Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 266)

Jan Saamna Office

कोरोना महामारी से शान्ति के लिये कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा किया गया हवन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हैं। लापरवाही व दवाओं के आभाव में लाखों जिन्दगी निगल ली। वही धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टरो की कढ़ी मशक्कत से बहुत से लोगों को दोबारा जिन्दगी भी मिली। कोरोना योद्वाओ ने (सफाई कर्मी, पुलिस, डाक्टर सहित अन्य कोरोना काल में ड़ियूटी करने वाले लोग) अपने-अपने तरीके से लोगों के बीच जा जा कर सेवा दी हैं। नतीजन आज कानपुर में कोरोना ग्राफ बहूत तेजी से गिरा जिससे कोरोना योद्धाओं की मेहनत सफल होती दिख रही हैं। वही इन सबके बीच अधिवक्ता समाज के लोगों ने कोरोना से निपटने के लिये पूजा पाठ का सहारा लेकर शान्तिपाठ के साथ हवन कराया।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिलदीप सचान ने अपने अन्य अधिवक्ता साथी प्राणनाथ मिश्रा, अश्वनी कुमार आनन्द, गणेश दीक्षित, संगम साहू, बलजीत यादव, शिव कुमार पांण्ड़ेय, विनोद शुक्ला, शिवम गुप्ता आदि कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुरोहितो (यजमानो) द्वारा हवन कर महामृत्युन्जय मंत्र का जाप किया। जिसके उपरांत लोगों के अच्छे स्वास्थ की कामना कर पूजा का समापन किया। वही इस पूरे कार्यक्रम में लाकॅडाउन के नियमों का भी पालन किया गया।

Read More »

अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया घायल

प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। आज सुबह लगभग 10ः00 बजे थाना धूमनगंज अंतर्गत ट्रिपल आईटी पीपल गांव चौराहा झलवा में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष के छोटे भाई अनुज शुक्ला पुत्र दयानंद शुक्ला पर कुछ बदमाशों ने गोली चला कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। जब इसकी सूचना घर वालों को हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत ही धूमनगंज पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घायल की अवस्था में ही स्वरूप रानी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली पीछे सर और गर्दन के बीच में लगी थी डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन के माध्यम से गोली को बाहर निकाल दिया डॉक्टरों का कहना है कि युवक खतरे से बाहर है। लेकिन चोट गंभीर है धूमनगंज पुलिस घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश में जुटी है गोली किसने और क्यों चलाई घर वाले सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस का कहना है जो भी दोषी होगा उसके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के सीमा बॉर्डर का किया निरीक्षण

सिकंदरा के महटौली व भोगनीपुर के कालपी बार्डर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते घोषित लाकडाउन की जिले में हकीकत परखने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संयुक्त रूप से सिकंदरा थाना क्षेत्र के महटौली- औरैया सीमा बार्डर व भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कालपी सीमा बार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। एसपी अनुराग वत्स ने भ्रमण के दौरान महटौली सीमा पर ड्यूटी मे लगे पुलिस के कर्मचारियों से कहा कि लाक डाउन का कडाई के साथ पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराये। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर में बनाये गये श्री हीरालाल इण्टर कालेज हरचरन का पुरवा में रूके हुए प्रवासी मजदूरी का हाल चाल लिया तथा उन्हें अश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होगी तथा आप सभी को बस व ट्रेन के द्वारा घरों तक पहुंचाया जायेगा। वहीं जिलाधिकारी ने बार्डर पर रूकने वाले बसों की प्रापर व्यवस्था करे तथा जो प्रवासी मजदूर आये उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की जाये, लाईट, टेन्ट की भी व्यवस्था की जाये तथा एक बैनर भी बनाये व उसको लगाये।

Read More »

ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज दिन बृहस्पतिवार सुबह लगभग 4ः30 बजे भोर में जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री ग्राम पंचायत बमरौली फूलपति स्कूल के पास एक ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम फहीम अहमद पुत्र हसीन अहमद बेली प्रयागराज का निवासी है। जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 70 डी एस 37 22 है। टक्कर इतनी जोरदार थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए घायल व्यक्ति अपने घर प्रयागराज जा रहा था। तभी एक ट्रक तेज रफ्तार प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक की टक्कर इतनी जोर थी कि जीटी रोड में बने एक मकान में जाकर घुस गया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

Read More »

तनातनी के माहौल में भारत की भूमिका

महामारी को लेकर अमेरिका, चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच चल रही जुबानी जंग में हर रोज कुछ न कुछ नया शामिल जो जाता है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख को एक चेतावनी भरा पत्र लिखा, लेकिन इसका जवाब उन्हें चीन की तरफ से मिला। चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के पत्र को ‘संकेतों, शायद, किंतु-परंतु’ से भरा हुआ बताया और यह भी कहा कि अमेरिका जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अमेरिका अपनी जिम्मेदारी को सीमित करने और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रति अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों पर सौदेबाजी के लिए चीन को मुद्दा बना रहा है, लेकिन अमेरिका ने गलत लक्ष्य चुना है’।

Read More »

अलविदा जुमा और ईद की नमाज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। काजी ए शहर घाटमपुर मौलाना सरताज रजा  नूरी ने  पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चौथा लाक डाउन शुरू हो चुका है। जिसमें 22 मई शुक्रवार को अलविदा जुमा और चांद के अनुसार संभावित 25 मई को ईद की नमाज भी पड़ रही हैं। जिसको लेकर हमारे कस्बे घाटमपुर के लोगों में बेचैनी है। इस पर काजी ए  शहर घाटमपुर मौलाना सरताज रजा का कहना है। कि लाक डाउन के दौरान कसीर तादाद (भीड़ के साथ में) ईदगाह व मस्जिदों में नमाजों का होना मुमकिन नहीं है। जिला प्रशासन ने जितने लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। उतने ही लोग र्मास्जद में नमाज पढ़े, बाकी लोग अपने अपने घरों में अलविदा की जगह जोहर की नमाज पढ़े। और ईद की नमाज की जगह 4 रकात चाश्त की नमाज पढ़े। सब लोग अपने-अपने घरों में हाजिर रहे। जब ईद की नमाज ईदगाह में हो जाए तब शुक्र इलाही के तौर पर चाश्त की नमाज पढ़े। आखिर में 34-34 मर्तबा अल्लाह हू अकबर पड़े। इस साल अलविदा और ईद की नमाज नहीं पढ़ सकते इसका अफसोस ना करें बल्कि अपने दिल में हसरत और नियत रखें कि अगर मुझे भी मौका मिलता तो हम भी अलविदा और ईद की नमाज पढ़ते, तो सिर्फ इस हसरत और नियत से अल्लाह तबारक व ताला अलविदा में हाजिरी का शबाब और पूरी फजीलत अता फरमाए गा इंशाल्लाह। आप सभी लोगों से अपील है कि लाक डाउन पर जिस तरह अमल करते आए हैं। उसी तरह अमल करें, ईद सादगी से मनाएं और जरूरतमंदों की मदद करें।

Read More »

आलोक यादव के निर्देशन में मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर वितरित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विद्युत मीटर रीडरो व सुपरवाइजर की सुरक्षा को लेकर गंभीर पेस कंप्यूटर लिमिटेड के जोनल हेड क्वार्डिनेटर आलोक कुमार यादव के निर्देशन में सुरक्षा जानकारियां देते हुए मीटर रीडरों को मास्क, सेनीटाइजर व ग्लब्स बांटें गए। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार अपराहन विद्युत उपखंड कार्यालय चौबेपुर में अधिशाषी अभियंता पीके मोगा एसडीओ अनिल आहूजा, आर एस वर्मा अवर अभियंता राहुल अवस्थी की मौजूदगी में सुपरवाइजर रोहित अवस्थी द्वारा विद्युत मीटर रीडर गोविंद यादव गोविंद वर्मा प्रमोद वर्मा सतीश यादव अनुराग प्रजापति सहित कुल 47 विद्युत मीटरों को मास्क, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स वितरित किए गए।

Read More »

आशा देवी मंदिर में पीपल का पेड़ काट रहे युवक का पैर फिसलने से हुई मौत

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशा देवी मंदिर में पीपल का पेड़ काट रहे युवक का पैर फिसलने से हुई मौत क्षेत्रीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्वरूप नगर निवासी मनोज गुप्ता पुत्र मुलहराम गुप्ता दैनिक मजदूरी करता था परिवार में पत्नी कुसुमा गौरव(12) वर्षीय कुलदीप(10) वर्षीय एक बेटी नंदिनी(9) वर्षीय है पति पत्नी दोनों मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे मंगलवार की सुबह कल्याणपुर आशा देवी शनि मंदिर के पास पीपल का पेड़ कटवाने के लिए डॉक्टर बीके श्रीवास्तव ने मनोज गुप्ता मजदूर को कहा वह जब पेड़ काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा तभी आशा देवी मंदिर का महंत आशुतोष गिरी ने पेड़ काटने के लिए मना किया तो वह नहीं माना फिर थोड़ी देर बाद वह पानी पीने के लिए पेड़ से उतर रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया परिवार में पत्नी और मृतक मनोज के पिता को पता चला तो घर में कोहराम मच गया। तभी क्षेत्रीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मनोज को आर सी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

सभी को ‘आयुष कवच’ ऐप डाउनलोड हेतु सुनिश्चित कराये: मुख्य सचिव

उ0प्र0 सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध: राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनपदस्तरीय विभिन्न कार्यालयों को ‘आयुष कवच’ ऐप की जानकारी देते हुये इस ऐप को अनिवार्य रूप से उनके मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने तथा इसका उपयोग करने हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। इस कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों की भी सहायता ली जा सकती है।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह एप विभिन्न अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराता है। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से इस एप को डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह एप एंड्राइड एवं आईओएस मोबाइल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

Read More »

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने किसानों के लिए क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत नए लाभार्थियों का सत्यापन कार्य 15 जून तक करें पूरा-मण्डलायुक्त
खरीफ फसलों के लिए किसानों को बीज का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ किया जाये-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कृषि एवं उनके सहयोगी विभागों के समस्त मंडलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि सहित मंडल के समस्त जनपदों के उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैंकों के लीड मैनेजर भी बैठक में मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि मंडल के चारों जनपदों में मिलाकर 1369101 किसानों के नियमित किश्ते प्रत्येक 4 महीने पर मिल रही हैं। 206884 किसान ऐसे हैं जिनके या तो आधार में नाम गलत हैं या आधार नंबर गलत है जिसके कारण उनका सत्यापन जनपदों द्वारा कराया जाना शेष है इसी प्रकार 93004 किसान ऐसे हैं जिन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपना पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर कराया है लेकिन अभिलेख उन्होंने कृषि या राजस्व विभाग में जमा नहीं किया है उनका अभिलेख प्राप्त कर सत्यापन कराया जाना है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया उप कृषि निदेशक अपने जनपद में मुख्य विकास अधिकारी से साप्ताहिक समीक्षा कराएं तथा विकास से संबंधित विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को इस डाटा के सत्यापन के लिए लगाएं और प्रयास करें कि 15 जून 2020 तक शत-प्रतिशत नए किसानों का सत्यापन तथा आधार के अनुसार नाम सही किए जाने वाले किसानों का डाटा सही हो जाए।

Read More »