Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 600)

Jan Saamna Office

महिलाओं के स्वास्थ्य उल्लंघन पर लामबन्द होना आवश्यक-बिन्दु सिंह

पन्द्रह दिवसीय अभियान का आगाज
चन्दौली, दीपनारायण यादव। 28 मई को विकास खण्ड़ चकिया के हाल में ग्राम्या संस्थान द्वारा महिला स्वस्थ्य पर अन्तराष्ट्रीय कार्य दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि पिछले 30से अधिक वर्षों से प्रजनन व यौन स्वास्थ्य एवं अधिकार के आन्दोलन से जुड़ी महिलाओं के अधिकारों की पैरोकारी करने वालों और सहयोगी दलों ने विश्व स्तर पर विभिन्न तरीकों से इसे मनाया है। साल दर साल, महिलाओं, लड़कियों और सहयोगियों ने प्रजनन और यौन स्वास्थ्य अधिकारों के लिए कार्य जारी रखा है, और इन अधिकारों के मूल मायनों, जो मानव अधिकारों का एक अंग है,के लिए खड़े रहे हैं।
उन्होंने कहाकि आज ऐसे समय में जब महिलाओं के मानवाधिकारों और विशेष रूप से यौन और प्रजनन अधिकारों का दुनिया भर में व्यवस्थित रूप से उल्लंघन जारी है, तो हमारे समुदायों के सभी लोगों का भी लामबंद होना आवश्यक है, ताकि हमारे अधिकारों को वापस लिए जाने की स्थिति में संम्वाद किया जा सके।

Read More »

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभ हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, लोहार, टोकरी बुनकर, दर्जी, सुनार, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जाॅब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा।

Read More »

ब्यूटीशियन एवं मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेड प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिये चार माह की अवधि का 90 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा ब्यूटीशियन एवं मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेड में चलाया जायेगा।
उपरोक्त जानकारारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त करते हुये अन्तिम तिथि 20 जून 2019 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/ साक्षात्कार दिनांक 28 जून 2019 को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

Read More »

सूखा और बाढ़ से निपटने के लिए अभी से सम्बन्धित अधिकारी करें तैयारी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सूखा एवं बाढ़ राहत की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। डीएम ने सूखा से निपटने से सम्बन्धित समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये कि पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास विभागों द्वारा पेयजल के सभी स्त्रोतों व संसाधनो की मरम्मत एवं उपयोग के लिए तैयार कराया जाए। खराब नलकूपों की मरम्मत, कुओं को गहरा करने और पशुओ के पेयजल के लिए नलकूपों, नहरों के माध्यम से तालाबों एवं पोखरो को भरवाने की सुनिश्चित व्यवस्था करने के भी डीएम ने निर्देश दिए। बिजली विभाग के अफसरों को खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित अवधि में ठीक करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों को लू, संक्रामक रोगों एवं महामारियो से बचाने के लिए सघन चिकित्सा एवं दवाईयों की व्यवस्था करें। पशुधन विभाग को निर्देश दिये कि पशुओं के चारे के अभाव की स्थिति से निपटने तथा पशुओ के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था करें।

Read More »

कानपुर मण्डल कोषागार के अपर निदेशक ने कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर निदेशक कोषागार पेंशन कानपुर मण्डल एसपी सिंह द्वारा जनपद कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि वे पत्रावलियों का रखरखाव व स्वच्छता बेहतर पायी। कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका को प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को भी दिखाये तथा उनके हस्ताक्षर भी ले ताकि कर्मचारियों को उसके जीपीएफ आदि के बारे में भी जानकारी रहे। वहीं सिंगल लाक में रखे स्टाम्पों के मामलों में कहा कि 15 दिन के अन्दर बिक्री सम्बन्धी आपेक्षित स्पाम्प ही सिंगल लाक में रखे जबकि स्टाम्प बैडरों के नवीनीकरण में शिथिलता के चलते जनपद में अपेक्षित बैडरों में कमी आने की टीओ ने बात कही।
उन्होंने समस्त कोषागार स्टाफ से उनका पूरा परिचय तथा कार्याे के बारे में विस्तार से जाना। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने अपर निदेशक कोषागार को कोषागार के सम्बन्ध में कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। अपर निदेशक द्वारा कोषागार के डबल लाकर को खुलवाकर बहुमूल्य पत्रों की जांच पडताल भी की व डबल नाक व सिंगल लाक के स्टाम्प का मिलान भी कराया गया। अपर निदेशक ने कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Read More »

मध्यान्ह भोजन योजना के तहत टाॅस्क फोर्स का किया गया गठन

डीएम ने बच्चों के किचन को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन के दिये अधिनस्थों को निर्देष
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय टाॅस्क फोर्स के अन्तर्गत मध्यान्ह भोजन योजना के सफल एंव सुचारू रूप से क्रियान्वयन/अनुश्रवण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। डीएम ने बैठक में बच्चों के किचन को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन के सम्बन्ध में अधिनस्थों को निर्देश दिये है।
उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मध्यान्ह भोजन योजना से सम्बन्धित वर्तमान दिशानिर्देशों के क्रम में आंशिक संशोधन करने हेतु अनुमति प्रदान की गयी जिसमें वर्तमान दिशानिर्देशों में स्थानीय स्तर पर विद्यालयों में छात्रों के वास्तविक नामांकन के सापेक्ष्य मेन्यू, किचन कम स्टोर निर्माण, किचेन उपकरण एवं कुक कम हेल्पर के स्वास्थ्य परीक्षण से सम्बन्धित वर्तमान विद्यमान व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन/संशोधन हेतु निर्धारित मेन्यू में परिवर्तन किया गया जिसके तहत विद्यालयों में सोमवार को रोटी-सोयाबीन/दाल की बडी युक्त सब्जी एवं ताजे मौसमी फल दिये जाये। इसी प्रकार मंगलवार को चावल-दाल, बुधवार को तहरी एवं दूध व मट्ठा, गुरूवार को रोटी, दाल, चावल, शुक्रवार को सोयाबीन की बडी युक्त तहरी व शनिवार को चावल, सोयाबीन युक्त सब्जी को परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने जनपदस्तरीय टाॅस्क फोर्स के प्रत्येक सदस्यों को निर्देश दिये कि प्रतिमाह कम से कम 5 विद्यालयों एवं 5 आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।

Read More »

जिलाधिकारी ने संघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का जिला चिकित्सालय में फीताकाट किया शुभारंभ

डीएम ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को ओआरएस का पिलाया घोल, आशा घर-घर जाकर लोगों को ओआरएस के पैकेट करें वितरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत ओ0आर0एस0 जिंक काॅनर का उद्धघाटन की शुरुआत फीता काट कर की। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर पखवाड़े की शुरूआत की।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्त से हो रही नवजात बच्चों की मृत्युदर कम करने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मंगलवार से शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फीताकाटकर किया। इस अभियान में अगले 15 दिनों तक आशा घर-घर जाकर लोगों को ओआरएस के पैकेट वितरित करेंगी। साथ ही उन्हें दस्त से बचाव के उपाय भी बताएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके। कहा कि किसी भी अस्पताल में इलाज संबंधी कोई भी परेशानी होने पर लोग सीधे संपर्क कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि दस्त से होने वाली मौतों को कम करने के लिए विभाग द्वारा जिले में 15 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोग अपने गांव की आशा से संपर्क कर दस्त से बचाव व रोकथाम आदि की जानकारी ले सकते हैं।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जली, मायके वालों ने लगाया हत्या के प्रयास का मुकदमा

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबई में 26 मई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला व उसका 2 वर्षीय पुत्र जल गया। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। वहीं महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मखोली निवासी सत्यनारायण ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की.कि उसने अपनी पुत्री ममता की शादी दिनांक 5 मार्च 2016 को ग्राम दुबई मजरा गढ़ाथा निवासी कैलाश के पुत्र राजकुमार के साथ की थी। आरोप है शादी के बाद से लड़की के ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते थे। जिसको लेकर ममता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शुल्क दिनांक 26 मई है कि सुबह लगभग 5: 00 बजे ममता के ससुराली जों पति राजकुमार ससुर कैलाश सास राजेश्वरी देवरक ने मेरी गर्भवती पुत्री ममता व उसके 2 वर्षीय पुत्र प्रतीक को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों से फोन पर पता चलने पर जब हम लोग पुत्री की ससुराल गए जहां पुत्री की हालत गंभीर होने पर उसे सरकारी अस्पताल घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसको कानपुर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां रात्रि लगभग 8:00 बजे प्रतीक ने दम तोड़ दिया। वहीं ममता की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

मायके आई नव विवाहिता को उठा ले गए बोलेरो सवार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शौच गई नवविवाहिता को बीती शाम बुलेरो सवार उठा ले गए, सूचना पर खेतों में पहुंचे घर वालों को पुत्री का लोटा पड़ा मिला काफी तलाश के बाद भी कहीं पता न चलने पर पीड़ित परिवार ने घाटमपुर कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रार निवासी ग्रामीण ने बताया की बीती 16 मई को उसने अपनी पुत्री का विवाह ग्राम गुरुगांव थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात में किया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कल दिनांक 26 मई को चौथी में विदा होकर अपने मायके आई पुत्री शाम करीब 8:30 बजे शौच क्रिया के लिए खेतों में गई थी। काफी समय बीत जाने पर भी जब पुत्री नहीं लौटी तो पारिवारिक सदस्य उसे खोजने खेतों की ओर गए जहां लोगों ने बताया कि एक काली बोलेरो आई और नवविवाहिता को जबरन पकड़कर बुलेरो में डाल लिया और भाग गये। पीड़ित परिवार के लोगों को मौके पर नवविवाहिता का लोटा पड़ा मिला है। लेकिन नवविवाहिता का कहीं पता नहीं चला पीड़ित पिता ने पुत्री की बरामदगी करवाने एवं दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

स्टॉक्स की बिक्री (पुनः जारी) के लिए नीलामी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ने (i) मूल्‍य आधारित नीलामी (पुनर्निर्गम) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.00 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2021’ (ii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.27 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2026’ (iii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए फ्लोटिंग रेट बॉण्‍ड 2031’ (iv) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.62 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2039’ (v) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 4,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.63 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2059’ की बिक्री की घोषणा की हैं। 17,000 करोड़ रुपये की सीमा को देखते हुए भारत सरकार के पास उपर्युक्‍त किसी भी स्‍टॉक के सापेक्ष 1,000 करोड़ रुपये प्रत्‍येक का अतिरिक्‍त अभिदान अपने पास रखने का विकल्‍प होगा। एकाधिक मूल्य विधि का उपयोग कर ये नीलामियां आयोजित की जाएंगी। भारतीय रिजर्व बैंक के मुम्‍बई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा ये नीलामियां 31 मई, 2019 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएंगी।

Read More »