Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 92)

Jan Saamna Office

बाल विकास विभाग का कुपोषण मिटाओ अभियान

आंगनबाड़ी कार्य कर्ती यों ने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया दूध और घी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रदेश सरकार कुपोषण के खात्मे को लेकर बच्चों गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्य कर्ती यो द्वारा नगर पंचायत रसूलाबाद के विभिन्न वार्डो में दूध व घी के पैकेट वितरित किये गए। दूध घी के पैकेट पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए।
रसूलाबाद बालविकाश विभाग की मुख्य सेविका राजरानी ने बताया कि कुपोषण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार बहुत ही संवेदन शील है जिसमे बालविकाश विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी के तहत सभी जगह सूखा राशन दूध घी का वितरण रसूलाबाद के केशव नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ग्रामीण अंचलों में स्वयम सहायता समूहों के द्वारा व्यापक पैमाने पर धात्री व गर्भवती महिलाओं को वितरण किया जा रहा है।

Read More »

‘’तितली वाले पर’’

आ जाओ एक बार मकां को ख़ुशबू वाले घर कर दो
रंग बिरंगे चटख गुलाबी तितली वाले पर कर दो.
उमड़ रहा है रंग बसंती, निखरी सपनों की गलियाँ.
डाली डाली लदी सलोनी, आम्र सुवासित मंजरियाँ.
गालों पर पुलकित रंगों ने फिर से प्यास बढाई है.
भीनी भीनी गन्ध हवा ने कलियों तक फैलाई है.
आशा उत्सव कोई मनाए आकर तुम सच गर कर दो.
रंग बिरंगे चटख गुलाबी तितली वाले पर कर दो.
हर हर बह फागुन बयार फूलों की देह झिंझोड़ गयी.

Read More »

नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी 2021 का ऐलान – प्रदूषण कम होगा

आम जनता से सुझाव के लिए 30 दिनों तक सार्वजनिक रखा जाएगा
प्रदूषण रोकने हर स्तर पर सख्त कदम व आधुनिक तकनीकी का प्रयोग जरूरी – एड किशन भावनानी
भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री द्वारा गुरुवार दिनांक 18 मार्च 2021 को लोकसभा में नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी 2021 का ऐलान किया गया और कहा कि इस नई पॉलिसी से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, वायु प्रदूषण में कमी आएगी और पेट्रोल डीजल की खपत कम होगी और तेल आयात में कमी आएगी और नई स्क्रैप पॉलिसी 2021, कई विकसित देशों के विश्वसनीय मानकों के आधार पर तैयार की गई है इसमें और भी आम जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए 30 दिनों तक सार्वजनिक रखा जाएगा, ताकि जनता अपने बहुमूल्य सुझाव दे सके। इस पॉलिसी के समर्थन में बताया गया कि इसको लागू होने से पुराने वाहन धीरे धीरे हट जाएंगे क्योंकि पुराने वाहन, नएवाहनों की अपेक्षा, 10 से 12 गुना अधिक प्रदूषण करते हैं।

Read More »

डाकघर के माध्यम से अब घर बैठे किसी भी बैंक खाते में भेजें नकद राशि – पोस्टमास्टर जनरल

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ‘डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर’ (कैश टू अकाउंट) सुविधा का किया आरम्भ
डाक विभाग ने आरम्भ किया सिर्फ मोबाइल नम्बर से पैसे भेजने की सुविधा, बैंक खाते में तुरंत जमा हो जाएगी राशि
वाराणसी। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच डाक विभाग ने नागरिकों के लिए एक और अनूठी शुरुआत की है। घर बैठे कैश जमा करने की सुविधा के बारे में शायद ही कभी आपने सोचा होगा। लेकिन अब ये सच होने वाला है। अब किसी भी बैंक खाते में कैश जमा करने की सुविधा डाक विभाग ने देनी शुरू कर दी है। डाकिया के अतिरिक्त डाकघरों के काउंटर पर पहुँच कर भी कैश जमा कराया जा सकता है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाकिया आपके घर पहुँचकर मोबाइल के माध्यम से कुछ प्रकिया पूर्ण करायेगा और कैश डाकिया के हाथ में पहुंचते ही आपके द्वारा बताये गए खाते में क्रेडिट हो जायेगा। इसके लिए नकद भेजने वाले के पास बैंक एकाउंट होना जरूरी नहीं है, सिर्फ मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है।

Read More »

दोस्तो ने की साथी युवक की हत्या पैसा बना कारण

पान मसाले का कारोबार करने में कम पड़ रहे थे पैसे
दोस्त को अगवा कर फिरौती की रकम से करना था कारोबार, हत्या कर सबूत को मिटाया
बहन की होनी थी शादी, घर में कैश होने का लगाया था अनुमान
आरोपी की मॉ व चाचा ने शक होने पर पुलिस को दी थी जानकारी
कानपुर दक्षिण। बर्रा मनोहर नगर निवासी रिटायर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी राम अवतार का छोटा बेटा विनय कुमार उर्फ छोटू(26) चैबेपुर स्थित लोहिया फैक्टरी में नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक विनय शुक्रवार की शाम करीब सात बजे ड्यूटी से घर लौटा था। कुछ देर घर पर रूकने के बाद एक फोन काल आया जिसके बाद विनय अपनी पल्सर बाईक लेकर निकल गया था। देर रात तक विनय के वापसी न आने पर परिजनों ने अपनी नजदीकी चौकी पुलिस से समपर्क किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जॉच शुरू की।
आवारा खडी पल्सर ने पहुचाया मृतक के घर

Read More »

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में भव्य कार्यक्रम किये जाये: डीएम

जनपद स्तर पर 19 मार्च को ईको पार्क में सरकार की 04 वर्षों की उपलब्धि की विकास पुस्तिका का किया जायेगा विमोचन
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहें। साथ ही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए।

Read More »

जिला योजना समिति की 19 मार्च को होगी बैठक

कानपुर देहात। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/ जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिनांक 19 मार्च 2021 को सायं 5 बजे जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रस्तावित जिला योजना को अनुमोदित किये जाने हेतु विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में सांसद, विधायक, डीएम, एसपी, सीडीओ आदि अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगे।

Read More »

आसरा आवास योजना हेतु जांच 22 मार्च को

कानपुर देहात। नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात के वार्ड नम्बर 13 अशोक नगर, अकबरपुर, वार्ड नम्बर 14 नेहरू नगर अकबरपुर, वार्ड नम्बर 15 अयोध्या नगर, अकबरपुर, वार्ड नम्बर 18 कालीगंज, अकबरपुर, कानपुर देहात के समस्त नागरिकों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आसरा आवास योजनान्तर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार सत्यापन कार्य होना है ताकि लाटरी पद्धति द्वारा पात्र का चयन कर उसे आवास दिया जा सकें।

Read More »

संयुक्त परिवार ख़ुशहाली का एक बाग – सौभाग्य और समुन्नती का द्वार

समुचित विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक सुरक्षा का वातावरण आवश्यक है जो संयुक्त परिवार से मिलता है – एड किशन भावनानी
भारत में दशकों पूर्व के जीवन में अगर आ जाए तो हमारे अतीत ने हमें समाह अर्थात संयुक्त में रहना सिखाया है, क्योंकि हम कबीलों के नबों में और संयुक्त परिवार में जिए हैं। पूर्व से ही हर समाज, जाति, धर्म में सहपरिवार ही अक्सर दिखाई देते थे जिन्हें कुनबे का नाम दिया जाता था परंतु समय का चक्र चलता गया और हर कुनबा यूंही बिखरता चला गया कि पता ही नहीं चला। आधुनिकता का एक ऐसा दौर आया कि सब बह कर चला गया, परंतु आज भी अगर हम गहराई से देखेंगे तो, अपने आसपास ही ऐसा कुनबा या सहपरिवार जरूर हमें मिलेगा जो उसी पूर्वकाल की तर्ज पर संयुक्त परिवार या कुनबा की तरह एक होगा

Read More »

राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनी महिलाओं की शिकायतें शीघ्र हल करने के दिये निर्देश

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने गांव में महिलाओं के अशिक्षित होने पर चिंता व्यक्त कर स्वयम सहायता समूह की महिलाओं से की पढ़ाने की अपील 
रसूलाबाद/कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने गांव में महिलाओं के गिरते शिक्षा स्तर पर चिंता व्यक्त कर आंगनवाड़ी व स्वयम सहायता समूह की महिलाओं से अपील की कि वह महिलाओं को पढ़ाने में भी सहयोग करे।
बृहस्पतिवार रसूलाबाद के तहसील सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने आंगनवाड़ी व स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को सम्भोधित करते हुए कहा कि हमारा भी समाज के प्रति एक कर्तव्य है हम स्वयम सहायता समूह व आंगनबाड़ी में कार्य कर रही हूं यही तक सीमित न रहकर दायरा बढ़ाकर गांव में महिलाओं को शिक्षित भी करना है। उन्होंने कहा कि आज भी गांव में शिक्षा की कमी देखी जा रही है। उन्होंने जनधन खाते के बावत महिलाओं से जानकारी कर खाता अवश्य खुलवाने की अपील के साथ कहा कि अब सरकार की जितनी भी योजनाओं का पैसा आएगा वह सीधे आपके बैंक खातों में ही जायेगा।

Read More »