Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 294)

Jan Saamna Office

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सहायता राशि की निकासी करें अंक के आधार पर: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महिला पी.एम.जे.डी.वाई. खाता धारकों में डी.बी.टी. के माध्यम से खातों से राशि निकासी किये जाने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो 0 या 1 दिनांक जिस पर खातों से सहायता राशि निकाली जा सकती है 04 मई को निकाली जा सकती है। इस प्रकार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो 2 या 3 है वह दिनांक 05 मई को, अंक 4 या 5 वाले दिनांक 06 मई,  अंक 6 या 7 वाले 08 मई को, अंक 8 या 9 वाले दिनांक 11 मई को निकाल सकते है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले कुछ दिनों में बैंक शाखाओं/बैंक मित्र प्वाइंट/ए.टी.एम. पर धनराशि आहरण हेतु अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की प्रबल सम्भावना है। वर्तमान समय में आमजन को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए बैंकिंग सुविधाएॅ मुहैया कराने हेतु पुलिस बल की आवश्यकता होगी। समस्त शाखाओं/बैंक मित्र प्वाइंट/ए.टी.एम. पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात करते हुए उक्त के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाये तथा बी.सी. प्वाइंट पर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Read More »

दुष्कर्म की घटना का आरोपी 10 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। रविवार को थाना चरवा अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल सभी अधिकारीगणों द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया गया एवं स्थानीय थाना में अभियोग पंजीकृत कर घटना करने वाले अभियुक्त (बच्ची के चाचा) की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगी टीमों द्वारा घटना के 10 घण्टों के भीतर अभियुक्त को बरुलहा तिराहा के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा अपने बचाव में फायर करते हुए अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र एवं कई राउंड खोखा व जिंदा कार0 बरामद हुआ। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

इस शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना संकट के चलते काम-काज बंद है। तमाम लोगों के सामने रोजगार का संकट है। इसे ध्यान में रखते हुये यूपी सरकार ने छात्रों के अभिभावकों के लिये एक राहत भरा एलान किया है। लॉकडाउन के कारण छात्र–छात्राओं के अभिभावकों के रोजगार प्रभावित हुए हैं और ऐसे छात्रों के अभिभावकों को शुल्क जमा किये जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया था। जिसके अनुपालन में जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी ने समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई), भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (आईसीएसई), इंटरनेशनल बेक्कलॉरेट (आईबी) और इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईजीसीएसई) के स्कूल प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे 2020–21 के सत्र में फीस नहीं बढ़ाएंगे। स्कूलों को 2019–20 में नए प्रवेश व हर कक्षा के लिए निर्धारित शुल्क संरचना के अनुसार ही फीस लेनी होगी। यदि किसी स्कूल ने इस सत्र ( 2020–21) में फीस बढ़ाई है और बढ़ी हुई दरों से शुल्क लिया जा चुका है तो बढ़े हुए अतिरिक्त शुल्क को अगले महीनों में समायोजित किया जाये। आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। इस सन्दर्भ में अगर कहीं से कोई भी शिकायत आती है तो सम्बंधित पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

विभागों को डीएम का आदेश आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त  अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप के डाउनलोड की स्थित जनपद में अत्यंत ही खराब है अभी तक 20 लाख की जनसंख्या के सापेक्ष केवल 62,000 लोगों द्वारा ही एप डाउनलोड किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि शासन से प्राप्त आदेशों के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से नहीं किया जा रहा है।
आरोग्य सेतु एप सभी के लिए अनिवार्य- जिलाधिकारी  ने बताया कि  आरोग्य सेतु एप का सभी व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया जाना आवश्यक है। सभी शासकीय कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा इसका शत-प्रतिशत डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जो व्यक्ति कोविड हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन हैं अथवा शेल्टरहोम्स में हैं उनके मोबाइल पर भी इस एप को अवश्य डाउनलोड कराया जाये।

Read More »

मार्च में सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों की मांगी गई सूचना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश भर के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों, सरकारी विद्यालयों, संस्थानों एवं विशिष्ट संस्थानों में कार्यरत समूह-ग एवं समूह-घ के कर्मचारी जो 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो गये हैं के  सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान की संख्यात्मक सूचना उपलब्ध कराये जाने के संदर्भ में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कुमारी गायत्री ने समस्त मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को  निर्देशित किया है। उन्होंने यह सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत साढ़े सात हजार शिक्षक 31 मार्च को रिटायर हुये हैं। कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में स्कूल बंद होने के चलते शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विदाई समारोह भी इस बार नहीं हो सका था। शिक्षकों के रिटायरमेंट के अंतिम दिन ही उनके सारे भुगतान करने का निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने दिए थे।
सचिव ने बेसिक शिक्षा परिषद के 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के रिटायरमेंट के देयकों का नियम संगत भुगतान सुनिश्चित करने को कहा था, परन्तु विभाग द्वारा समय से सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी थी जिसकारण अपर शिक्षा निदेशक ने पुनः सूचना मांगी है।

Read More »

निजी स्कूलों के दो कर्मचारियों के बनेंगे पास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लॉकडाउन अवधि में प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के निजी विद्यालयों के 2 कर्मचारियों के पास बनाए जायेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन की अवधि में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से वेतन / पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित किए जाने तथा प्रदेश में संचालित समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों द्वारा मासिक आधार पर शुल्क लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सन्दर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आदेश पहले ही निर्गत किये जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया कि लॉकडाउन के दृष्टिगत विद्यालय बंद होने के कारण कोई भी कार्मिक विद्यालय नहीं जा पा रहा है जिसकारण से शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन एवं पारिश्रमिक का भुगतान किये जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

बच्चों की पढ़ाई के लिये अभिभावक अपने खर्च में करें कटौती-स्वतंत्र गुप्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आर.के.एस.के. इण्टरनेशनल स्कूल एवं एम.एल.डी.वी. पब्लिक इन्टर कालेज के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से आव्हान करते हुए कहा है कि इस समय आॅनलाइन कक्षाओं के माध्यम से जो शिक्षा प्रदान की जा रही है वह तभी पूर्ण हो सकेगी जब शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी इसके लिए समवेत रूप से जाग्रत होकर सीखने और सिखाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अभिभावकों को अपने अन्य खर्चों में कटौती करते हुए स्मार्ट फोन एवं पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था करनी होगी। अध्यापकों को भी घर पर रहते हुए अपने शैक्षिक ज्ञान को सरलतम एवं रोचक तरीकों से छात्र/छात्राओं तक पहुँचना होगा।
श्री गुप्त ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि आॅनलाइन कक्षाओं के समय वह अपनी व्यावसायिक तथा अन्य गतिविधिओं को पृथक करते हुए अपने पाल्यों के लिए आवश्यक रूप से स्मार्ट फोन या लैपटाॅप की व्यवस्था करें एवं यह अवलोकित करें कि शिक्षकों द्वारा जो ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जा रहा है उसका उनके पाल्य सदुपयोग कर रहे हैं अथवा नहीं।

Read More »

कोविड-19 के सुपर हीरो का साथ तो चिंता की क्या बात

वायरस के हर हमले को ध्वस्त करने में सक्षम हैं सुपर हीरो
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना यानि कोविड-19 के सुपर हीरो वायरस के हर हमले को नाकाम करने की पूरी ताकत रखते हैं। इसलिए जब तक सुपर हीरो का साथ है तब तक आपको बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, सिर्फ जरूरत उनके सही तरीके से इस्तेमाल करने की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी इन्हीं सुपर हीरो पर फोकस किया जा रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी इन तीनों सुपर पावर के साथ चलने की बात की है और “मिलिए कोविड-19 के सुपर हीरो से” नाम से एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें साबुन, मास्क और अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाइजर को इस वायरस का सही मायने में मुकाबला करने वाले सुपर हीरो के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इसके जरिये यह सन्देश दिया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहना है तो साबुन और पानी से बार-बार अच्छी तरह से हाथ धोएं। बाहर से जब भी घर के अंदर आयें तो हाथों को अच्छी तरह से धोना कतई न भूलें। नाक, मुंह व आँख को न छुएं।

Read More »

गरीब एवं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चार रोटी भूखे पेट के नाम परिवार शाखा द्वारा जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से संस्था का प्रत्येक सेवादार सेवा के लिए तत्पर तैयार है।
प्रतिदिन भोजन के पैकेट संस्था के कार्यालय रामचंद्र गल्र्स कॉलेज के सामने गंगा जी मंदिर चामड़ गेट पर बनवा कर जरूरतमन्द, गरीब एवं असहाय को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर में जलेसर रोड, वर्मा कॉलोनी, ढकपुरा पुलिया, कांशीराम कॉलोनी, चैबे वाले महादेव, तालाब चैराहा, श्रीकृष्ण गौशाला, आगरा रोड, बी एच ऑयल मिल, किला गेट सीएल आदि जगहों पर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया गया।

Read More »

कांग्रेसियों ने बांटे मास्क

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शरद उपाध्याय नंदा के नेतृत्व में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा द्वारा बैंकों के बाहर लाइन में खड़े लोगों को मास्क वितरण किया गया। इस मौके पर प्रशांत शर्मा, उदय राज उपाध्याय, लोकेश शर्मा, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

Read More »