Jan Saamna Office
मंत्रिमंडल सचिव ने मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में कोविड-19 के इंतजामों की समीक्षा करने के लिए वहां के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये आज एक बैठक की।
बैठक की शुरुआत में कैबिनेट सचिव ने कहा कि रेलवे ने पलायन करके दूसरे राज्यों में जाने वाले 3.5 लाख से अधिक श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए 350 अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे और अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करें। उन्होंने वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विदेशों से भारतीयों की वापसी पर राज्यों के सहयोग का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपराह्न 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 5 वीं बार बैठक करेंगे।’
कुछ संस्थाओं के पंजीकरण एवं अनुमोदन के लिए नई प्रक्रिया पर अमल 1 अक्टूबर तक टला
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अप्रत्याशित मानवीय और आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि कुछ संस्थाओं के अनुमोदन/पंजीकरण/अधिसूचना के लिए नई प्रक्रिया पर अमल को 1 अक्टूबर, 2020 तक स्थगित कर दिया जाएगा। तदनुसार, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (23सी), 12एए, 35 और 80जी के तहत अनुमोदित/पंजीकृत/अधिसूचित की गई संस्थाओं को 1 अक्टूबर, 2020 से लेकर तीन माह के भीतर यानी 31 दिसंबर, 2020 तक संबंधित सूचना दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, नई संस्थाओं या निकायों के अनुमोदन/पंजीकरण/अधिसूचना के लिए संशोधित प्रक्रिया भी 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होगी।
Read More »शराब पीकर कार रेस लगा रहे युवकों की गाड़ी विद्युत पोल तोड़ते हुए घर में घुसी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के NH -91 हाथरस रोड पर गांव रामपुर के पास 4 युवक बहुत तेज गति से कार रेस कर रहे थे। युवक शराब के नशे में बताए जाते हैं जिनमें से एक की कार अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे तोड़ती हुई एक घर में घुस गई। दुर्घटना के बाद चारों युवक मौके से दूसरी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए बताया जाता है दुर्घटना में एक युवक गंभीर घायल भी हो गया है। वहीं इस दुर्घटना में रामपुर गांव के दो विद्युत पुल टूट गए और पूरे गाँव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
Read More »मेरी प्यारी दादी माँ
माँ मेरी पूरी दुनिया है..
माँ मेरी पूरी दुनिया है।
वो दुनिया जहाँ मैं हमेशा हस्ती, खेलती हूँ उसकी गोद में सर रखकर होती हूँ।
माँ वो जादू की छड़ी है जो मेरी सारी परेशानियों को खुशियों में बदल देती है।
वो मेरे आंसूओ को भी अपनी आंखों में भर लेती है।
और अपने हिस्से की मुस्कान मुझे दे देती है।
उसने मुझे जिंदगी में हारना नहीं जिंदगी की हर मुश्किल का डटकर सामना करना सिखाया है।
माँ मेरी जिंदगी का वो अंग है जिसके बिना मेरी जिंदगी ही नहीं।
माँ मुझे सुंदर सी जिंदगी देने के लिए – धन्यवाद!
रिया सचान, कानपुर
मेरी माँ मुझे बताती हैं..
मैं ख्याल नहीं रखती खुद का
मेरी माँ मुझे बताती हैं..
मैं रोने लग जाऊ तो वो
डांट कर चुप कराती हैं…
उसका साया मुझे कुछ इस कदर सुकून देता हैं…
जैसे देवी माँ अपने हाथों से मेरा सिर फिराती हैं…
खुद को भाग्यशाली कहुँ
इस बात का अहसास मेरी माँ कराती हैं….
प्रियंका राठौर बर्रा विश्व बैंक कालोनी, कानपुर
योगी सरकार द्वारा मजदूरों के काम के घंटे 8 से 12 करना निन्दनीय-अनिल पासवान
लॉकडाउन में हुई मौतों के लिए देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस
चंदौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली चकिया भाकपा (माले) की राज्य स्थाई समिति सदस्य व चंदौली जिला सचिव अनिल पासवान ने योगी सरकार द्वारा मजदूरों के काम के घंटे मौजूदा आठ से बढ़ा कर 12 घंटे करने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुये इसे वापस लेने की मांग की है।उन्होंने विशाखापत्तनम गैस रिसाव में जनहानि, औरंगाबाद में रेल पटरी पर मजदूरों की मौत समेत लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों की हो रही मौतों पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सर पर काली पट्टी बांधकर देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस मनाया।
प्रेस को जारी एक बयान में माले नेता ने कहा कि यूपी में श्रमिक कानूनों को तीन साल तक स्थगित करने के बाद कोरोना संकट की आड़ में मेहनतकश वर्ग पर योगी सरकार का एक और बड़ा हमला है। इन फैसलों से सरकार ने यूपी को एक तरह से दास प्रथा युग में लौटा देने का काम किया है।
मनरेगा मजदूरों पर दबंगों ने तानी पिस्टल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में दबंगो द्वारा मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों पर काम के दौरान पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। चकरोड से कूड़ा हटाने की बोलने पर दबंगो ने मनरेगा मजदूरों पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मनरेगा मजदूरों में दहशत का माहौल पैदा हो गया वही दबंगो द्वारा पिस्टल लहराते हुये का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के पिपरामई गांव है। ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों को रास्ता बनाने के काम पर लगाया था। गांव प्रधान की माने तो इन दबंग लोगों का घूरा रास्ते में पड़ा है जिसे हटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने घूरा नहीं हटाया।