Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

नेशनल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से नेशनल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिनके पास से पुलिस ने काफी माल बरामद कर चार घटनाओं का पर्दाफाश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में कार्यरत चिकित्सा अधीक्षक डा.सुरेंद्र कुमार सिंह के आवास का बीती 6 अगस्त को ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युन्न सिंह सीओ रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग से अलीजान व गुलफाम नाम के दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने दर्जनभर घटनाओं में शामिल होने का खुलासा करते हुए बताया कि उनके गिरोह के लोग उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दमनदीप, गुजरात आदि राज्यों में चोरी करते हैं। तथा उनका मुख्य टारगेट सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सहित उच्च श्रेणी वाले लोग होते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए हवाई जहाज एवं प्राइवेट कारों का इस्तेमाल करते हैं। जिनसे वे पुलिस की पकड़ में न आने पाए। पकड़े गए लोगों ने सोनू साबिर दीपक दीपक नाम के गिरोह के अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा किया है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के पास से दो पायल, चार बिछिया, डबल चैन, अंगूठी, 7 मोबाइल लगभग ₹50000 एक पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर कार्ड के अलावा एक तमंचा कारतूस दो कारें दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।