Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 176)

Jan Saamna Office

शंकर टमाटर की खेती से चांद बाबू हुए लाभांवित

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अकबरपुर निवासी कृषक चांद बाबू पुत्र हुसैन बक्स ने शंकर टमाटर की खेती कर लाभांवित हुआ। लाभार्थी ने बताया कि मुझे उद्यान विभाग द्वारा शंकर टमाटर की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया और कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा मुझे दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। फिर मैंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में टमाटर खेती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया, उसके बाद मुझे बताया गया कि शंकर बीज एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय की रसीद कार्यालय में उपलब्ध करा दें फिर मैंने 0.4 हेक्टेयर शंकर टमाटर की खेती के लिए 80 ग्राम बीज प्रजाति नामधारी 585 एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय कर रसीद कार्यालय में जमा कर दी जिसकी सब्सिडी मेरे बैंक खाते में रू0 8000 आ गई। फिर मैंने बताएं गए तरीके से टमाटर की खेती की 2 बीघा से मुझे 160 कुन्तल टमाटर की पैदावार हुई। जिसे मैंने लोकल मण्डियों में अलग-अलग भाव से कुल 1,70,000 रुपए में बेचा। जिसमें से अपनी लागत के सभी खर्चे निकाल कर मुझे रू0 1,40,000 का शुद्ध लाभ हुआ। प्रदेश सरकार तथा उद्यान विभाग का आभार व्यक्त किया जिस के सहयोग से मुझे यह प्रेरणा मिली तथा जिससे मैं लाभान्वित हुआ।

Read More »

राजनीति को शर्मसार करती महाराष्ट्र की घटनाएं

महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त भूचाल आया हुआ है।
जिस प्रकार से बीएमसी ने अवैध बताते हुए नोटिस देने के 24 घंटो के भीतर ही एक अभिनेत्री के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया और अपने इस कारनामे के लिए कोर्ट में मुंह की भी खाई उससे राज्य सरकार के लिए भी एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे बचने के लिए भले ही शिवसेना कहे कि यह बीएमसी का कार्यक्षेत्र है और सरकार का उससे कोई लेना देना नहीं है लेकिन उस दफ्तर को तोड़ने की टाइमिंग इस बयान में फिट नहीं बैठ रही। क्योंकि बीएमसी द्वारा इस कृत्य को ऐसे समय में अंजाम दिया गया है जब कुछ समय से उस अभिनेत्री और शिवसेना के एक नेता के बीच जुबानी जंग चल रही थी। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पूरी मुंबई अवैध निर्माण अतिक्रमण और जर्जर इमारतों से त्रस्त है। अतिक्रमण की बात करें तो चाहे मुंबई के फुटपाथ हों चाहे पार्क कहाँ अतिक्रमण नहीं है?

Read More »

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 के 17 एवं वर्ष 2020-21 में चयनित 38 ग्रामों के जनपदीय, विकास खण्ड, ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन, वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गाॅधी सभागार में प्रथम एवं द्वितीय पाली में विकास खण्ड डेरापुर, सरवनखेड़ा, मैथा, अमरौधा, मलासा, राजपुर के चयनित 28 ग्रामों (दलेलपुर, डून्डादेव, रौगाॅव, बिलवाहार, टुर्रा, जिन्दौरा, ढिकिया, बघवट, सिंहपुर देवनी, फन्दा, फतेहपुर मजरा निहुठा, सबलपुर बिठूर, मवइया, बस्ता, सलेमपुर एमा, असुवापुर, अल्लापुर, रनियाॅ, श्यामसुन्दरपुर, जल्लापुर महेरा, रैगवाॅ, बरवाॅरसूलपुर, मोहदियापुर, बम्हरौली, चन्दनामऊ, इंगवारा, बकसौंधी, बनवारीपुर) के जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय, ग्राम स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को क्षमता संवर्धन/वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु शासन स्तर से चयनित संस्था ए0एफ0सी0 इण्डिया लिमिटेड के ट्रेनर ज्ञान सिंह व अरविन्द शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अवशेष ग्रामों से सम्बन्धित कर्मचारियों को दिनांक 16 सितम्बर 2020 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Read More »

मजदूरों की बेरहमी से पिटाई करने वाला दबंग ठेकेदार गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वारयल होते ही पुलिस हुई सक्रिय दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। चोरी के शक में शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के दबंग ठेकेदारों द्वारा 3 कर्मचारियों की बेरहमी से की गई। पिटाई के प्रकरण में रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह की अति सक्रियता के चलते कार्यवाहक कोतवाल सुखवीर सिंह, पुलिस सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार, मोहम्मद हासिक, सिपाही अमरेंद्र शुक्ला व राजकमल की पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके दोनो दबंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह दबंग इतने बढ़े चढ़े थे कि मारपीट की खबर पर जब पिता अपने घायल पुत्र को देखने प्लांट पर पहुंचा तो उसे भी डरा धमकाकर उससे 35 हजार रुपये भी ले लिए।
रसूलाबाद थाना में दर्ज मुकदमे में वादी राजेन्द्र पुत्र मेवालाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तरौली स्थित शक्ति इंटर प्राइजेज के ठेकेदार अभिषेक व उपेंद्र ने मेरे पुत्र मोहित व अनिल कुमार उर्फ गुड्डू व श्रीपाल पर प्लांट से सीमेंट बालू व बैटरी चुराने का झूठा आरोप लगाकर तीनो की बेरहमी से पिटाई की और बंधक बना लिया।
उसका कहना है जब पिटाई की सूचना पर वह सायं प्लांट पहुंचा तो मुझसे जबरन 35 हजार रुपये ले लिए।

Read More »

कानपुर बनता जा रहा लव जिहाद का गढ़

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया युवक। युवक को पकड़कर थाने पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ता, किया पुलिस के सुपुर्द। युवक पर पहचान छुपाकर नाबालिग को प्रेम जाल में फसाने का लगाया आरोप।
हिन्दू संगठनों द्वारा पकड़े जाने पर आदिल नाम के लड़के ने आकाश नाम बता कर भ्रमित करने का किया प्रयास। पूर्व में भी अपनी पहचान छुपा कर भ्रमित करने में पकड़ा जा चुका है युवक आदिल।
अमित सिंह चौहान महानगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच कानपुर प्रांत ने बताया हिन्दू नाबालिग लड़की के साथ मुस्लिम लड़के आदिल को पकड़ा है आदिल ने अपना नाम आकाश बताया इससे पहले भी इस युवक को पकड़ा गया है।

Read More »

डाक विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा आयोजन का मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने किया शुभारम्भ

लखनऊ, जन सामना। डाक विभाग द्वारा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश कार्यालय में हिन्दी पखवाडे़ का शुभारम्भ 14 सितम्बर को हुआ। मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उ.प्र. परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ, कृष्ण कुमार यादव ने सचिव, डाक विभाग का संदेश पढ़कर लोगों को हिंदी के प्रति प्रेरित किया। निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) मो. शाहनवाज अख्तर ने परिमंडलीय कार्यालय में पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

Read More »

हिन्दी दिवस के अवसर पर न्यायालय में आयोजित हुई गोष्ठी

कानपुर देहात। जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के मीटिंग हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकर, कानपुर देहात द्वारा हिन्दी दिवस से सम्बन्धित विशेष जानकारियां दी गयी। हिन्दी दिवस के अवसर पर बताया गया कि 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। संविधान के अनुच्छेद 343(1) में इसका उल्लेख है। वर्ष 1953 से आज के दिन हिन्दी दिवस मनाने की शुरुआत हुयी। हिन्दी के प्रोत्साहन के लिए कई महान हस्तियों ने भी बहुत ही साहसिक कार्य किये, स्वामी विवेकान्द द्वारा अमेरिका देश के शिकागो शहर में 14 सितंबर 1893 को विश्व धार्मिक संसद में अपना सम्बोधन हिन्दी में ही दिया गया। जिससे हिन्दी का अधिकाधिक प्रचार- प्रसार हुआ।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 को अकबरपुर तहसील में

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस रोस्टर के अनुसार 15 सितम्बर 2020 मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील सम्पूर्ण दिवस अकबरपुर तहसील में आयोजित की जायेगी। तहसील भोगनरीपुर में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल तथा तहसील सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार 6 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में जिलास्तरीय, तहसील डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा तहसील रसूलाबाद में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पन्न की जायेगी।

Read More »

साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की नीलामी 25 को

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के तहसील भोगनीपुर में कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु कैण्टीन व व साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की वित्तीय वर्ष 2020-21 की सार्वजनिक नीलामी हेतु बोलीदाताओं को आमन्त्रित किया जाता है कि 25 सितम्बर 2020 को समय 11 बजे सभागार कक्ष तहसील भोगनीपुर में उपस्थित होकर नीलाम अधिकारी तहसीलदार भोगनीपुर के समक्ष अपनी अपनी जमानत राशि मु0 2000/-रू0 जमा कर बोली में भाग ले सकते है। नीलामी ग्रहिता द्वारा उक्त संचालन नीलामी शर्ताे के अनुसार करना होगा। यह जानकारी उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा दी गयी है।

Read More »

माटीकला कामगारों का साक्षात्कार 15 सितम्बर को

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा माटीकला कामगारों शिल्पकारों के उद्यमियों द्वारा माटी कला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा जिन्होंने अपने आवेदन जमा किये है उन सभी लाभार्थियों को दिनांक 15 सितम्बर 2020 प्रातः 11 बजे मीटिंग मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय विकास भवन कानपुर देहात में उपस्थित हो जिससे लाभार्थियों का चयन कमेटी द्वारा चयन किया जा सके। अनुपस्थित रहने पर आवेदन निरस्त समझा जायेगा। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव सिंह ने दी है।

Read More »