Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 286 लोगों की हुई जांच, बंटी दवाएं

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 286 लोगों की हुई जांच, बंटी दवाएं

चन्दौली, दीपनारायण यादव। सामाजिक संगठन रोजा के तत्वावधान में चाइल्ड राइट एण्ड यू (CRY) नई दिल्ल़ी के सहयोग से सी.एम.सी. परियोजना के तहत, चकिया विकास खण्ड़ अन्तर्गगत भीषमपुर के पंचायत भवन में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डा० शेखर चौहान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डा० डी०एस० कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ” छोटी छोटी बिमारियों के होने पर हमें सजग होकर उस पर ध्यान देना चाहिये, कारण छोटा ही बड़ा बनता है, इसलिये जागरूकता जरूरी है।
रोजा संस्थान के समन्वयक शिवनारायन शर्मा ने कहा कि “तंदुरूस्ती हजार नियामत है, इसके लिये हम अभिभावकों को अपने बच्चों तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सजग होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ समाज की स्थापना होती है, इसलिये जागरूकता जरूरी है। काउंसलर संध्या द्वारा कुपोषित बच्चों का वजन, ऊंचाई लेकर अभिभावकों को पोषण पुनर्वास केंद्र हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में सांसद प्रतिनिधि डा० कैलाश नाथ दूबे, ग्राम प्रधान मुनक्का देवी, डा० रीमा, दिव्या सिंह, रीता, गुंजन, सुनीता, शिवदास सहित अरविंद कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, रामराज, राधेश्याम सिंह, उस्मान, लाल बहादुर, निरंजन मौर्य, पिंटू, विभूति नरायन, सावित्री, उर्मिला, प्रेमा आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।