कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश भर के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों, सरकारी विद्यालयों, संस्थानों एवं विशिष्ट संस्थानों में कार्यरत समूह-ग एवं समूह-घ के कर्मचारी जो 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो गये हैं के सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान की संख्यात्मक सूचना उपलब्ध कराये जाने के संदर्भ में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कुमारी गायत्री ने समस्त मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देशित किया है। उन्होंने यह सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत साढ़े सात हजार शिक्षक 31 मार्च को रिटायर हुये हैं। कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में स्कूल बंद होने के चलते शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विदाई समारोह भी इस बार नहीं हो सका था। शिक्षकों के रिटायरमेंट के अंतिम दिन ही उनके सारे भुगतान करने का निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने दिए थे।
सचिव ने बेसिक शिक्षा परिषद के 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के रिटायरमेंट के देयकों का नियम संगत भुगतान सुनिश्चित करने को कहा था, परन्तु विभाग द्वारा समय से सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी थी जिसकारण अपर शिक्षा निदेशक ने पुनः सूचना मांगी है।