Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 628)

Jan Saamna Office

परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी

पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाऊमीन की ठेल लगाने वाले युवक को डांटना उसके परिजनों को भारी पड़ गया। युवक ने परिजनों की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ा कुंआ निवासी 24 वर्षीय शालू जाटव पुत्र प्रेमचन्द्र जाटव लाइनपार क्षेत्र में चाऊमीन की ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सहयोग करता था। मंगलवार की रात उसका परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों के डांटने पर वह गुस्से में ऊपर बने अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। जहां उसने दुपटटे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार सुबह तब हुई। जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। शालू फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतार लिया और पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

दिव्यांग मतदाता की सहायता के लिए बनाया गया ‘‘पीडब्लूडी सुविधा’’ एप

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी स्वीप/मतदाता जागरूकता श्रीमती अजू वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग/अशक्त मतदाताओं को होने वाली असुविधाओं के निराकरण के लिए ‘‘पीडब्लूडी सुविधा’’ नामक एक एन्ड्रोएड एप जारी किया है। जिसके द्वारा दिव्यांग/अशक्त मतदाता आसानी से सभी चुनावी सेवाओं का उपभोग कर पायेगें। इसके द्वारा दिव्यांग/अशक्त मतदाता अपना वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, वह अपने मतदाता पहचान पत्र में अंकित त्रुटियों को संशोधित कर सकते है, वह अपने लिए अपने आवास से मतदान स्थल तक जाने के लिए व्हील चेयर की मांग भी कर सकते है, यदि कोई दिव्यांग मतदाता, मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित/अंकित नही है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित/अंकित करा सकते है। यदि किसी दिव्यांग मतदाता द्वारा अपना आवास परिवर्तित कर लिया है तो वह नाम परिवर्तित स्थान की मतदाता सूची में आंकित करा सकते है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शिवली में करेंगे जन सभा

देवेन्द्र सिंह भोले को जिताने के लिए करेंगे मतदाताओं से गुजारिश
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ रही है चुनावी तारीख नजदीक आ रही है। वही प्रत्याशियों की धड़कन दुगनी रफ्तार से बढ़ रही है सभी दलों के नेता अपनी अपनी पैतरे बाजी अपना रहे है। वही सभी प्रत्याशी कानपुर में अपने चुनावी स्थिति को सुधार लाने के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित करने का जिम्मा ले रखा है।
आप को बता दे कि अकबरपुर लोकसभा की बात करे तो भाजपा में गुटबाजी चलने के कारण भाजपा की कमान वरिष्ठ नेताओं को सभालानी पड़ रही है। वही कल गुरूवार को कन्हैया लाल विद्यालय शिवली में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा चुनावी जन सभा को सम्बोधित कर अकबरपुर प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले को जिताने के हर प्रयास करेंगे वही मतदाताओं से भोले को अधिक वोट से जीतने की गुहार लगा सकते है। वही उपमुख्यमंत्री की शिवली आगमन की खबर मिलते ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। उनके हैलीपैड उतरने की बंदोबस्त कर साफ सफाई के इंतजाम पूरे कर लिए गए है। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ल ने अपनी निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे वही उन्होंने सभी नंगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कोई कमी न होने पाएं। साफ सफाई का खास नजर रखी जाए। वही इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक गुप्ता, युवा नेता चारु अवस्थी, शिवम द्विवेदी, रामजी अग्निहोत्री, राजकुमार, विजय अग्निहोत्री सैकड़ो लोग विद्यालय परिसर में मौजूद रहे।

Read More »

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कानपुर के रमईपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने की सभा

कानपुर, सुनील साहू। आजादी के बाद केंद्र में कांग्रेस के हाथ सत्ता रही। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही वो सत्ता से बाहर है। वर्तमान में बीजेपी भी केंद्र में जातिवादी, आरएसएस की नीतियों के चलते भी बाहर हो जाएगी। इस बार इनकी कोई नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चल पाएगी। इनकी चौकीदारी भी नहीं चल पाएगी। पीएम मोदी ने हर वर्ग के साथ दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों को जो प्रलोभन वाले वादे किए थे.. वो 1 फीसदी पूरे नहीं हुए। बल्कि ये बड़े-बड़े पूंजीवादी लोगों को और अमीर बनाने में जुटे रहे। यूपी की बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, यहां तक खुले जानवर खतों को बर्बाद कर रहे हैं। देश और यूपी में पिछड़ों, दलितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा अधूरा है। ज्यादातर सराकरी काम प्राइवेट कंपनियों से करवाए जा रहे हैं। उच्च समाज की हालत भी बेहद खराब है। नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी से लागू करने से गरीब परेशान हैं.. और लोग प्रभावित हुए हैं। सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.. जिससे आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे जवान अधिक शहीद हो रहे हैं।

Read More »

फायर ब्रिगेड टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को शोभन मंदिर एवं तहसील क्षेत्र के सभी चौराहों एवं छोटे बड़े कस्बों में जगह जगह पर कैंप लगाकर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक करने का काम किया गया। वहीं किसानों को भी अपनी फसलों को आग से बचाने के तरीके बताए गए तथा अग्नि सचेतक योजना की पुस्तक भी लोगों को वितरित की गयीं।
बताते चलें कि वर्ष 1944 में मुंबई में भारतीय सेना की विस्फोटक सामग्री से भरा पानी का एक जहाज अचानक आग लग जाने से खाक हो गया था उक्त जहाज की आग बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड टीम के करीब 66 कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की याद में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शोभन आश्रम में कैंप लगाकर भारी तादाद में आने वाले श्रद्धालु भक्तों दुकानदारों व्यापारियों एवं आम जनता को अग्नि सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के उपाय बताए गए। फायर ब्रिगेड टीम के आईएफएम जय सिंह जादौन ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि दुर्घटना के तीन निशान लापरवाही भूल और अज्ञान।

Read More »

समस्त पोलिंग स्टेशनों में समस्त व्यवस्था पूर्ण कराने के सम्बंध में डीएम ने की बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त पोलिंग स्टेशनों के परिसर में ईंट पत्थर आदि न रहे इस हेतु निरीक्षण कर यदि हो तो तत्काल हटाया जाये। समस्त विद्यालयों के प्राचार्य, सम्बन्धित प्रभारी का नाम मोबाइल नम्बर की सूची रहे ताकि कोई भी समस्या यदि व्यवस्था को लेकर हो तो तत्काल सम्पर्क कर करायी जा सकें। समस्त पोलिंग स्टेशनों में 18x 18 के टेन्ट प्रत्येक दशा में 27 अप्रैल रात्रि या 28 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक लग ही जाये, समस्त एआरओ के पास उन टेन्ट लगाने वालों के नाम,  मोबाइल नम्बर की सूची भी रहें। जितने मतदान बूथों को आदर्श बूथ बनाये जा रहे है, उन सभी मे मतदाओं के बैठने की व्यवस्था, सेल्फी प्वाइंट, ठण्डा पानी, शौचालय, कक्षों में पंखे, पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था समस्त पोलिंग स्टेशनों में रहे।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्टेट सभागार में जनपद के समस्त पोलिंग स्टेशनों में समस्त व्यवस्था पूर्ण कराने के सम्बंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों दिये।

Read More »

आईएन जहाज चीन के किंगदाओ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आईएन जहाज कोलकाता और शक्ति पीएलए (नौसेना) के 70वें वर्षगांठ समारोहों के एक हिस्से के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेने के लिए 21 अप्रैल 2019 को चीन के किंगदाओ में पहुँचने का कार्यक्रम है। अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) नौसेना जहाजों, विमानों एवं पनडुब्बियों का एक परेड है और इसका आयोजन राष्ट्रों द्वारा सदभावना को बढ़ावा देने, सहयोग को मजबूत बनाने और उनकी संगठनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। आईएफआर विश्व की नौसेनाओं के लिए उनकी क्षमता और स्वदेशी जहाज डिजाइन तथा जहाज निर्माण क्षमताओं को एक वैश्विक/अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में प्रदर्शित करने के एक आदर्श मंच का भी काम करती है। भारत द्वारा फरवरी 2016 में विशाखापट्टनम आयोजित दूसरे आईएफआर में लगभग 100 जंगी जहाजों के साथ 50 नौसेनाओं की शानदार भागीदारी देखी गई थी।
किंगदाओ में आईएफआर में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेशी रूप से निर्मित स्टेलथ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोलकाता और फ्लीट स्पोर्ट जहाज आईएनएस शक्ति द्वारा किया जायेगा।

Read More »

महिलाओं की वित्तीय साक्षरता देश के भाग्य में बदलाव ला सकती है

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने जोर देकर कहा कि जब तक कि महिलाओं को हर क्षेत्र में समान हितधारकों के रूप में शामिल नहीं किया जाता राष्ट्र की प्रगति में तेजी नहीं आ सकती। उन्होंने राज्य एवं केंद्र की सरकारों, गैर-सरकारी संगठनों और मुख्य रूप सिविल सोसायटी से वित्तीय प्रबंधन पर महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया।
आज हैदराबाद में वोडाफोन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन आयोजित वित्तीय साक्षरता के जरिये महिलाओं के सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने वित्तीय साक्षरता के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने पर अधिक जोर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को प्रगति में समान साझेदार बनाने का कार्य अनिवार्य रूप से उन्हें स्वतंत्र बनाने तथा आर्थिक मसलों से निपटने में उन्हें सशक्त बनाने के द्वारा आरंभ किया जाना चाहिए।“

Read More »

अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश में जुटा कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम

मध्यप्रदेश में कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने का सुनहरा अवसर
– तमाम शहरों से मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया
– राज्य के अन्य शहरों में फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश
– करें संस्था के ब्रांड और काम करने के तरीकों का इस्तेमाल
भोपाल, जन सामना ब्यूरो। भोपालः मध्यप्रदेश के इंदौर सहित अन्य शहरों के तमाम घरों को कबाड़ मुक्त बनाने के बाद कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम अब राज्य के लगभग सभी शहरों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। महज दो महीनों के सीमित समय में ही प्रदेशवासियों से अविश्वसनीय प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद कबाड़ ऑनलाइन अब राज्यभर में अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश कर रहा है। संस्था राज्य के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों में इच्छुक उम्मीदवारों के समक्ष फ्रेंचाइजी विकल्प पेश कर रही है।
पार्टनर बनने के लिए संस्था के साथ एक अनुबंध करना होगा, जिसके बाद पार्टनर्स कबाड़ ऑनलाइन ब्रांड के नाम का प्रयोग करके अपने सम्बंधित शहर में इसकी शाखा की शुरुआत कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि कबाड़ ऑनलाइन का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए आपको बेहद न्यूनतम शुल्क अदा करना होगा। एक बार संस्था का पार्टनर बनने के बाद पार्टनर्स संस्था के ब्रांड, व्यापार करने के तरीके, उसके द्वारा किये गए निर्धारित मूल्य एवं तकनीकी आदि का इस्तेमाल कर सकते है। 

Read More »

दिनेश चन्द्र खरे कायस्थ सिन्डीकेट के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रबुद्ध कायस्थ बन्धुओं ने दी बधाईयां
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। इन्दिरा नगर निवासी दिनेश चन्द्र खरे को ‘‘कायस्थ सिन्डीकेट’’ का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कायस्थ सिन्डीकेट के राष्ट्रीय महासचिव अमृत सिन्हा ने  दिनेश चन्द्र खरे को नियुक्त करते हुए कहा है कि भविष्य में भी आप कायस्थ समाज के लिए और अधिक ईमानदारी और पूर्ण लगन से कार्य करेंगे।
दिनेश चन्द्र खरे पिछले कई वर्षों से कायस्थ समाज के उत्थान हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर अपने सामाजिक सेवा समाज को प्रदान कर रहे थे। श्री खरे कायस्थ समाज कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।
श्री खरे के नेतृत्व में अभी कुछ समय पूर्व कायस्थ परिचय सम्मेलन का लखनऊ शहर में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कायस्थ सिन्डीकेट का प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश चन्द्र खरे को नियुक्त किये जाने पर कायस्थ समाज में हर्ष की लहर है।

Read More »