Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकार सवाल पूछने की कीमत चुका रहे राहुल गांधीः प्रधान

सरकार सवाल पूछने की कीमत चुका रहे राहुल गांधीः प्रधान

मथुरा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा है कि राहुल गांधी सरकार से सवाल पूछने की कीमत चुका रहे हैं। जनवरी में हिंडनवर्ग की एक रिपोर्ट रिलीज हुई थी, जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी के शेयर तेजी से गिरे, उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में 20,000 करोड रुपये कहां से आए, इन सवालों के जवाब न तो सदन में दिए जा रहे हैं और न ही प्रेस के माध्यम से दिए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने यही प्रश्न सदन में उठाया, इसलिए आनन फानन में उन्हें एक पुराने मानहानि के केस में सूरत की कोर्ट से दो साल की सजा कराकर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त करा दी गई और साथ ही साथ सरकारी भवन खाली कराने का नोटिस भी दे दिया गया कांग्रेस इसे सहन नहीं करेगी। श्री प्रधान शुक्रवार को कांग्रेस जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वर्ता कर रहे थे। इस दौरान महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्षा प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से लोकतंत्र की दुर्दशा की जा रही है, और राहुल गांधी जैसे निर्भीक और जनता की आवाज को उठाने वाले व्यक्ति की आवाज को दबाया जा रहा है। इसके खिलाफ महिला कांग्रेस लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाकर देश के कोने कोने में जाकर भाजपा के कृत्यों को उजागर करेगी। योगेश तालान ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हमें चाहे जेल ही क्यों न जाना पड़े हम संघर्ष करते रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाड़ा पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा यह कहा जा रहा है कि अडानी पर हमला देश पर हमला है। लोकतंत्र का गला घोटना और विपक्ष को डराना धमकाना यह सब देश के लिए अत्यंत नुकसान देय है। प्रेस वार्ता के पश्चात जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।