Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजी स्कूलों के दो कर्मचारियों के बनेंगे पास

निजी स्कूलों के दो कर्मचारियों के बनेंगे पास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लॉकडाउन अवधि में प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के निजी विद्यालयों के 2 कर्मचारियों के पास बनाए जायेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन की अवधि में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से वेतन / पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित किए जाने तथा प्रदेश में संचालित समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों द्वारा मासिक आधार पर शुल्क लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सन्दर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आदेश पहले ही निर्गत किये जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया कि लॉकडाउन के दृष्टिगत विद्यालय बंद होने के कारण कोई भी कार्मिक विद्यालय नहीं जा पा रहा है जिसकारण से शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन एवं पारिश्रमिक का भुगतान किये जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त जो अभिभावक मासिक शुल्क जमा करना चाहते हैं वह भी शुल्क जमा नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित किए जाने तथा अभिभावकों द्वारा शुल्क जमा किये जाने के उद्देश्य से लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के विद्यालयों के प्रबंधक / प्रधानाचार्य द्वारा नामित 2 कार्मिकों के पास निर्गत किए जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। इन आदेशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है, ताकि इन कार्मिकों द्वारा शुल्क जमा करने तथा वेतन आदि का भुगतान सुनिश्चित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।