामला सार्वजनिक होने के बाद इसके बारे में पूरी जानकारी मीडिया को भी हो गयी।
आॅपन यूनिट स्काउट-गाइड ने निकाली रैली
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आॅपन यूनिट स्काउट-गाइड शिकोहाबाद के यूनिट प्रभारी कोमल सिंह (जिला स्काउट शिक्षक) के निर्देशन में मतदाता जागरूक रैली निकाली गयी। यह रैली आॅपन यूनिट कार्यालय एके महाविद्यालय से रेलवे स्टेशन, बेकारशखा, माधौगंज तथा नगर शिकोहाबाद में स्लोगन की पटिकायें एवं जोर जोर नारे लगाते हुये भ्रमण किया गया। उक्त रैली को सभी लोगों ने सराहा। रैली में मेरे भइयाॅ मेरी बहिना, वोट डालने जरूर जाना। पहले करेंगे मतदान, फिर करेगे जलपान। करें राष्ट्र का जो उत्थान, हम करेंगे उसी का मतदान। चयन करो भई चयन करो, अच्छे नेता का चयन करो। आज की जनता देश की शान, उठो जागो करो मतदान आदि नारे लगाकर जागरूक किया जा रहा था। इस रैली में श्रीमती कृष्णा यादव व कौशल्या यादव (गाइड कैप्टन), डा. जगदीश यादव, डा. गिर्राज यादव आदि के संग एके महाविद्यालय का विशेष सहयोग रहा।
Read More »