Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आलोक यादव के निर्देशन में मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर वितरित

आलोक यादव के निर्देशन में मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर वितरित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विद्युत मीटर रीडरो व सुपरवाइजर की सुरक्षा को लेकर गंभीर पेस कंप्यूटर लिमिटेड के जोनल हेड क्वार्डिनेटर आलोक कुमार यादव के निर्देशन में सुरक्षा जानकारियां देते हुए मीटर रीडरों को मास्क, सेनीटाइजर व ग्लब्स बांटें गए। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार अपराहन विद्युत उपखंड कार्यालय चौबेपुर में अधिशाषी अभियंता पीके मोगा एसडीओ अनिल आहूजा, आर एस वर्मा अवर अभियंता राहुल अवस्थी की मौजूदगी में सुपरवाइजर रोहित अवस्थी द्वारा विद्युत मीटर रीडर गोविंद यादव गोविंद वर्मा प्रमोद वर्मा सतीश यादव अनुराग प्रजापति सहित कुल 47 विद्युत मीटरों को मास्क, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स वितरित किए गए।

इस मौके पर सुपरवाइजर रोहित अवस्थी व कासिम सिद्दीकी ने समस्त मीटर रीडर को चेतावनी देते हुए बताया कि जोनल हेड क्वार्डिनेटर आलोक कुमार यादव सबकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है, तथा उनके द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि कोई भी मीटर रीडर बिना मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स के फील्ड में नहीं जाएगा तथा मीटर रीडर व सुपरवाइजर शासन द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों व पाबंदियों एवं सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करेंगे। शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखेंगे और किसी भी चीज को अनावश्यक छूने से बचेंगे तथा हाथ धोते रहेंगे। परहेज ही सुरक्षा की पहली गारंटी है। इस अवसर पर शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारियां भी सुपरवाइजर व मीटर रीडरों को दी गई है।