हाथरसः संवाददाता। अब मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम में वायरल बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुखार से दो अन्य लोगों की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में बुखार से सात लोगों की मौत हुई है।जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या भारी देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में दो हजार से अधिक मरीज पहुंचे। जिनमें से 500 से अधिक मरीज वायरल फीवर के शामिल थे।।बदलते मौसम में वायरल बुखार अभी लोगों को भारी परेशान कर रहा है और क्या शहर क्या देहात में बुखार के मरीज हैं ।देहात के सरकारी अस्पतालों में भी यही स्थिति देखने को मिली। जहां इमरजेंसी वार्ड में भी बड़ी संख्या में वायरल फीवर के मरीज पहुंचे। शहर के मौहल्ला चामड़ गेट निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की बुखार से मौत हो गई। पिछले कई दिन से वह बुखार से पीड़ित था। इसके अलावा शहर की कांशीराम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की भी बुखार से मौत हो गई। वह भी पिछले कई दिन से बुखार से पीड़ित था। उसकी भी आज मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।। जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. सुमन सिरोही ने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है। वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा है कि मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहने और योग्य चिकित्सक से ही परामर्श व दवाई ले तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।