Monday, February 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1635)

मुख्य समाचार

संदिग्ध अवस्था में फांसी लगने से महिला की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।  उत्तर क्षेत्र के तिलग नगर निवासी शिखा गुप्ता (32) पुत्र दीपक गुप्ता की गुरूवार की सुवह संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते हीप परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

Read More »

चार सड़के शहर पश्चिमी में स्वीकृत, जल्द कायाकल्प होंगे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्र में प्रमुख संपर्क मार्गों में आम जनमानस को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ नाथ सिंह से मरम्मत व सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया था।  मंत्री जी के अथक प्रयास से त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत चार सड़कों का कुल लागत लगभग तीन करोड़ चौहत्तर लाख बहत्तर हजार में से प्रथम किस्त लगभग 1 करोड़ 87 लाख 36 हजार रुपये जारी हुए, उक्त धनराशि से ग्राम मिर्जापुर अकबरपुर चौराहा से बिलासपुर संपर्क मार्ग लगभग 1.890 किमी, अकबरपुर बाजार से काठगांव तक लेपन लगभग 1.500 किमी, बेनीगंज मोड़ से बाबा मार्केट से भगवत चौराहा बेनीगंज एवं ताऊ डेरी होते हुए भरत राय चौराहा से 60 फ़ीट रोड लगभग 2.700 किमी तक लेपन कार्य, डाही चौराहा से असरावलकला मार्ग का निर्माण लगभग 3.300 किमी तक होंगे।

Read More »

किसान आंदोलन का यथार्थ या खालिस्तानी सुगबुगाहट?

किसान आन्दोलन को सौ से ज्यादा दिन हो चुके है, और आन्दोलन के नेताओं तथा केंद्र सरकार के मध्य नौ दस दौर की बातचीत हो चुकी है, केंद्र सरकार ने अभी भी वार्ता के द्वार खुले रखें है| किसान न जाने किसका इन्तजार कर रहे है| वो या तो सिर्फ आन्दोलन रत रहकर देस अन्दुरुनी हालात को अस्थिर करना चाह रहें है, अन्यथा सही में जो कृषक मेहनत से अन्न उपजता है, वह किसी भी तीन पांच में नहीं पड़ना चाहता, ये किसान अति सम्पन्न है, सारी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ धरने में विराजमान है, पर छब्बीस जनवरी के तथाकथित किसानो द्वारा लाल किले पर हिंसा और नकाराम्तक उन्माद प्रदर्शन से देश का सर निचा कर दिया उस घटना से यह स्पष्ट हो गया और मीडिया और टीवी चैनलों ने भी खुले रूप में बता दिया कि इसमें खालिस्तानी समर्थको का खुला हाथ है, और पाकिस्तान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लेंड, और तमाम एसे देश जहाँ खालिस्तानी समर्थक निवासरत है|

Read More »

केस्को के भ्रष्ट अधिशासी अभियंता के खिलाफ एमडी को ज्ञापन

कानपुर नगर। कानपुर केस्को हंस पुरम के भ्रष्ट अधिशासी अभियंता एके सिंह के खिलाफ जनता दल सेकुलर की महिला नगर अध्यक्ष बबीता वर्मा पीड़ित मोहम्मद वसीम अपने आधा दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केस्को हंस पुरम कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी कि और केस्को एमडी को संबोधित ज्ञापन कार्यालय के गेट पर चस्पा किया तथा ज्ञापन की कॉपी भ्रष्ट अभियंता के कार्यालय में बाबू को रिसीव कराया। आरोप लगाते हुए पीड़ित मोहम्मद वसीम ने बताया कि बहू फरहत जहां के नाम से नया मीटर कनेक्शन का आवेदन किया परंतु ₹10000 रिश्वत न देने के कारण आवेदन को निरस्त कर दिया गया।

Read More »

अवैध खनन करते पकडे गये 21 वाहन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 21 ऐसे वाहन जिनके द्वारा बिना आनलाइन पंजीकरण या खनन अनुज्ञा-पत्र के साधारण मिट्टी का अवैध खनन/परिवहन करते हुए पकड़े गये, के विरूद्ध शासन के पक्ष में शास्ति/खनिज मूल्य रूपये 7,93,620/-(सात लाख तेरानवे हजार छः सौ बीस) आरोपित किया गया है।

Read More »

फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इटावा। जिले में एसएसपी के आदेश के बाद लगातार पुलिस फर्जी तरीके से धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दिखाई दे रही है वहीं पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी वेबसाइट के जरिए रुपए को विदेशी करेंसी में परिवर्तित करने का झांसा देते थे और जनता से लूटपाट करते थे। वही हाल ही में पुलिस ने बीते 8 मार्च को भी इन्हीं गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए जाने बाले उपकरण भी बरामद किए गए थे। वही आज गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों के पास से ₹50000 नगद, 2 लैपटॉप, 2 सीपीयू, 1 डेक्सटॉप, 1 टैबलेट, 10 मोबाइल फोन, 17 बैंकों के कार्ड बरामद किए गए हैं, सभी लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Read More »

युवक का शव पड़ा मिला, हत्या की आशका

फिरोजाबाद, जन सामना। सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव पड़ा मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। परिजनों ने हत्या की आशका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर ही है। सिरसागंज के गांव भावली में बुधवार को एक युवक का शव पड़ा देख लोग सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले सर्वेश (45) पुत्र रामचरन के रूप में की गई। फोरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। परिजनों ने सर्वेश की हत्या की आशका जाहिर की है।

Read More »

असलाह बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, असलाह व उपकरण बरामद

फिरोजाबाद, जन सामना।  मटसेना पुलिस ने असलाह बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने असलाह बनाने वाले दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह व असलाह बनाने का सामान बरामद किया है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना मटसेना प्रभारी विनय कुमार मिश्र मंगलवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी पुलिस ने सूचना पर ग्राम सिकहरा के निकट यमुना यमुना नदी किनारे जंगलों में छापेमार कार्यवाही की। अचानक हुई कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके से तमंचा निर्माण करने वाले अभियुक्त राहुल ओझा व रामकुमार पुत्रगण षिषुपाल निवासी संतोष नगर उत्तर को गिरफ्तार कर लिया। जवकि इनका एक साथी अमरेश पुत्र श्याम सिंह निवासी सिकहरा मटसेना भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे बने हुये आठ तमंचे, अधबने पांच तमंचे, तीन कारतूस, दो नाल एवं भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण बरामद किये है।

Read More »

लोट्स परिवार ने लगाया कावड़ियां सेवा शिविर

हाथरस, जन सामना। भगवान शिव के पवित्र पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हजारों लाखों भक्त गंगा घाट सोरों से पवित्र गंगाजल को लेकर कांवड़ यात्रा के माध्यम से अपने अपने गंतव्य के लिए जहां जा रहे हैं और सड़कों पर बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं भोले के भक्तों कांवड़ियों के लिए जगह जगह पर शिव भक्तों द्वारा उनके रुकने बैठने के लिए शिविर लगाए गए हैं और इन शिविरों में उनकी सेवा की जा रही है।वहीं इसी क्रम में मेंडू रोड पर उत्कृष्ट लोट्स ग्रीन परिवार द्वारा भी तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है और कांवड़ियों की सेवा की जा रही है और इस शिविर में गंगा घाट सोरों से कावड़ लेकर आ रहे कांवरियों के लिए रुकने, भोजन विश्राम करने, जल, चाय, दूध आदि की व्यवस्थाएं कर उनकी सेवा की जा रही है।

Read More »

नगला दया में संघर्ष,महिला सहित 3 घायल

हाथरस, जन सामना।  हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला दया में बीती रात कमेटी के पैसों को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ व लाठी-डंडे चले। झगड़े से गांव में अफरा-तफरी मच गई।  हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला दया निवासी प्रवेश राणा पुत्र सुरेंद्र सिंह से गांव के रामकिशन पुत्र जसवंत प्रसाद से कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर मामूली कहासुनी हुई, देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों तरफ के दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना हाथरस गेट पुलिस को दी गई।

Read More »