Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिव पार्वती समाज सेवा समिति द्वारा लोगों को भोजन बांटा गया

शिव पार्वती समाज सेवा समिति द्वारा लोगों को भोजन बांटा गया

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। आज बुधवार को लगातार पांचवे दिन शिव पार्वती समाज सेवा समिति की तरफ से दबौली-गुजैनी मलिन बस्ती और शांति नगर बस्ती पनकी में तकरीबन 250 परिवारों को भोजन का वितरण किया गया।
संस्था के सौरभ बाजपेई ने बताया कि लोगो के मध्य ठीक से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की जागरूकता का भी कार्यक्रम लगातार किया जा रहा और लोगों से उनकी समस्या पूछ के उनका निराकरण किया जा रहा। डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है तो हम उनको कैसे भूखे पेट छोड़ सकते है जिनकी बदौलत आज भी कानपुर को श्रमिक नगरी कहा जाता है और हमारी संस्था सुनिश्चित कर रही है कि इस महामारी के समय कोई भी भूखा न सोये और इसके लिए सोशल मीडिया में शिव पार्वती समाज सेवा समिति के पेज से लगातार संस्था के पदाधिकारियों के नंबर शेयर किए जा रहे है ताकि किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो सीधे संपर्क कर सके संस्था के ही अनुराग सिंह राठौर ने बताया की संस्था लगातार हालात सामान्य होने तक लोगो की मदद करेगी और जरूरत होने पर जिला प्रशासन से भी सहयोग लेगी। भोजन वितरण में मुख्य रूप से डॉ अनुज चौरसिया, अमन गांधी, करन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, शिवम दीक्षित, दिशा द्विवेदी, सारांश श्रीवास्तव आदि रहे।