Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इस शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल

इस शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना संकट के चलते काम-काज बंद है। तमाम लोगों के सामने रोजगार का संकट है। इसे ध्यान में रखते हुये यूपी सरकार ने छात्रों के अभिभावकों के लिये एक राहत भरा एलान किया है। लॉकडाउन के कारण छात्र–छात्राओं के अभिभावकों के रोजगार प्रभावित हुए हैं और ऐसे छात्रों के अभिभावकों को शुल्क जमा किये जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया था। जिसके अनुपालन में जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी ने समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई), भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (आईसीएसई), इंटरनेशनल बेक्कलॉरेट (आईबी) और इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईजीसीएसई) के स्कूल प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे 2020–21 के सत्र में फीस नहीं बढ़ाएंगे। स्कूलों को 2019–20 में नए प्रवेश व हर कक्षा के लिए निर्धारित शुल्क संरचना के अनुसार ही फीस लेनी होगी। यदि किसी स्कूल ने इस सत्र ( 2020–21) में फीस बढ़ाई है और बढ़ी हुई दरों से शुल्क लिया जा चुका है तो बढ़े हुए अतिरिक्त शुल्क को अगले महीनों में समायोजित किया जाये। आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। इस सन्दर्भ में अगर कहीं से कोई भी शिकायत आती है तो सम्बंधित पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।