Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना महामारी से शान्ति के लिये कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा किया गया हवन

कोरोना महामारी से शान्ति के लिये कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा किया गया हवन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हैं। लापरवाही व दवाओं के आभाव में लाखों जिन्दगी निगल ली। वही धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टरो की कढ़ी मशक्कत से बहुत से लोगों को दोबारा जिन्दगी भी मिली। कोरोना योद्वाओ ने (सफाई कर्मी, पुलिस, डाक्टर सहित अन्य कोरोना काल में ड़ियूटी करने वाले लोग) अपने-अपने तरीके से लोगों के बीच जा जा कर सेवा दी हैं। नतीजन आज कानपुर में कोरोना ग्राफ बहूत तेजी से गिरा जिससे कोरोना योद्धाओं की मेहनत सफल होती दिख रही हैं। वही इन सबके बीच अधिवक्ता समाज के लोगों ने कोरोना से निपटने के लिये पूजा पाठ का सहारा लेकर शान्तिपाठ के साथ हवन कराया।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिलदीप सचान ने अपने अन्य अधिवक्ता साथी प्राणनाथ मिश्रा, अश्वनी कुमार आनन्द, गणेश दीक्षित, संगम साहू, बलजीत यादव, शिव कुमार पांण्ड़ेय, विनोद शुक्ला, शिवम गुप्ता आदि कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुरोहितो (यजमानो) द्वारा हवन कर महामृत्युन्जय मंत्र का जाप किया। जिसके उपरांत लोगों के अच्छे स्वास्थ की कामना कर पूजा का समापन किया। वही इस पूरे कार्यक्रम में लाकॅडाउन के नियमों का भी पालन किया गया।

https://youtu.be/Qhtgyr3D59c