पार्टी में परफेक्ट दिखने की चाहत भला किसकी नहीं होगी। लेकिन पार्टी पर सजने-संवरने और खूबसूरत दिखने की होड़ में अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी सारी तैयारी फीकी पड़ जाती है। अगर इस अवसर पर आप भी परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो मेकअप के दौरान जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेक अप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता द्वारा बताई गईं इन बातों का जरूर रखें ध्यान।
न लगें आउटडेटेड: मेकअप करते समय सबसे बड़ी गलती जो हम लोग अक्सर कर जाते हैं वह ये कि हम लोग पार्टी में मौसम और कलर के हिसाब से अपनी ड्रेस सेलेक्ट नहीं करते। इसके अलावा, बहुत डार्क और हेवी मेकअप कर लेते हैं। सबसे अहम व महत्वपूर्ण बात यह है कि मेकअप करते समय उसके लेटेस्ट ट्रेंड को जरूर जानें। कई बार हम पुराने तरीके से मेकअप करके महफिल में आउट आफ प्लेस नजर आते हैं इसलिए मेकअप हमेशा ट्रेंड के हिसाब से ही करें।
आंखों के लिए न्यूड मेकअप: लेटेस्ट ट्रेंड की यदि बात की जाएं तो इस समय आंखों पर न्यूड मेकअप का चलन है। आंखों को बिल्कुल लाइट रखने के लिए ब्राॅन्ज, सिल्वरिश गोल्ड, काॅपर या लाइट ब्राउन कलर के आइशैडो लगाएं। आंखों के कोनों पर डार्क ब्राउन कलर का आइशैडो लगाएं।
नाइट पार्टी के मेकअप में एक लाइन स्पार्कल की आइब्रोज के नीचे लगाकर हाइलाइट कर सकती हैं। आइलाइनर ब्लैक या ब्राउन कलर का सेलेक्ट कर सकती हैं और पलकों को घनी व खूबसूरत बनाने के लिए आइलैशज को आइलैश कर्लर से कर्ल करके लांग-लैश या मैजिक मस्कारा लगाएं। कंप्लीट लुक के लिए काजल जरूर लगाएं।
महिला जगत
इस सीजन कैसे होंगे ब्राइड के नए लुक
ग्लिटर्स ब्राइड मेकअप: आने वाले सीजन में मेकओवर से लेकर ड्रेस सेन्स तक में कलर्स का बोलबाला रहेगा। पर्पल, आॅरेंज, रस्ट, पैरट ग्रीन, ब्लू जैसे कलर्स मेकअप किट का पार्ट बनेंगे। मेकअप के सारे प्राॅडक्ट्स नेचर से इंस्पायर्ड होंगे।
आने वाले समय में ब्राइट कलर्स छाए रहेंगे। फ्लोरल कलर्स, जैसे पिंक, रोज और ट्यूलिक इन होंगे। आंखों के लाइनर से लेकर आई शैडो तक में एमरल्ड ग्रीन खूब देखने को मिलेगा।
अमूमन लेडीज रेड और ऑरेंज लिपस्टिक का यूज करने से डरती हैं, लेकिन आने वाले समय में ये कलर्स लिप्स की खूबसूरती बढ़ाएंगे।
रैली निकाल नारी सुरक्षा का दिया सन्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नारी शिक्षा एवं सुरक्षा, 1090 महिला हेल्प लाइन सहित कई सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता रैली का आयोजन झींझक कस्बे में किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने हाथों में तख्ती के माध्यम से जागरूकता स्लोगन लिखकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए जागरूक किया। रैली का आयोजन झींझक स्थित एक विद्यालय से मंगलपुर थाना प्रभारी जे0 पी0 यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का प्रतिनिधित्व प्रधानाचार्या अर्चना व प्रबन्धक शिवकान्त तिवारी ने करते हुए कस्बे के लोगों को जागरूकता का सन्देश दिया।
Read More »सौंदर्य समस्याः समाधान शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ
सवालः मेरा रंग सांवला है मेरी उम्र 24 साल है मुझे कम्पलीट मेकओवर टिप्स दें, पार्टी मेकअप के लिये-शोभना, अग्रवाल कानपुर
जवाबः सही रंग – ब्राइट कलर्स चुनें ताकि आपका स्किन ग्लो करे। इलेक्ट्रिक कलर्स आपके लिए बेस्ट हैं। जब डार्क कलर्स की ड्रेस पहनेंगी तो एक्सेसरीज न्यूट्रल कलर की रखें।
स्टाइल टिप्स – पेल कलर्स जैसे बेबी पिंक या स्काई ब्ल्यू कलर की ड्रेसेज पहनने से बचें। अर्दी शेड्स या न्यूट्रल कलर्स आप पर सूट करेंगे। लेकिन उस पर ब्राइट इलेक्ट्रिक शेड्स की एक्सेसरीज कैरी करें। आपके स्किन टोन पर ब्राइट पिंक, इलेक्ट्रिक ब्ल्यू और ब्राइट राॅयल, पर्पल बेहद अच्छे लगेंगे।
मेकअप-अगर तुरंत तैयार होना है तो डार्क रेड लिपस्टिक आपकी बेस्ट फ्रेंड है। दिन में मैट शेड्स का इस्तेमाल करें और नाइट आउट के लिए शिमर इफेक्ट दें। सिल्वर का प्रयोग करने से बचें, पर गोल्ड शेड्स आपके रूप को निखारने में मदद करेंगे।