Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1241)

Jan Saamna Office

मदद के लिए तहसील आई वृद्धा को कुत्ते ने काटा

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सूखा राहत की मदद लेने तहसील कार्यालय आई वृद्धा हफीजन(90) बेवा हशमत निवासी ग्राम बारा दौलतपुर के शनिवार दोपहर आवारा कुत्ते ने काट लिया। बहते खून के साथ वृद्धा दर्द से छटपटाती रही। पीड़िता ने बतायया कि बहुत वर्षों पहले उसके पति का निधन हो गया था। एकलौता पुत्र ससुराल में रहता है। दस बिस्वा जमीन के जुगाड़ के लिए भटक रही है। ओलावृष्टि व सूखे ने भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है।

Read More »

सेवानिवृत्त तहसील कर्मियों को दी विदाई

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र में कार्यरत रहे राजस्व निरीक्षक विशम्भर नाथ व रामबाबू सेंगर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर समस्त तहसील कर्मचारियों ने तहसील परिसर में एक विदाई समारोह कर उनके आगामी जीवन के मंगलकारी भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव व तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यकाल में सदाचार एवं जिम्मेदारी से अपने कामों को अंजाम देने की उक्त लोगों की कार्यशैली की साथी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार अमर सिंह नायब तहसीलदार अजीत सिंह राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे एवं अन्य साथी लेखपालों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रदीप वर्मा, अनीता, श्रीनाथ, आस्था पाण्डेय, एकता त्रिपाठी, अनुपमा सेंगर, सूर्य प्रकाश, पुत्तन लाल, राम कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर मिश्रा, मोहित सोनी, अंकुर सोनी, उमाकान्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Read More »

मतदाता कोई एक पहचान पत्र दिखाकर पहचान सिद्ध कर सकता है: जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए होने वाली मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान करने के लिए 12 फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई भी एक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपनी कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची एवं सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दिखाकर मतदान के समय मतदाता अपनी पहचान सिद्ध कर सकता। यदि मतदाता किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी इपिक प्रस्तुत करता है तो ऐसे इपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे, बशर्ते निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया है उस मतदान स्थल से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध हो। फोटोयुक्त के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।

Read More »

नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2017 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने 1 नवंबर 2016 की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 3 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर खण्ड स्नातक एवं 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर खण्ड शिक्षक की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु पूर्व निर्धारित किये जाने के निर्देश दिये है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जानकारी दी कि विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित मण्डलायुक्त कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है तथा अंतिम प्रकाशन की तिथि 12 जनवरी 2017 को परिवर्तित करते हुए अब नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2017 को किये जाने के निर्देश दिये है।

Read More »

नूतन वर्ष के अवसर पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दी हार्दिक बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, एडीएम अमर पाल सिंह व शिवशंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने नूतन वर्ष के अवसर पर जनपदवासियों को नववर्ष 2017 की हार्दिक बधाई देेते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा है कि नूतन वर्ष जनपदवासियों के जीवन मंें सुख-समृद्धि के साथ ही नई उमंग व तरंग लाये तथा शासकीय कर्मचारी पूरे जोश के साथ शासकीय कार्यो को समयवद्व गुणवत्ता तरीके से सम्पादित करे। उन्होंने कहा कि जनपदवासी होने वाले विधानसभा निर्वाचन को सकुशल शांति पूर्वक निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करेंगे, साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने में भी आगे रहेंगे। नववर्ष के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, एमएलसी दिलीप यादव, विधायक रामस्वरूप सिंह गौर, इन्द्रपाल सिंह, योगेन्द्र पाल, पूर्व मंत्री/विधायक शिव कुमार बेरिया, समाजसेवी बलवीर सिंह यादव, डा. अनूप सिंह, वेदव्यास निराला, डा. सतीश शुक्ला, नीरज सिंह गौर, महेन्द्र कटियार सहित मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्र, महामंत्री हनुमान गुप्ता सहित समस्त सदस्यों ने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

Read More »

गैस टेंकर ने 3 खम्भे गिराये व 2 बाइकों को किया क्षतिग्रस्त

2016-12-30-03-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रातंर्गत सिकन्द्राराऊ रोड पर सलेमपुर के पास आज एक सवारियों से भरी गाड़ी को बचाने के प्रयास में एक गैस टेंकर अनियंत्रित होकर बिजली के 3 खम्भों को तोड़ता हुआ एक पेड़ से टकरा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गैस टेंकर ने जहां 33 केबीए के 3 विद्युत खम्भों को तोड़कर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ध्वस्त कर दी वहीं विद्युत कर्मचारियों की 2 बाइकों को भी चकनाचूर कर दिया। उक्त घटना से कस्बा में भारी हड़कम्प मच गया।

Read More »

चेयरमैन प्रतिनिधि ने जनता दरबार में सुनी समस्यायें

2016-12-30-02-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। आज चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव माहौर ने कोठी बेलनशाह पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं और उनका तत्काल निस्तारण कराया। जनता दरबार में श्री माहौर से रवि कुन्ज कंचन नगर से मोहन सिंह, मनोज शर्मा, अमर सिंह शर्मा एवं दर्जनों लोगों ने नाली की समस्या एवं सड़क निर्माण तथा साफ सफाई व अन्य कार्यो हेतु को ज्ञापन सौंपा। श्री माहौर ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर ने तुरंत कार्य कराने का उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया।

Read More »

दोहरे हत्याकांड में आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की

हाथरस, जन सामना संवाददात। शहर के दिल्ली वाला मौहल्ला निवासी मनोज कुमार कौशिक ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार से शिकायत करते हुये कहा है कि उनके बेटे अंशुल कौशिक व उसके दोस्त केशव की हत्या का आरोपी प्रवक्ता कुर्की आदेश होने के बावजूद भी कालेज में डयूटी कर रहा है।
श्री कौशिक ने कहा है कि पुलिस ने कई बार प्रवक्ता की तलाश करने का खोखला दावा किया है। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुये कहा है कि पुलिस ने प्रवक्ता की गिरफ्तारी की कोशिश ही नहीं की। फर्जी दबिश दिखाकर आरोपी प्रवक्ता के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया, मुनादी भी कराई गई। अब कोर्ट ने आरोपी के घर की कुर्की करने के आदेश भी दे दिये हैं। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराते हुये मुरलीधर गजानन्द पौलीटैक्निक कालेज के प्रवक्ता बांकेलाल यादव को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। पुलिस ने बाद में एफआर लगाकर आरोपी प्रवक्ता को रिहा कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी की ओर से दाखिल आपत्ति भी निरस्त कर दी थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आरोपी के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिये हैं। आरोपियों के विरूद्ध नोटिस चस्पा व कुर्की करने के वारंट भी जारी किये हैं, लेकिन पुलिस ने इन वारंटों की तामील नहीं की है। मनोज कौशिक ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग की है।

Read More »

जनपदों में गौ मंत्रालय बनवाये जाने से गायों की दुर्दशा होगी बंद

हाथरस, जन सामना संवाददात। बहुउद्देश्यीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संस्थान के संस्थापक सुनील कुमार टाईगर ने देश में हो रही गायों की दुर्दशा को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, न्यायाधीश, प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, सांसद राजेश दिवाकर आदि को पत्र भेजकर देश में गायों की सुरक्षा हेतु गौपालकों का पंजीकरण कराने व गौहत्या पर रोक लगाने के लिये सभी प्रांतों में समान व सख्त कानून बनवाये जाने के साथ-साथ सभी जनपदों में अलग विभाग व गौ मंत्रालय बनवाये जाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि गांवों में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सैक्रेटी, ग्राम विकास अधिकारियों एवं प्रधानों के माध्यम से तथा शहर में सभासदों के माध्यम से नगर पालिका द्वारा गाय पालने वाले गौपालकों का पंजीकरण होना चाहिये। गौपालक अगर गाय को बेचता है या दान में देता है तो गाय खरीदने वाले व्यक्ति का पंजीकरण फोटो व आधार कार्ड पर होना चाहिये। मृत गाय को दफनाने का प्रावधान भी निर्धारित होना चाहिये। जो गौपालक सुबह व शाम को गायों का दूध निकालकर उन्हें खुला छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। आवारा घूमने वाली गायों की सुरक्षा के लिये जनपद स्तर पर गौशालाओं का निर्माण सरकारों को कराना चाहिये। गायों से उत्पन्न गोबर व गौमूत्र को अनुसंधन केन्द्रों के माध्यम से उपयोगी बनाने तथा दूध के क्रियान्वयन के लिये भी उचित व्यवस्था हेतु प्रावधान निर्धारित करने चाहिये। अन्य धर्म के अनुयायियों के लिये भी स्वेच्छा से गाय रखने का प्रावधान तय करना चाहिये। प्रतिवर्ष प्रधान, सेक्रेटियों, सभासदों या फिर किसी सक्षम एजेन्सी द्वारा गायों का सत्यापन होना चाहिये।

Read More »

नया सवेरा नगर विकास योजनान्र्तगत पात्र लोगों से मांगे आवेदन

हाथरस, जन सामना संवाददात। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा जलेसर रोड हाथरस स्थित मा.काॅशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना संशोधित नया सवेरा नगर विकास योजनान्र्तगत पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जलेसर रोड हाथरस में शहर के गरीब आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु 952 आवास बनाये गये हैं। अद्यतन प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅच जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने नगर पालिका परिषद हाथरस की सीमान्र्तगत निवास करने वाले गरीब लोगों, जिनके पास अपना आवास नहीं है, को डूडा कार्यालय में अपना आवेदन करने को कहा है। उन्होंने आवेदन करने के लिये निर्धारित अर्हताओं की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक संबंधित निकाय या शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिये। आवेदन के साथ मतदाता सूची/राशनकार्ड/पहचानपत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को बीपीएल कार्ड नहीं होने पर गरीबी की रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। विकलांग होने पर आवेदक को विकलांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रति परिवार 30 वर्गमीटर मानक मानते हुए योजनान्र्तगत आवास आबंटित किया जा सकता है। आवास आबंटन में निराश्रित वृद्ध, विधवा, विकलांग लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Read More »