Jan Saamna Office
जेल में कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिला कारागार में कैदियो के दो गुटों में बेकाबू लड़ाई के बाद जमकर चले जेल के अंदर लाठी डंडे जिसमें एक दर्जन कैदी और डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इस घटना में जेल में एक लम्बरदार कैदी घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
इटावा जनपद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बन्द कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई शुरू हो गयी जिसमें एक कैदी आगरा का मुन्ना खालिद वही दूसरा कैदी कानपुर का मोनू पहाड़ी के बीच मारपीट शुरु हो गयी जिसमे डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद समेत 14 कैदी घायल हो गए इस घटना में छुन्ना लम्बदार नामक कैदी इस झगड़े में गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर इटावा जेल में आलाधिकारियों सहित जनपद के कई थानों का फोर्स जिला जेल में पहुँचा वही जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया दोनों ही कैदी उपद्रवी प्रकार के है मामले की जांच जेल प्रसाशन कर रहा है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
शिव पार्वती समाज सेवा समिति द्वारा लोगों को भोजन बांटा गया
डीएम-एसपी ने नेशनल हाइवे का लिया जायजा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लाकडाउन की व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी निगाह डालने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुजर रहे वाहनो पर कोई भी व्यक्ति भारी संख्या में तो नही बैठे है। उन्होंने वाहनों को रुकवा कर उनकी चेकिंग भी कराई तथा कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य जिले से पलायन करते हुए अपने गांव की ओर जा रहा है तो उसे रोक कर उसकी जांच करायी जाए तथा जनपद से होकर गुजरने वाले कानपुर, इटावा हाईवे मार्ग व झांसी हाईवे मार्ग पर पहुंच अधिकारियों द्वारा लाक डाउन की स्थिति पर अपनी निगाह डाली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह व सदर क्षेत्राधिकारी संजीव सिंह को निर्देश देते हुए कहा गया कि बाहर से आने वालों पर नजर रखी जाये तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच अवश्य करायी जाये।
Read More »डीएम ने ट्रामा सेन्टर में क्वाॅरेंटाइन हेतु बनाये गये 20 बेड का किया निरीक्षण
आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को किया जायेगा एडमिट: डीएम
डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेन्टर हास्पिटल का निरीक्षण किया। हास्पिटल में मरीजों को रखने के लिए 20 क्वाॅरेंटाइन बेड बनाये गये है सभी बेड अलग-अलग कमरो में बनाये गये है, जिसमें शौचालय, पानी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में वहां पर अभी कोई मरीज नहीं है, जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पडने पर मरीजों को एडमिट किया जायेगा। जिलाधिकारी को चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की डयूटी लगायी गयी है, खाने के लिए भी किचन की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, चिकित्साधीक्षक आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं इसके पूर्व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कस्बा अकबरपुर के मुख्य मार्गो में भ्रमण किया तथा लोगों से घरों में रहने की अपील भी की।
लॉकडाउन के आठवें दिन भी बटॉ भोजन
कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के ऑठवे दिन भी संकल्प सेवा समिति संस्था ने अपने कहे अनुसार लगभग 100 लोगो के असामी परिवार को खाना वितरण किया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी टीम दीपक मिश्रा, मोहम्मद आलीम, जगदम्बा सिंह, के एन पाल, नीरज चौहान के साथ असामी जाति के लगभग 90 लोग के परिवार में 120 पैकट लंच बाटा गया है। साथ ही बच्चों को बिस्किट व चिप्स के पैकट दिये गये है। वही रोज की तरह आज भी संकल्प सेवा समिति ने कच्ची मढैया में रह रहे दिहाड़ी मजदूरो में लंच पैकट बाटा साथ ही आने वाले लॉकडाउन अवधि में एक समय का भोजन की जिम्मेदारी ली।
कानपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार दिये
घर से निकलने की जरूरत नहीं, घर बैठे बैंक खाते से निकालें पैसेः डाक निदेशक
एक दिन में 10 हजार रुपये तक तक की राशि निकालने की सुविधा, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं- डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आपका किसी बैंक में खाता है और आप लॉकडाउन के चलते वहाँ पैसे निकालने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, भारतीय डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा” के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकाले।
करणी सेना भारत जिला सचिव ने 21 हजार की धनराशि दान दी
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद वासियों को कोरोना वायरस जैसे विशाल महामारी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को आधारभूत सुविधाएं जैसे खाना बच्चों की जरूरत के लिए दूध, फल आदि उपलब्ध कराने के लिए आज सिविल लाइन क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 से सिविल लाइन मुन्नी के अड्डे से अर्चना भदौरिया तथा पुत्र के साथ जाकर जीतू सिंह चौहान करणी सेना भारत जिला सचिव ने जाकर जिलाधिकारी जे बी सिंह को ₹21000 की धनराशि कि चेक द्वारा इस विषम परिस्थिति में लोगों का सहयोग करने में मदद दी।
Read More »मजदूर घरों के लिये पलायन न करें, कार्य स्थल पर ही रहे: विनीत त्रिपाठी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों से जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिये पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करा दे।
Read More »