धान का समर्थन मूल 1815 प्रति कुन्तल व कन्ट्रोल रूम नम्बर 271444 चालू, जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूर्ण करे: डीएम
धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों को नहीं होनी चाहिए कोई दिक्कत: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान खरीद के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद की अवधि 01 नवम्बर,2019 से निर्धारित है। उन्होंने कहा कि धान खरीद वर्ष 2019-20 हेतु धान कामन का समर्थन मूल्य 1815/-एवं धान ग्रेड‘ए‘ का समर्थन मूल्य 1835/-प्रति कुन्तल है। कृषकों को धान के मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से कराया जायेगा। जनपद में कुल 53 धान क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि जनपद हेतु धान क्रय का कार्यकारी लक्ष्य 94 हजार मी0टन निर्धारित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 31 अक्टूबर 2019 तक सभी क्रय केन्द्र सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों में कृषक को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उनके बैंक के पास बुक के खाता नम्बर की फोटो कापी जरूर ले जिससे धान का क्रय धनराशि उनके खाते में ही सही स्थानान्तरित हो सके।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि धान की बिक्री हेतु कृषकों को पंजीयन विभागीय पोर्टल https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx कराना अनिवार्य है। यह पंजीयन कृषक स्वयं जन सुविधा केन्द्र, इण्टरनेट कैफे के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के अतिरिक्त मण्डी समिति के माध्यम से एवं कृषि विभाग के सहयोग से कृषकों को एस0एम0एस0 द्वारा कराया जाये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 6138 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें कुल पंजीकृत भूमि खाते 11085 के सापेक्ष 549 पंजीकृत खाते का सत्यापन उप जिलाधिकारी की लाॅगिन आईडी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सत्यापन 100 कुन्तल के ऊपर वाले कृषकों का किया गया है तथा 100 कुन्तल के नीचे वाले कृषकों का सत्यापन पोर्टल पर नही दिखायी देता है। जिलाधिकारी ने मण्डी समिति को निर्देश दिये है कि क्रय केन्द्रों पर सुख-सुविधा, छलना, पंखा, बिनोइंग फैन, इलेक्ट्रानिक काॅटा, नमी मापक यंत्रों आदि की समुचित व्यवस्था कराया जाये। धान खरीद प्रगति के नियमित अनुश्रवण व शिकायतों के निस्तारण हेतु खाद्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में की गई है जिसका नम्बर 05111-271444 है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये दिये कि एक नवम्बर से सभी धान क्रय केन्द्र प्रभावी तरीके से संचालित हो जाये किसी भी प्रकार की कही से शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि कृषकों के बैठने व पानी आदि की सारी व्यवस्थायें रहे कृषकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए अगर कोई भी केन्द्र प्रभारी व वहां पर तैनात कर्मचारी किसी भी प्रकार का कोई नशा आदि करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि कुछ केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप में भी बनाये जिससे कि कृषकों का ध्यान क्रय केन्द्रों पर रहे तथा ज्यादा से ज्यादा कृषक क्रय केन्द्रों पर आये। उन्होंने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर बैनर जिससे अधिकारियों के नम्बर आदि जानकारी लिखा उसे लगा दे तथा सारी व्यवस्थायें कर ले। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी एसडीएम आदि अधिकारी व केन्द्र प्रभारी व राइस मिल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।