घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा खंडित कर दी, सुबह जानकारी होने पर दलित समाज में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया। और मूर्ति को दुरुस्त करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दुरौली में बीती रात अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया गया। सुबह नित्य कार्यों के लिए निकले ग्रामीणों ने जब अंबेडकर प्रतिमा को खंडित देखा तो उनमें आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह एस एच ओ आर बी सिंह, कस्बा चौकी इचांर्ज सत्यपाल सिंह, रेवना पुलिस चौकी इंचार्ज बृज मोहन पाल, घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शान्त किया। गांव में फैले आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। पुलिस ने ग्रिल लगवा कर मूर्ति सुरक्षित करने का आश्वासन दिया है।
Read More »Jan Saamna Office
31 अक्टूबर 2019 तक सभी क्रय केन्द्र सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ले: डीएम
धान का समर्थन मूल 1815 प्रति कुन्तल व कन्ट्रोल रूम नम्बर 271444 चालू, जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूर्ण करे: डीएम
धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों को नहीं होनी चाहिए कोई दिक्कत: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान खरीद के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद की अवधि 01 नवम्बर,2019 से निर्धारित है। उन्होंने कहा कि धान खरीद वर्ष 2019-20 हेतु धान कामन का समर्थन मूल्य 1815/-एवं धान ग्रेड‘ए‘ का समर्थन मूल्य 1835/-प्रति कुन्तल है। कृषकों को धान के मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से कराया जायेगा। जनपद में कुल 53 धान क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि जनपद हेतु धान क्रय का कार्यकारी लक्ष्य 94 हजार मी0टन निर्धारित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 31 अक्टूबर 2019 तक सभी क्रय केन्द्र सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों में कृषक को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उनके बैंक के पास बुक के खाता नम्बर की फोटो कापी जरूर ले जिससे धान का क्रय धनराशि उनके खाते में ही सही स्थानान्तरित हो सके।
मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 नवम्बर 2019 को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 नवम्बर 2019 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना। मनरेगा-7 रजिस्ट्ररों को अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, मनरेगा पत्रावलियों को चेक लिस्ट के अनुसार अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चिन्हित तालाबों के जीर्णोद्वार श्रंखला के क्रम में ग्राम पंचायतों द्वारा तालाबों का कार्य पूर्ण करना।
रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन 31 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2019 को “राष्ट्रीय अखंडता दिवस” के रूप में मनाए जाने व इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8 बजे से अकबरपुर तहसील से माती पुलिस लाइन तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके अधीनस्थ स्टाफ सहित प्रातः 7ः30 बजे अकबरपुर तहसील पर उपस्थित होकर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिए हैं।
Read More »नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 286 लोगों की हुई जांच, बंटी दवाएं
चन्दौली, दीपनारायण यादव। सामाजिक संगठन रोजा के तत्वावधान में चाइल्ड राइट एण्ड यू (CRY) नई दिल्ल़ी के सहयोग से सी.एम.सी. परियोजना के तहत, चकिया विकास खण्ड़ अन्तर्गगत भीषमपुर के पंचायत भवन में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डा० शेखर चौहान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डा० डी०एस० कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ” छोटी छोटी बिमारियों के होने पर हमें सजग होकर उस पर ध्यान देना चाहिये, कारण छोटा ही बड़ा बनता है, इसलिये जागरूकता जरूरी है।
छठ पर्व : संपूर्ण समर्पण और त्याग का एक पर्व
पुराण में छठ पूजा के पीछे की कहानी राजा प्रियंवद को लेकर है। कहते हैं राजा प्रियंवद को कोई संतान नहीं थी तब महर्षि कश्यप ने पुत्र की प्राप्ति के लिए यज्ञ कराकर प्रियंवद की पत्नी मालिनी को आहुति के लिए बनाई गई खीर दी। इससे उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई लेकिन वो पुत्र मरा हुआ पैदा हुआ। प्रियंवद पुत्र को लेकर श्मशान गए और पुत्र वियोग में प्राण त्यागने लगे। उसी वक्त भगवान की मानस पुत्री देवसेना प्रकट हुईं और उन्होंने राजा से कहा कि क्योंकि वो सृष्टि की मूल प्रवृति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हैं, इसी कारण वो षष्ठी कहलातीं हैं। उन्होंने राजा को उनकी पूजा करने और दूसरों को पूजा के लिए प्रेरित करने को कहा।
राजा प्रियंवद ने पुत्र इच्छा के कारण देवी षष्ठी की व्रत किया और उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई। कहते हैं ये पूजा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को हुई थी और तभी से छठ पूजा होती है। इस कथा के अलावा एक कथा राम-सीता जी से भी जुड़ी हुई है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक जब राम-सीता 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए उन्होंने ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूर्य यज्ञ करने का फैसला लिया। पूजा के लिए उन्होंने मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया । मुग्दल ऋषि ने मां सीता पर गंगा जल छिड़क कर पवित्र किया और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया। जिसे सीता जी ने मुग्दल ऋषि के आश्रम में रहकर छह दिनों तक सूर्यदेव भगवान की पूजा की थी।
आग से जल कर महिला गंभीर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पूर्वी निवासी राजेश कुमार सविता की पत्नी तुलसा 40 वर्ष बीती रात जलने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे राजेश कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा है। डॉक्टर ने बताया कि महिला अस्सी प्रतिशत जल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई है।
Read More »भाई दूज पर मायके जाने से रोका तो महिला ने लगाई फांसी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मायके जाने से मना करने पर नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी वहीं मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या किए जाने की पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी रेवना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी महावीर संखवार के पुत्र सरवन की डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहारी निवासी चंद्र प्रकाश की पुत्री सुमन देवी से करीब 8 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। जिससे 1 पुत्र व एक पुत्री दो बच्चे हैं। ग्रामीणों ने बताया की सुमन मायके जाने की जिद कर रही थी। पति द्वारा मना करने से नाराज सुमन ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को परीक्षण के लिए कानपूर भेजा है।
Read More »पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए लाखों की बोली
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात सड़क किनारे हंगामा कर रहे युवकों पर भारी पड़ गई। सम्मान बचाने के लिए पुलिस को दिया जा रहा ₹ दो लाख का ऑफर पुलिस ने ठुकरा कर आरोपियों को माती कारागार भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हीरो होंडा एजेंसी के नजदीक शराब के नशे में धुत दो पछ आपस में हंगामा कर रहे थे। गश्त पर निकले कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह उपनिरीक्षक उमा सिंह की टीम ने हंगामा कर रहे युवकों को पकड़ कर तलाशी ली। एक युवक के पास से 315 बोर का कट्टा तथा दूसरे युवक के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों के पक्ष में सत्ता पक्ष तक की सिफारिश तथा ₹दो लाख रुपये देने के आफर के बावजूद पुलिस ने ऑफर ठुकराते हुए आरोपी युवको को जिला कारागार माती भेज दिया है। जो आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
Read More »नेशनल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से नेशनल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिनके पास से पुलिस ने काफी माल बरामद कर चार घटनाओं का पर्दाफाश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में कार्यरत चिकित्सा अधीक्षक डा.सुरेंद्र कुमार सिंह के आवास का बीती 6 अगस्त को ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युन्न सिंह सीओ रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग से अलीजान व गुलफाम नाम के दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने दर्जनभर घटनाओं में शामिल होने का खुलासा करते हुए बताया कि उनके गिरोह के लोग उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दमनदीप, गुजरात आदि राज्यों में चोरी करते हैं।
Read More »