कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी के गोलाघाट में प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार अभियान कैम्प कार्यालय का जिलामंत्री राजाराम कनौजिया जय प्रकाश द्वारा कार्यालय खोलने का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड एससी एसटी प्रभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष आन्नद वर्मा के कर कमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें कानपुर उत्तर के अध्यक्ष प्रशांत सोनकर, वार्ड एक पार्षद पति सुमित तिवारी ने मुख्य अतिथि को माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा की आप लोग हर गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री योजनाओं के विषय में हर बस्तियों में हर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान योजना की जानकारी दे और हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिलाये।
Jan Saamna Office
डीएम ने जल निगम व जिला पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने आज जल निगम व जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जल निगम कार्यालय में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य लिपिकीय स्टाफ उपस्थित नहीं मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। कार्यालय में किसी अधिकारी/कर्मचारी के उपस्थित न होने के कारण उपस्थिति पंजिका का अवलोकन नहीं किया जा सका और न ही विभागीय परियोजनाओं के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं ली जा सकी।
पोषण माह सितम्बर, 2020 का शुभारम्भ
कानपुर देहात। आज “राष्ट्रीय पोषण माह“ का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें कन्वर्जेन्स विभागों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर देहात, खण्ड विकास अधिकारी, कानपुर देहात, आई0सी0डी0एस0 विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही जूमएप के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, कानपुर देहात, एम0ओ0आई0सी0, विकास खण्ड स्तर सहायक विकास अधिकारी सहित जनपद की आॅ0बा0 कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
रसूलाबाद क्षेत्र में 17 कोरोना मरीज पाए जाने से हड़कम्प
अब तक 77 मरीजो में 40 स्वस्थ होकर घरों को वापस आये
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोनो के मरीजो की संख्या से अब स्थानीय प्रशासन ज्यादा चिंतित देखा जा रहा है। कोरोना से बचाव के उपायो के प्रति ग्रामीण क्षेत्र की जनता की घोर लापरवाही के कारण अब कोरोना ने रसूलाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो को तेजी के साथ अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार आई रिपोर्ट में 17 लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्थानीय प्रशासन में एक दम हड़कम्प मच गया आनन फानन परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने उन ग्रामो में कंटेन्मेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की व्यवस्थाएं कराकर आवागमन के रास्ते शील कराकर ग्रामो को सेनेटाइज करानेके निर्देश खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद को दिए है।
शिक्षक दिवस पर डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 21 शिक्षकों को किया सम्मानित
डीएम ने शिक्षकों को परिवेश बदलने की दी नसीहत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 21 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के दौरान शिक्षक गुरू सर्वपल्लीराधाकृष्णन के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित किया। वहीं शिक्षकों ने गुरू वन्दना की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू से बढ़कर कुछ नही है।
असहाय मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हेतु करायें पंजीयन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निर्धन एवं असहाय मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने की ब्यवस्था है।
उन्होंने जनपद के निर्धन एवं असहाय मूक-बधिर दिव्यांगजन जिनकी उम्र अधिकतम 06 साल व उनके अभिवावक की वार्षिक आय बी0पी0एल0 श्रेणी की आय सीमा से दोगुनी होगी, उक्त योजनान्र्तगत पात्र होंगे। ऐसे मूक-बधिर दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय कमरा न0 105 विकास भवन, माती, कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
रतनपुर गांव नदी में अज्ञात बहता हुआ शव मिला
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव के सामने नदी में एक अज्ञात बहता हुआ शव जा रहा था जिसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर देखा तो शव 12 से 13 साल के एक बच्चे का ज्ञात हो रहा था। पुलिस ने बताया शव बहुत पुराना लग रहा है और बीमारी से किसी तरीके से बच्चा खत्म हो गया होगा। जिसके चलते ग्रामीणों ने उसे नदी में जल प्रवाह कर दिया होगा। शव ज्यादा पुराना होने के वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Read More »प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवाओं को बना रही है आत्मनिर्भर
कानपुर नगर। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और प्रदेश के हुनरमंद व कर्मठ युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उदद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना उद्योग शुरू कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 लाख रू0 तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है, जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.20 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख तक देय होता है। जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है।
Read More »विवाहिता की मौत प्रताड़ना का ससुरालियों पर लगा आरोप
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली इलिया क्षेत्र के बेन गांव में निशा देवी 23 वर्षीय नामक एक विवाहिता के मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि निशा यहां अपने माता पिता के घर रह रही थी, जिसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि बेन गांव निवासी रामप्रवेश पासवान की पुत्री निशा का विवाह मार्च 2019 में अलीनगर थाना अंतर्गत तारनपुर गांव में सतवंत पासवान नामक युवक से हुआ था। आरोप लगाया गया कि विवाह के बाद ससुराल के लोग निशा को बराबर प्रताड़ित कर रहे थे जिसके चलते निशा मायके में रह रही थी। बीच में उसके पति द्वारा विदाई करा कर ले जाया गया, वहां जाने के बाद उसे फिर प्रताड़ित किया जाने लगा। हालत बिगड़ने पर जुलाई माह में ससुराल के लोगों ने उसे उसके मायके इलाज के लिए पहुंचा दिया, तभी से निशा का इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया।
Read More »रंजिश के चलते युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में रंजिश के चलते एक युवक ने जिंदा जलाने के उद्देश्य से युवक पर पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी जिससे वह झुलस गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना स्थल पर फारेंसिक टीम ने पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खपरेमऊ गांव में शुक्रवार रात्रि को एक युवक लक्ष्मण पुत्र दयाराम अपने घर से बाहर लघुशंका करने के लिए उठा था तभी उसका आरोप है कि सामने रह रहे ताराचंद पुत्र कृपाराम व इनकी पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया और उसको जिंदा जलाने के उद्देश्य से उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसके शरीर पर आग लगा दी।