Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 560)

Jan Saamna Office

आईएफएफआई 2019 के लिए पहली संचालन समिति की बैठक गोवा में हुई

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने विशेष आईएफएफआई स्वर्ण जयंती का पोस्टर जारी किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि आईएफएफआई भारत का गौरव है और इस वर्ष का आईएफएफआई विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह स्वर्ण जयंती संस्करण है। केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आईएफएफआई, 2019 जो कि गोवा में 20 से 28 नवंबर तक होने वाली है, के लिए पहली संचालन समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। संचालन समिति की बैठक फिल्म महोत्सव के आयोजन की प्रक्रिया में शामिल प्रमुख हितधारकों के बीच आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी।

Read More »

अधिशासी अभियंता विद्युत राजकुमार ने संभाला चार्ज

निवर्तमान एक्सईएन जेएन कौशल मध्यांचल स्थानांतरित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के भदरस रोड स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय घाटमपुर में तैनात रहे अधिशासी अभियंता विद्युत जेएन कौशल का स्थानांतरण मध्यांचल किए जाने के साथ उनकी जगह पर आए एक्स ई एन राजकुमार ने चार्ज भार ग्रहण कर मातहत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उपभोक्ताओं की समस्याओं को खत्म करने व बिलों को जमा करने के लिए कस्बे के भदरस रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में अस्थाई विद्युत वितरण खंड कार्यालय बनाया गया था। जिसमें अधिशासी अभियंता जे एन कौशल ने मातहत कर्मचारियों के सहयोग से राजस्व वसूली एवं विद्युत सप्लाई के कीर्तिमान स्थापित किए थे। अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के स्थानांतरण के बाद जिला मुख्यालय में अटैच रहे अधिशासी अभियंता राजकुमार ने उनकी जगह पर चार्ज भार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर कार्यालय सहायक विजय कुमार, अकाउंटेंट विशाल दिक्षित, आशीष कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, नेहा कुमारी, अरुण कुमार, गुड्डू मलिक, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, जाकिर हुसैन आदि कर्मचारियों ने निवर्तमान अधिशासी अभियंता जेएन कौशल को फूल माला के साथ विदाई दी तथा नवागंतुक अभियंता राजकुमार का फूल माला से स्वागत किया।

Read More »

सी0एस0आई0 टाॅवर में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया वृक्षारोपण

प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने हेतु हर व्यक्ति को सक्रियता निभानी चाहिए: मुख्य सचिव
वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर में अधिकारियों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रक्तदान में लिया भाग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय नेकहा है कि प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने हेतु हर वर्ग के व्यक्ति को वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी सक्रियता से निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक उचित स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर और अधिक स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जायें।
मुख्य सचिव आज सी0एस0आई0 टाॅवर, गोमती नगर, लखनऊ में वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रममें वृक्षारोपण करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्षित लक्ष्य को हासिल करने हेतु सम्बंधित विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी।

Read More »

वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने की अपील की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वन महोत्सव टीकरी गांव पहुंचे वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने अपील की। वन महोत्सव प्रोग्राम के तहत आज वन विभाग के अधिकारी एसडीओ संजय अवस्थी, रेंजर अरविंद कुमार वह विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पर्यावरण मित्र आकांक्षा सिंह उर्फ( शिखा सिंह) ने  40 पौधे लगाये। अमरूद, सरीफा, कदम्म, चित चैन के एसडीओ ने गांव के लोगों को पेड़ो का महत्व  बताया तथा लोगो से पेड़ लगाने की अपील की,  मैथा ब्लाक के टिकरी गाँव मे रहने वाली शिखा का मन पेड़ पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने मे है। शिखा परास्नातक करने के बाद अपना पूरा समय पेड पौधो को देती है। शिखा ने अपने खुद के पैसो से करीब 150पेड लगाये थे।  शिखा ने बताया की पेड़ो की देखभाल करके उनके मन को शांति मिलती है और बताया की लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से विजयलक्ष्मी, आशुतोष, शोभा, अमन, महेन्द्र दिनेश वीरा, लाडो आदि मौजूद रहे।

Read More »

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण लगा कर प्रशासन को दी चुनौती

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला चाबुक के बाद भी दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण लगा प्रशासन को चुनौती दे दी है। आप को बता दे कि शिवली कोतवाली कस्बे में तहसील प्रशासन व नगर पंचायत शिवली प्रशासन ने जोर सोर से पुलिस बल के साथ जेसीबी चलवाकर अतिक्रमणकारियों को तहस नहस किया था और कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौशले बुलन्द है। वह किसी भी प्रकार से अतिक्रमण खाली नहीं करना चाहते। नगर पंचायत शिवली ने फरमान जारी किया था कि शिवली कस्बे में नाला पार ही रहे नाला पार कर अतिक्रमण लगाने की हिमाकत न करे। नगर पंचायत के फरमान को दरकिनार कर अतिक्रमणकारियों ने अपने पैर फिर फैलाना शुरू कर दिया। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किये जायेंगे। यदि अतिक्रमण कारी दोबारा ऐसी हिमाकत करते है तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

जल्द ही मुम्बई की बारिश में आग लगती नजर आएंगी कौशिकी राठौर

स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर मुंबई की पहली बारिश से काफी मनोरंजित महसूस कर रही है। काली घटाओं से छिपे सफ़ेद बादलों के पीछे कौशिकी अपनी एक दुनिया देखती हैं। उनकी चाहत सितारों को पाने की नहीं बल्कि बादलों को चीर और ऊपर उठ जाने की और खुद सितारा बन जाने की है। एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटोशूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मुंबई की बारिश पर आधारित एक म्यूजिक एल्बम के साथ मानसून में आग लगाते नजर आएंगी। हालांकि यह ऐल्बम दर्शकों के सामने कब आएगा ये अभी साफ़ नहीं है।

Read More »

मामूली कहासुनी पर युवक पर किया जानलेवा हमला

घूरपुर/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। आज सुबह टहलने निकले एक युवक का गांव के ही 3 युवकों द्वारा मामूली कहासुनी होने पर हाकी और लाठी-डंडों से मारकर मरणासन्न कर छोड़ तीनों फरार हो गए। मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के काटी ग्राम सभा का है कांटी के निवासी राज पांडे पुत्र दिनेश पांडे सुबह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल के मैदान में दौड़ लगा रहे थे। लेकिन वहां पर पहले से ही किसी बात को लेकर खुन्नस खाए बैठे गांव के ही 3 युवकों ने राज पांडे के ऊपर हाकी और लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया जिसके बाद राज पांडे घायल हो गये और बेहोश होकर गिर पड़े। तीनों युवक मृत जान कर फरार हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उनके घर वालों को दी जिसके बाद घर वालों ने आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राज पांडे के पिता दिनेश पांडे ने बेटे पर हमला करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ घूरपुर थाने में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Read More »

नौवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

नैनी/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मामा भांजे तलाव बाजार के समीप प्रिय प्रवास कॉलोनी की छात्रा ने कल शाम बुधवार अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी छात्रा की उम्र 15 वर्ष थी कल शाम उसकी मां खरीददारी करने बाजार गई थी वह घर में अकेली थी और किसी बात से नाराज होकर उसने कमरे में एक बल्ली से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर झूल गई। जब उसकी मां बाजार से वापस आयी और बेटी को फंदे से लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए और वह चीख चीख कर रोने लगी जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर कॉलोनी के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही नैनी पुलिस वहां पहुंची और शव को फंदे से उतार कर छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Read More »

आर्थिक समीक्षा में अगले पांच वर्षों के लिए विकास और रोजगार का ब्‍लू-प्रिंट : डॉ. बिबेक देबराय

डॉ. देबराय ने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण संघवाद, व्‍यय सुधार, एमएसएमई के लिए नीतियां, जीएसटी और प्रत्‍यक्ष कर सुधार के जरिये उजागर होता है
न्‍यायिक सुधार और डाटा की भूमिका स्‍वागत योग्‍य : ईएसी-पीएम अध्‍यक्ष
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्‍यक्ष डॉ. बिबेक देबराय ने आर्थिक समीक्षा में वित्‍तीय मजबूती, वित्‍तीय अनुशासन और निवेश पर जोर दिए जाने का स्‍वागत किया है। पिछले पांच वर्षों में भारत का वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद विकास की औसत दर 7.5 प्रति‍शत रही है। आर्थिक समीक्षा का आकलन है कि 4 प्रतिशत वार्षिक मुद्रास्फीति के साथ 2024-25 तक अर्थ वयवस्‍था 5 ट्रिलि‍यन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी, जिसमें वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद विकास 8 प्रतिशत होगी। इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया जा सकता है। लेकिन हमें वित्‍तीय मजबूती के मार्ग से हटना नहीं है, जो मध्‍यकालीन वित्‍तीय नी‍ति में व्‍यक्‍त किया गया है। इसे वित्‍तीय घाटा/ सकल घरेलू उत्‍पाद अनुपात और ऋण/सकल घरेलू उत्‍पाद अनुपात में भी प्रकट किया गया है। बढ़े हुए घाटे से निजी निवेश को नुकसान पहुंचता है, निजी पूंजी की लागत बढ़ती है तथा घरेलू क्षेत्र वित्‍तीय बचत में रुकावट आती है। आकलन के अनुसार 2018-19 में भारत की विकास दर 6.8 प्रतिशत रहेगी तथा च‍क्रीय सार्वजनिक खर्च को कम करने का अवसर मिलेगा। इसलिए डॉ. बिबेक देबराय ने समीक्षा में वित्‍तीय मजबूती और निवेश को बढ़ावा देने, खासतौर से निजी निवेश को बढ़ावा देने के प्रावधानों का स्‍वागत किया है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने कच्‍छी नववर्ष आषाढ़ी बीज की जनता को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कच्‍छी नववर्ष आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर जनता को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘कच्‍छी नववर्ष आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर बधाई। यह नववर्ष हर्ष और समृद्धि लाए। मैं सबकी आकांक्षाएं पूर्ण होने की कामना करता हूं।’

Read More »