Jan Saamna Office
जानते हैं कोरोना वायरस आपके शरीर को किस हद तक प्रभावित करता है
Read More »
अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को जोर का झटका धीमे से
शिक्षामित्र व अनुदेशक को विभाग ने नहीं माना संविदा कार्मिक
ईपीएफ न देकर सामूहिक टर्म इंश्योरेंस में लटकाया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ नहीं मिलेगा। संविदा कर्मियों को मिलने वाले इस लाभ के हकदार इन दोनों वर्गों के कर्मचारी नहीं होंगे क्योंकि इनकी संविदा 11 महीने की होती है। प्रदेश में लगभग 1.60 लाख शिक्षामित्र व 30 हजार अनुदेशक कार्यरत हैं। पहले क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त लखनऊ ने सरकार को पत्र भेज कर कहा था कि शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के तहत दिये जा रहे संवैधानिक अधिकार दिये जायें। एक अप्रैल 2015 से भविष्य निधि के बकाए अंशदान का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसके बाद शिक्षामित्र संगठनों ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम से भी मांग की तो वहां से भी पत्र बेसिक शिक्षा विभाग को भेजा गया है कि 21 हजार तक के संविदाकर्मी इस योजना के तहत आते हैं। निगम ने भी विभाग को नोटिस देकर इस पर जवाब मांगा था किन्तु विभाग ने शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को संविदा कर्मी नहीं माना है। उनका कहना है कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति ग्राम पंचायत के माध्यम से होती है और ये 11 महीने की संविदा पर रखे जाते हैं। अनुदेशकों की नियुक्ति भी अंशकालिक है ये भी 11 माह तक कार्य करते हैं। इन सभी का प्रत्येक वर्ष जुलाई को नवीनीकरण किया जाता है। लिहाजा ये संविदाकर्मियों की श्रेणी में नहीं आते हैं।
सामूहिक बीमा का मिलेगा लाभ-
गली-गली घूमा प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर चौकस निगाहें
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। मुस्लिमों के पवित्र त्योहार रमज़ान में पाक महीने को सकुशल सम्पन कराने के साथ केविड कोरोना 19 के संक्रमण से बचाने के लिए किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूर्ण रूप से चैकन्ना है। चाहे वो कनवार बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग हो या गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, किराना गली य नगर पंचायत की कोई भी मुहल्ला प्रत्येक जगह सर्किल ऑफिसर सिराथू रामवीर सिंह की अगुवाई में चौकी इंचार्ज अझुवा विजय कुमार कुशवाहा हमराहियों के साथ बराबर पैदल गस्त करते हुए लॉक डाउन के दौरान दिए गए नियम निर्देशों को पालन कराने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
Read More »हर प्रकाश अग्निहोत्री ने तहरीर देकर अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने की मांग की
Read More »
डीएम-एसएसपी ने बैरीयर प्वाइंटों का किया औचक निरीक्षण
सड़को पर जरूरी कामकाज को निकले लोगों से की पूछताछ, राहगीरों को दिए मास्क
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को डीएम-एसएसपी ने बैरीयर प्वांइटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को चैक किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से स्वयं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं समय-समय पर हैण्डवाॅश एवं सैनीटाइजर का प्रयोग करने को कहा। साथ ही सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं राहगीरों को मास्क वितरित किए।
गुरूवार जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल के साथ शहर के बैरीयर प्वाइंटों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो से लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही की बात कही। वहीं सड़को पर घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ भी की। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को डीएम-एसएसपी ने अपने हाथों से मास्क वितरित किए। साथ ही कहा आप लोग एक जिम्मेदार नागरिक बनें और लॉकडाउन का पालन करें। जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। एसएसपी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सभी व्यक्ति रमजान में अपने-अपने घरों पर रहते हुए नवाज अदा करें। जिससे इस कोरोना जैसी विश्यव्यापी महामारी से बचा जा सके।
आगरा से दवा आपूर्ति के लिए छह मेडीकल स्टोर्स अधिकृत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लॉकडाउन के दौरान डाक्टरों द्वारा लिखी गई कुछ दवाऐं मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसकों लेकर जिलाधिकारी ने आगरा से दवा आपूर्ति के लिए रोस्टर प्रणाली के तहत छह मेडीकल स्टोर को अधिकृत किया। एक दिन पहले फोन द्वारा जानकारी देने पर दवा आगरा से मंगवाकर उपलब्ध कराई जायेगी।
डीएम चंद्र विजय सिंह ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए मरीजों को कुछ दवाएं मेडीकल स्टोर पर नहीं मिल रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने रोस्टर प्रणाली से शहर के छह मेडीकल स्टोर को अधीकृत किया है। इनके द्वारा लोगों एक दिन पहले फोन अथवा व्हाट्सअप नम्बर पर मेडीकल स्टोर स्वामी को दवा की जानकारी देनी होगी। इनके द्वारा आगरा से दवा मंगवाकर उपलब्ध कराई जायेगी।
इन मेडीकल स्टोर को किया अधिकृत
नगर आयुक्त ने सैनिटाइजेशन कार्य का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने गुरूवार को शहर में हो रहे सैनीटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कर्मचारियों कोे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सैनीटाइजेशन कार्य करने के निर्देश दिए।
गुरूवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने जलकल विभाग कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों को सैनीटाइज कराया। इसके बाद जलेसर रोड चैराहा पर सैनेटाइजेशन टीम से जानकारी हासिल की। उन्होंने कर्मचारियों से सैनेटाइजेशन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान आप सभी लोगों द्वारा पूर्ण मेहनत के साथ शहर को कोविड-19 से बचाव हेतु प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र है। निगम का एक-एक कर्मचारी हमारे लिए बहुत ही महत्वूपर्ण है। सभी लोग सैनेटाइजेशन के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूरी सतकर्ता के साथ सैनीटाइजेशन कार्य करें। वही नगर आयुक्त ने जोनल सैनेट्री आफिसर को समस्त सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर आदि सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एक निजी चैनल के पत्रकार के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक टीवी चैनल के पत्रकार ने बहस के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने आॅनलाइन थाना उत्तर में तहरीर दी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक निजी चैनल के पत्रकार के खिलाफ थाना उत्तर में तहरीर दी है। इस दौरान एआईसीसी सदस्य अतुल चतुर्वेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म सिंह यादव एडवोकेट मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने ऑन लाइन मुकदमा दर्ज कराने को भी आवेदन किया है।
तीसरे आइसोलेशन वार्ड की हुई स्थापना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में कोरोना पीड़ित मरीजो की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव बजीरपुर जेहलपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल पर तीसरे आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसके दीक्षित ने बताया कि गांव बजीरपुर जेहलपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल पर तीसरे आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है। नये आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा नए आइसोलेशन वार्ड में एक चिकित्सक के अलावा फार्मासिस्ट तथा 2 वार्ड बॉय तीन शिफ्टों में अपने कार्य को अंजाम देंगे। इसके साथ ही यहां सैंपल लेने की पूरी व्यवस्था की गई है। जिन्हें जांच के लिए सीधे सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। साथ ही वार्ड में शौचालय तथा बाथरूम उपलब्ध है। जिनकी सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। वार्ड में व्यवस्थाओं के लिए एक एसीएमओ नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। जो हर व्यवस्थाओं पर अपनी नजर रखेंगे।